मतदान मजबूत लोकतंत्र के लिये बहुत आवश्यक -जिला निर्वाचन अधिकारी
मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन के एवं मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार के निर्देशानुसार उप निदेशक कृषि के नेतृत्व में कृषि फार्म पिपराडाढ़ में फसल के द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का लोगो (प्रतीक चिन्ह), भारत निर्वाचन आयोग का लोगो बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से कई विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापकों के द्वारा क्राप कटिंग पर बनाकर भारत निर्वाचन आयोग के लोगों, प्रतीक चिन्ह का प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा लोगों से अपील किया गया कि एक जून 2024 को सभी लोग अपने मतदान के्रदो पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा बच्चे बुजुर्ग हो या यूथ, एक जून को पहुंचे बूथ के संदेशों को सभी लोगों तक पहुंचाएं तथा जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं। उन्होंने मतदान के दिन को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पूरे देश मेें विभिन्न चरणो में चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा हैं, उसी के क्रम में जनपद मीरजापुर में सातवें चरण एक जून 2024 को मतदान होना निश्चित हैं। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे जनपद में विभिन्न गतिविधियां, कार्यक्रम किये जा रहे है ताकि मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत यह पहला अभिवन प्रयास है कि क्राप कटिंग को मतदाता जागरूकता से जोड़कर किसानो व खेतो में कार्य करने वाले श्रमिको जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र के लिये बहुत आवश्यक है, इसके लिये पूरे जनपद के प्रत्येक विकास खण्डो में जहां-जहां क्राप कटिंग किये जा रहे है वहां पर हमारे अधिकारी पहुंचकर क्राप कटिंग के दौरान ग्रामीणों व कृषको को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यह संकल्प दिलाया जा रहा है कि हम सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें और एक जून को अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा बताया गया कि इसी तरह कार्यक्रम जनपद के समस्त विकास खण्डो विभिन्न तिथियां में आयोजित होने जा रहा है यह एक अभिनव प्रयोग है इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी तथा लोग प्रेरित होकर के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया तथा मतदान जागरूकता के गीतों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
कार्यक्रम में क्वार्डिनेट स्वच्छ भारत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण पंचायती राज के द्वारा कार्यक्रम का संचालन इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
Apr 20 2024, 17:54