*रिलायंस फाउंडेशन ने 19 छात्रों को दिया रोजगार. कुलपति ने की चयनित छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय में रिलायंस फाउंडेशन ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। 19 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट की प्रक्रिया कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई।

कुलपति ने कंपनी द्वारा चयनित छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रिलायंस फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रभारी राहुल गुप्ता, एचआर रचित माथुर एवं सपना मिश्रा ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया तथा उनसे प्रभावित होकर 19 छात्रों का चयन किया है। कैंपस प्लेसमेंट में एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के स्नातक के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डॉ. डी नियोगी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 10 जून तक पदभार ग्रहण करना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करने की अपील की। प्लेसमेंट के उपनिदेशक डा. सत्यव्रत सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में कई संस्थानों की कंपनियां छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय पहुंचेंगी।

*टाइनी टाट्स स्कूल में अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- टाइनी टाट्स स्कूल में 20/04/24 को अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विनीता बेरी एवं अभिभावकों के स्वागत के साथ हुआ। कोआर्डिनेटर पूनम लखमानी औररोज़ी पीटर्स द्वारा एन ई पी, पेडागाॅजी, तथा स्कूल में की जाने वाली कुछ ऐक्टिविटी पर प्रकाश डाला गया।

नेचर नर्चर के सदस्यों द्वारा छात्रों केविकास संबंधित नेचर नर्चर की कुछ रोचक गतिविधियों से अभिभावकों कोअवगत करवाया गया । प्रधानाचार्या मुक्ति श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

*ब्राइट कैरियर एकेडमी इंटर कॉलेज, कुन्दुर्खा खुर्द सोहावल का परीक्षा परिणाम बहुत सराहनीय रहा*

अयोध्या- विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राएं

हाई स्कूल

स्नेहा शुक्ला पुत्री प्रेम सागर शुक्ला 95.17%

वैष्णवी सिंह पुत्री सुनीत कुमार सिंह 94.17%

शौर्य प्रताप सिंह पुत्र राजीव सिंह 93.17%

आकृति पुत्री रवीश कुमार 93.17 प्रतिशत

सुधांशु मिश्रा पुत्र सुधीर मिश्रा 93%

तान्या सिंह पुत्री कालिका सिंह 92%

प्रतिमा पुत्री महेश कुमार 91.50 %

यशलोक पुत्र मंसाराम 91.33%

आरज़ू सिंह पुत्री अरुणेंद्र सिंह 91.33 %

गीत सिंह पुत्री गोपेंद्र सिंह 91.33%

निशा शुक्ला पुत्री अजय कुमार शुक्ला 91.17%

मानसी शुक्ला पुत्री अजय शुक्ला 91%

रितिका सिंह पुत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह 91%

मनीष पांडे पुत्री अभिमन्यु पांडे 90.83%

मोनिका मौर्या पुत्री नंद किशोर मोर्य 90.8 3%

अभिषेक त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी 90.67%

संजू यादव पुत्री रामकरण यादव 90.67%

प्रियम कसौधन पुत्र राम प्रकाश 90.33%

उत्कर्ष तिवारी पुत्र राम अक्षयवर तिवारी 90.17%

इंटरमीडिएट

शिवानी विश्वकर्मा पुत्री अनिल कुमार विश्वकर्मा 93%

मौसमी वर्मा पुत्री विजय वर्मा 91.6%

वर्तिका तिवारी पुत्री सत्य प्रकाश तिवारी 91%

अभय सिंह पुत्र संतोष सिंह 90.8%

मानसी चौरसिया पुत्री राम केवल चौरसिया 89.8%

श्रद्धा मौर्य पुत्री गया प्रसाद मौर्य 89.6%

आलोक सिंह पुत्र विनोद सिंह 89.4 %

फैज ए आम इंटर कालेज का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

सोहावल अयोध्या

फ़ैज़ ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज शेखपुर जाफर सोहावल के बच्चो की

टॉपर लिस्ट की जानकारी देते हुए प्रबंध तंत्र ने बताया कि अनुभव दुबे क्लास 10 -95.16%

सुमित वर्मा क्लास 10 -94.66%

आयुष तिवारी क्लास 10 -92.16

शगुन जयसवाल क्लास 10-94.15

आयुषी वर्मा क्लास 10 -92.82

शालिनी क्लास 10 -91.81%

सोनाक्षी क्लास 12 - 92.8%

फरहीन फातिमा क्लास 12- 92.2%

सौम्या तिवारी क्लास 12- 91.2%

अब कृषि विवि में चखिए श्री अन्न से बने व्यंजन का स्वाद

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा श्री अन्न से तैयार स्वादिष्ट उत्पादों का स्वाद अब सभी लोग चख सकेंगे। इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है।

इस विक्रय केंद्र का उ‌द्घाटन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। मुख्य परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बगल में इस केंद्र का निर्माण किया गया है। इस केंद्र से मोटे अनाज से बने निर्मित उत्पादों के अलावा मौसम आधारित उत्पादों का भी लोग आनंद ले सकेंगे। सामुदायिक महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने बताया कि यह विक्रय केंद्र विश्वविद्यालय कार्य दिवस में एक से तीन बजे तक खुला रहेगा।

