अयोध्या वासी सेवा संस्थान ने लगाया शिविर
अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद नव्य मंदिर में उनका जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया। लाखों भक्तों ने अपने आराध्य का आशीर्वाद लिया। वहीं तेज धूप व गर्मी में राम भक्तों की सहायता के लिए अयोध्या वासी सेवा संस्थान ने अपने सेवा केंद्र के माध्यम से नींबू का शरबत, लड्डू, गुड, शीतल जल व ग्लूकोन डी वितरित कर भक्तों को राहत पहुंचाने का कार्य किया।
संस्थान की तरफ से प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई। संस्था के अध्यक्ष लवकुश चौरसिया ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेढ़ी बजार चौराहे के निकट कैंप लगाने का उद्देश्य यही था कि श्रद्धालु राममंदिर से टेढ़ी बाजार तक पैदल चलकर आते हैं तेज धूप में उन्हें सबसे ज्यादा जल की आवश्यकता होती है। वहीं तेज धूप होने के कारण सबसे ज्यादा उल्टी, दस्त, चक्कर आना के मरीज केंद्र पर आए जिनका इलाज चिकित्सकों ने किया ।
कैंप में संस्था के सहयोग व सेवा देने के लिए संस्था के संरक्षक अमित शंकर के अलावा आनंद भट्ट, अरूण गौस्वामी, नीरज साहू , डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ नंदनी प्रजापति, डॉ कंचन, डॉ आकाश चौरसिया, अंबिका राय, उत्तम निषाद, अजय विश्वकर्मा, नीरज मिश्रा, सतपाल सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे तथा राम शंकर,सचिन चौरसिया, सौरभ उपाध्याय,सतेंद्र,राहुल चौरसिया, ओमप्रकाश, हरिओम, अंकित यादव, रजनीशकुमार,राजकुमार,अखिलेश,सुरेंद्र, दुर्गेश कुमार शर्मा,दिलीप ,सचिनअहलावत ,उमाशंकर गुप्ता ने सहयोग किया।
Apr 19 2024, 20:25