इस केंद्र पर मोटे अनाज से बने उत्पाद सावां का लट्ठा 30 रुपये में 100 ग्राम, बाजरे का लड्डू 60 रुपये में 100 ग्राम, मिक्सड मिलेट नमकीन 37 रुपये में 100 ग्राम, रागी की इडली 30 रुपये में 100 ग्राम के हिसाब से ग्राहक खाद्य उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं। यही नहीं इसके अलावा मौसम पर आधारित उत्पादों की बिक्री भी की जाएगी। डा. साधना ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए मट्ठा, नीबू पानी के अलावा ग्रीन टी, चाय की

भी बिक्री होगी।

विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी के अतिरिक्त बाहरी लोगों के लिए भी इस

केंद्र पर सुविधा उपलब्ध रहेगी। बता दें की सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में भ्रमण पर पहुंचे स्कूली छात्र छात्राओं एवं किसानों को लंबे समय से श्री अन्न से बने उत्पादों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कुलपति के सचिव, इंजीनियर, सुरक्षा अधिकारी एवं सामुदायिक महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के विभिन्न प्रक्रियों को सकुशल संपन्न कराए जाने के क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवम् राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विकास भवन स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में ईवीएम एवम् वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बीकापुर ध्रुव खाडिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति शर्मा, एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, एसडीएम सोहावल अशोक सिंह, एसडीएम रुदौली अंशिका दीक्षित सहित ईवीएम एवम् वीवी पैट के प्रभारी अधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों यथा समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

‌ब्राह्मण की हत्या पर न्याय के लिए चाणक्य परिषद ने भरी हुंकार ,हत्यारों पर कार्रवाई को लेकर आंदोलन की तैयारी

अयोध्या।ब्राह्मण मृतक ओमप्रकाश पांडे पुत्र पारसनाथ पांडे ग्राम प्रसवा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के कुछ दबंगो के द्वारा हत्या करके लाश को घर के बाहर फेकने पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया है । मृतक के आवास पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं अध्यक्ष श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट पंडित कृपानिधान तिवारी के नेतृत्व मे 20 अप्रैल को 11:00 बजे सरियावा चौराहे पर इकट्ठा होकर 12:00 बजे मृतक ओम प्रकाश पांडे के आवास परसावां एक प्रतिनिधि मंडल जाकर पूरी घटना की जानकारी लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से वार्ता कर करवाई करने की मांग करेगा।

मृतक को न्याय दिलाने की लड़ाई चाणक्य परिषद लडने का निर्णय लेगा।

चित्रगुप्त भगवान के प्रकटोत्सव पर सरयू तट पर हुई महाआरती

अयोध्या।मां सरयू की पावन लहरों के बीच सुगंधित धूप दीप के साथ सजी आरती चित्रगुप्त भगवान के प्रकटोत्सव की आभा को और भी मनोहर बना रही थीं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई महा आरती समूचे वातावरण को भक्तिमय बना रही थी।

मौका था अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान द्वारा भगवान चित्रगुप्त के प्रकटोत्सव पर आयोजित महाआरती का। पारंपरिक परिधानों में सजे धजे सजे धजे आचार्यों ने विधिपूर्वक पूजन अर्चन कराया। जिले में पहली बार हुए इस आयोजन में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई। महाआरती का श्री गणेश महंत विमल कृष्ण दास ने वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू किया। सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति की गई। तत्पश्चात महा आरती का आयोजन हुआ। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में समाज के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्रकटोत्सव के अवसर पर संस्थान ने विधायक , महापौर,भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, समेत कायस्थ समाज के वरिष्ठ जनों और बुद्धिजीवियों का सम्मान किया। यही नहीं इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहयोगियों का भी संस्थान ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव, सेवानिवृत्ति जिला पूर्ति अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, आरसी निगम,भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , पार्षद अर्चना श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव,पार्षद निखिल श्रीवास्तव,पूर्व नगर अध्यक्ष रवि सोनकर, सचिन सरीन, निशांत गुप्ता चेतन, पार्षद अर्जुन यादव सोमू,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव का यह पहला सफल कार्यक्रम है। संगठन का प्रयास रहेगा की प्रत्येक वर्ष भगवान चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव और भी भव्यता के साथ मनाया जाए। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकता के साथ-साथ आपसी रिश्तों की डोर मजबूत होती है। संगठन के प्रवक्ता जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि महाआरती के माध्यम से भगवान चित्रगुप्त जी की महिमा का बखान किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रांतियां हैं कि भगवान चित्रगुप्त केवल कायस्थों के ही हैं। संगठन का प्रयास है कि कायस्थ समाज कायस्थ समाज ही नहीं अपितु समाज के सभी वर्गों को भगवान चित्रगुप्त जी की महिमा से अवगत कराया जाए।कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगठन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, संग्राम सिन्हा, अमित श्रीवास्तव,निर्मल श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव,देश दीपक जौहरी,वैभव श्रीवास्तव, नवीन कांत श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव रानू, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गोड़वा में शार्ट सर्किट से लगी आग

सोहावल अयोध्या। सोहावल छेत्र के गोडवा गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग से गन्ना और गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई।

इस अवसर पर पीड़ित किसान सुबाहु प्रसाद तिवारी का और, योगेश चंद तिवारी का करीब सात बीघा गन्ना जल कर नष्ट हो गया । इस घटना में सत्येंद्र कुमार तिवारी के करीब दो बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गया ।

चित्रगुप्त भगवान के प्रकटोत्सव पर सरयू तट पर हुई महाआरती

अयोध्या।मां सरयू की पावन लहरों के बीच सुगंधित धूप दीप के साथ सजी आरती चित्रगुप्त भगवान के प्रकटोत्सव की आभा को और भी मनोहर बना रही थीं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई महा आरती समूचे वातावरण को भक्तिमय बना रही थी।

मौका था अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान द्वारा भगवान चित्रगुप्त के प्रकटोत्सव पर आयोजित महाआरती का। पारंपरिक परिधानों में सजे धजे सजे धजे आचार्यों ने विधिपूर्वक पूजन अर्चन कराया। जिले में पहली बार हुए इस आयोजन में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई। महाआरती का श्री गणेश महंत विमल कृष्ण दास ने वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू किया। सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति की गई। तत्पश्चात महा आरती का आयोजन हुआ। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में समाज के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्रकटोत्सव के अवसर पर संस्थान ने विधायक , महापौर,भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, समेत कायस्थ समाज के वरिष्ठ जनों और बुद्धिजीवियों का सम्मान किया। यही नहीं इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहयोगियों का भी संस्थान ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव, सेवानिवृत्ति जिला पूर्ति अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, आरसी निगम,भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , पार्षद अर्चना श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव,पार्षद निखिल श्रीवास्तव,पूर्व नगर अध्यक्ष रवि सोनकर, सचिन सरीन, निशांत गुप्ता चेतन, पार्षद अर्जुन यादव सोमू,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव का यह पहला सफल कार्यक्रम है। संगठन का प्रयास रहेगा की प्रत्येक वर्ष भगवान चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव और भी भव्यता के साथ मनाया जाए। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकता के साथ-साथ आपसी रिश्तों की डोर मजबूत होती है। संगठन के प्रवक्ता जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि महाआरती के माध्यम से भगवान चित्रगुप्त जी की महिमा का बखान किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रांतियां हैं कि भगवान चित्रगुप्त केवल कायस्थों के ही हैं। संगठन का प्रयास है कि कायस्थ समाज कायस्थ समाज ही नहीं अपितु समाज के सभी वर्गों को भगवान चित्रगुप्त जी की महिमा से अवगत कराया जाए।कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगठन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, संग्राम सिन्हा, अमित श्रीवास्तव,निर्मल श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव,देश दीपक जौहरी,वैभव श्रीवास्तव, नवीन कांत श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव रानू, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिगनाही गांव के अग्निकांड में आ रही साजिश की बू : समाजसेवी राजन पांडेय

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा जिगनाही में लगी अचानक आग से 14 परिवारों की गृहस्ती जलकर खाक हो गई। जिसकी सूचना मिलती ही जनपद के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय ने त्वरित पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की । बताया जाता है कि जब राजन पाण्डेय वहां पहुंचे तो पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग की घटना सुबह 11:00 बजे जंगल से शुरू हुई थी।

जिसकी सूचना गांव के लोगो ने वन चौकी इंचार्ज विष्णु चौहान को दी थी मगर उन्होंने कहा की आग बुझाने का काम उनका नही है जिसके बाद आग फैल कर गांव के 14 गरीब मौर्या परिवारों को आगोश में लेकर सब बर्बाद कर दिया । समाजसेवी राजन पाण्डेय ने जिले के उच्चाधिकारियों को दूरभाष पर अवगत कराते हुए कहा कि इस अग्निकांड के पीछे साजिश की बू आती है उन्होंने कहा की यह जांच का विषय है की कही वन विभाग दरोगा द्वारा कीमती लकड़ी की चोरी को छिपाने के लिए और सरकार के प्रति लोगो में आक्रोश पैदा करने के लिए तो आग नहीं लगाई गई । उन्होंने कहा कि अपने कुछ स्वार्थ के बदले 14 परिवारों के जीवन भर की जमा पूंजी को आग के आगोश में धकेल दिया गया ।

राजन पाण्डेय ने त्वरित सहायता के रूप में पीड़ित परिवारों को दरी चद्दर कंबल वस्त्र और 1000-1000 की नगद सहायता कर आगे भी हर यथासंभव मदद का आश्वासन देकर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया । इस दौरान राजन पाण्डेय ने अयोध्या के सभी पार्टी के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह सब आगे आकर इन परिवारों को अपना परिवार मानकर हर यथासंभव मदद करें ताकि इनका जीवन फिर से मुख्य धारा में आ सके । इस अवसर पर समाजसेवी राजन पाण्डेय के साथ उनके पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे ।