वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 11 सीटें जीतने का किया दावा, कहा- बस्तर की जनता ने बुलेट नहीं बैलेट को चुना

रायपुर- भाजपा प्रदेश में शुक्रवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस ली. पत्रकारवार्ता में उन्होंने छत्तीसगढ़ में 11 में ग्यारह सीटें जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही कहा कि बस्तर की जनता ने आज प्रथम चरण के चुनाव में बुलेट को नहीं बैलेट को चुना है. इसके अलावा पत्रकारवार्ता में वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सेना के जवानों का मनोबल गिरने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ में 29 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए. इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया ने सवाल खड़ा किए है और नक्सलियों को शहीद बताया है. ये हमारे जवानों का अपमान है. इसके लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने भी मारे जाने की बात को लेटर जारी कर स्वीकार किया है. कांग्रेस के लोग एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक का भी सबूत मांगते हैं. कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं रह गया है. इसलिए जनता पूरे देश में कांग्रेस को नकार रही है. न कांग्रेस के पास नेतृत्व है, न नारी चेहरा है और न ही विजन हैं.

60 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लाभ

उन्होंने कहा कि प्रदेश में साय की सरकार ने लगातार जनहित का काम किया है. 60 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना से फायदा पहुंचाया और सशक्त बनाया है. धान खरीदी, बोनस देना किसान हित में फैसला लिया गया है.

ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भांजा श्रीराम हैं. अयोध्या दर्शन के लिए हम योजना चला रहे हैं. जनता के लिए कई जनहितकारी योजना संचालित की जा रही है. 29 नक्सलियों को ढेर करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सरपंच की हत्या की गई. हीडमा गांव में भी मतदान हुआ है. बस्तर जैसी जगह में बुलेट की जगह जनता ने बैलेट को चुना है. ये सभी पीएम मोदी के कारण संभव हुआ है. लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक होती हैं, उन्हीं के आशीर्वाद से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे. इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन ग्यारह की 11 सीटों पर भाजपा की जीता रही है.

बस्तर लोकसभा के 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, शाम 5 बजे तक 63.41% हुई वोटिंग

रायपुर-  लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तर सीट में भी आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए अब मतदान का समय समाप्त हो गया है.

अब भी कई मतदान केन्द्र के बाहर लोगों की लाइन लगी हुई है. वहीं निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 63.41% मतदान हुआ है.

इसमें अब तक सबसे ज्यादा मतदान बस्तर विधानसभा में 72.81 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 41.62 प्रतिशत हुआ है.

विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

बस्तर – 72.81 प्रतिशत

बीजापुर – 41.62 प्रतिशत

चित्रकोट – 73.49 प्रतिशत

दंतेवाडा – 67.02 प्रतिशत

जगदलपुर – 65.04 प्रतिशत

कोंडागांव – 72.01 प्रतिशत

कोंटा – 51.19 प्रतिशत

नारायणपुर – 62. 28 प्रतिशत

बस्तर से ये 11 प्रत्याशी इस बार मैदान में

कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)

महेशराम कश्यप (बीजेपी)

नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)

कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)

आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)

फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)

शिवराम नाग (सर्व आदि दल)

सुंदर बघेल (निर्दलीय)

टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)

जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)

प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)

बस्तर में मतदान के बीच के दुखद घटना, UBGL सेल फटने से घायल CRPF जवान की मौत

बीजापुर- बस्तर लोकसभा में हो रहे प्रथम चरण के मतदान के बीच दुखद घटना घटी है. उसूर थाना क्षेत्र में UBGL सेल फटने से घायल हुए CRPF का जवान की मौत हो गई है. वहीं गलगम की घटनास्थल के निरीक्षण और जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम रवाना किया गया है. मृतक सीआरपीएफ आरक्षक देवेन्द्र कुमार (32 वर्ष) निवासी धोबीगुड़ा, जिला बस्तर के समस्त कार्रवाई के बाद उनका अंतिम क्रियाकर्म गृहग्राम धोबीगुड़ा में कल यानी 20 अप्रैल को किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार, आज बीजापुर अंतर्गत थाना उसूर के सुरक्षा कैम्प गलगम क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई के दौरान दुर्घटनावश UBGL सेल के विस्फोट हो जाने से CRPF196वीं वाहिनी के आरक्षक देवेन्द्र कुमार घायल हो गया. घायल जवान जो बेहतर ईलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की मदद से (air ambulance helicopter ) जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. लेकिन ईलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.

सीएम साय ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- जनता को भरमाने का कर रही षड़यंत्र

रायपुर-   कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूं कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइए. आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा, जब तक हम सरकार में हैं महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा.सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ये बातें कही. सीएम साय ने कांग्रेस को जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. सीएम साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा लेकर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था.

कांग्रेस ने प्रदेश को लूट कर कंगाल बनाया

कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है, खाता खोलने भी नहीं देना है.

पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है

सीएम साय ने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. पीएम मोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया. पीएम मोदी ने अपनी दूरदृष्टि से भारत को आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाया. उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है इसलिए पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. ये चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2029 तक दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बने इसका चुनाव है.

मोदी की गारंटी के वादे पूरे किये

विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. सीएम साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है. हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया. रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे कि प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. उन्होंने 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदने के आदेश भी दे दिए जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही.

भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है

मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र के बारे में कहा कि हमने देशवासियों के हित के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. जिसे मोदी की गारंटी भी कहते हैं. मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है. अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा. मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा. अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती. इसलिए पीएम मोदी को चुनिए, संकल्प पत्र का सभी वादा पूरा होगा.

चिंतामणि महाराज के लिए मांगा वोट

सीएम साय ने कहा कि भारत का गौरव बढ़ाने वाले नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी को चिंतामणि महाराज को सांसद बनाना होगा. आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जिताना होगा. यह आशीर्वाद आप सभी से मांगने आया हूं.

सरगुजा की जनता का जताया विशेष आभार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा संभाग की जनता का विशेष आभार जताया. उन्होंने कहा कि आप सभी ने विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया और भाजपा की सरकार बनाई इसके लिए आप सभी को जोहार, आप सभी का धन्यवाद. हमने मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, बचे वादे को भी सांय-सांय पूरा करेंगे.

जनसभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, मंत्रीगण रामविचार नेताम, लक्ष्मी राजवाड़े, श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, रामकुमार टोप्पो, उद्देश्वरी पैंकरा, शकुंतला सिंह पोर्ते, भूलन सिंह मरावी, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, राजा पांडेय, पूर्व मंत्री रामसेवक पैंकरा, रजनी त्रिपाठी, ललन प्रताप सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अखिलेश सोनी, चंपा देवी पावले, बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, ज्योतिनंद दुबे, ओमप्रकाश जायसवाल, भीमसेन अग्रवाल, विजयनाथ सिंह, रामलखन साहू सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

रायपुरियंस रहे अलर्ट… हफ्ते में तीन दिन नगर निगम के अधिकारी करेंगे ये कार्रवाई

रायपुर- निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने जोन कमिश्नरों को सड़क पर रखे कंडम वाहन, सड़क पर अतिक्रमण कर ठेले-गुमटी लगाने वालों के खिलाफ सप्ताह में तीन कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है.इस आदेश में उन्होंने भवन निर्माण सामग्रियों के कचरे (सीएनडी वेस्ट) और निर्माणाधीन ऐसे मकान जहां ग्रीन नेट नहीं लगाया गया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दे दिया. आयुक्त ने कहा कि इन सभी कार्रवाई की दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय में प्रस्तुत करें जिस पर सप्ताह में एक दिन समीक्षा की जाएगी. दस दिन पहले आयुक्त ने अप्रैल-मई और जून महीने में घर-घर जाकर नल की सप्लाई पानी का प्रेशर जांचकर रिपोर्ट देने कहा था.

उस रिपोर्ट में भी अब ढिलाई शुरू हो गई है, शहर की घनी आबादी वाले वार्डों में गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर पानी के प्रेशर में शिकायतें आने लगी हैं. इस मामले में नगर निवेशक निशिकांत वर्मा के मुताबिक कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई करने के लिए जोनवार सूची बनाई गई है. इसमें कौन सा जोन सप्ताह के किन 3 दिनों में कार्रवाई करेगा, इसका भी प्रारूप बनाया गया है. ये कार्रवाई सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में 5 दिन की जाएगी. इन्हीं पांच दिन में से तीन दिन तय किये गये हैं. यहां पर्यावरण संरक्षण मंडल की गाइडलाइन के अनुपालन में निर्माणाधीन मकानों में ग्रीन नेट नहीं लगाने पर जुर्माना लगाकर वहां ग्रीन नेट भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. सड़क पर कंडम पड़े वाहनों को जब्त करने के लिए कहा गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत बस्तर आईजी और आयुक्त ने डाला वोट, लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

रायपुर-  लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. लगातार लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव समेत बस्तर आईजी और संभाग आयुक्त ने मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने लोकतंत्र के पर्व को हर्षों उल्लास के साथ मनाते हुए आज बस्तर लोकसभा में हो रहे चुनाव में सपरिवार अपना मतदान कर सभी से मतदान करने की अपील की.

वहीं बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुन्द्ररराज पी और संभाग आयुक्त श्याम धावड़े ने बस्तर के हाटकचोरा मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान सुन्द्ररराज पी ने क्षेत्र के मतदाता से अपिल किया कि बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए लोकतंत्र के व्यवस्था को मजबूत करना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

नहीं बंद होगी महतारी वंदन योजना” मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त, बोले, भ्रम में ना रहें, किसी का आरक्षण नहीं होगा खत्म

रायपुर-  महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेसी भ्रम फैला रहे हैं कि चुनाव के बाद ये योजना बंद हो जाएगी। लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि जब तक प्रदेश में हमारी सरकार रहेगी ये योजना कभी बंद नहीं होगी। योजना का निरंतर लाभ महिलाओं को मिलता रहेगा।

कोरबा में एक जन सभा को संबोधित करते हुए विष्णु देव साय ने लोगो को आश्वस्त किया कि आदिवासी, अनुसूचित जाति, ओबीसी किसी का आरक्षण खत्म नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा। कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती। गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी राजनीति में है आरक्षण कभी खत्म नहीं हो सकता, न होने देंगे।

श्री साय ने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं। सीएम साय ने जनता से अपील की कि कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, उसको सबक सिखाना है और इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देना है।

विष्णुदेव साय ने कहा कि किसी को कांग्रेसियों के बहकावे में आने की जरूरत नही है। आजादी के बाद कांग्रेस ने देश में 55 वर्षों तक राज किया, अनेकों राज्य में वर्षों-वर्षों तक राज किया। लेकिन आदिवासियों का हित कभी नहीं किया। आदिवासियों को केवल अपना वोट बैंक समझा। यहाँ तक कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भी नहीं किया। श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और आदिवासियों का समुचित विकास हो इसके लिए आदिम जाति कल्याण मंत्रालय भी बनाया। आदिवासियों का असली हित और सम्मान भाजपा करती है, भाजपा की सरकार करती है।

श्री साय ने कहा कि आज एक आदिवासी परिवार की बेटी द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में पहला आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। ये सब भाजपा में ही संभव है।

श्री साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है। ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव देश के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया।

श्री साय ने कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया। मोदी ने अपनी दूरदृष्टि से भारत को आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाया। उन्होंने कहा कि 2029 तक हमें भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है इसलिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है।

विष्णु देव साय ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं। उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी। श्री साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया। श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे कि प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं। उन्होंने 5500 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदने के आदेश भी दे दिए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र के बारे में कहा कि हमने देशवासियों के हित के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। जिसे मोदी की गारंटी भी कहते हैं। मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है। अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा। मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा। अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती। इसलिए मोदी को चुनिए, संकल्प पत्र का सभी वादा पूरा होगा।

सरोज पांडेय अनुभवी प्रत्याशी, उनको सांसद बनाना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र का सौभाग्य है कि भाजपा ने सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। सरोज पांडेय महापौर, विधायक, सांसद, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की केंद्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद जैसे बड़े-बड़े पदों पर रहीं। एक बार में महापौर-विधायक-सांसद बनने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। ऐसी प्रखर वक्ता और योग्य नेत्री को आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना है, दिल्ली भेजना है। उन्होंने कहा कि एक अनुभवी प्रत्याशी कोरबा की सांसद बनने जा रही हैं।

करतला जनपद की पूर्व अध्यक्ष हुई भाजपा में शामिल

शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष करतला जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री धनेश्वरी कंवर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गोविन्द नारायण पैंकरा ने अपने समर्थकों के संग भाजपा प्रवेश किया और कोरबा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया। शंखनाद रैली में लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्रीगण ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन, विधायक गण रेणुका सिंह, भैयालाल राजवाड़े, प्रेमचंद पटेल, प्रणव कुमार मरपच्ची, धरमलाल कौशिक, भाजपा नेता जोगेश लाम्बा, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, चम्पादेवी पावले, सौरभ सिंह, भाजपा नेता अशोक चावलानी, गोपाल साहू, कृष्ण बिहारी जायसवाल, राजू सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, लोक कलाकार उषा बारले सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

डिप्टी CM विजय शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक, पुलिस ग्राउंड की जगह PG कॉलेज ग्राउंड में लैंड हुआ हेलीकॉप्टर, अधिकारी रहे गायब

कवर्धा-  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. हेलीकॉप्टर को शहर के पुलिस लाइन लैंड करना था, लेकिन अचानक पीजी कॉलेज ग्राउंड में लैंड कर दिया गया. जब डिप्टी सीएम उतरे तो पीजी ग्राउंड में पुलिस के अधिकारी गायब रहे.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा बाइक पर बैठकर सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय के निवास पहुंचे. इसको लेकर विजय शर्मा पुलिस प्रशासन पर भड़क गए. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम जब हेलीकॉप्टर से उतरे तो वहां कोई भी पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थे.

बता दें कि इस घटना में हेलीकॉप्टर पायलट की चूक बताया जा रहा है. पायलट ने निर्धारित जगह को छोड़कर दूसरे स्थान पर हेलीकॉप्टर उतार दिया.

चीफ जस्टिस ने न्यायिक आवासीय कॉलोनी रामपुर कोरबा में निर्माण कार्य का किया वर्चुअल भूमिपूजन एवं शिलान्यास

रायपुर-   छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने कोरबा जिले में न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण के लिये आवासीय कॉलोनी का वर्चुअल भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसी भी जिले में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये सर्वसुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी उत्साहवर्धक एवं नयी ऊर्जा का संचार करने वाली होती है, जिससे उनके कार्यकुशलता में और दक्षता में वृद्धि होती है, जिले के नये कॉलोनी ऐसा बने जो राज्य के लिये एक मिसाल साबित हो।

चीफ जस्टिस श्री सिन्हा ने आवास गृह निर्माण के लिए न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि न्यायालयों को बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है और इसके लिए पहल भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य के न्यायालयों में काम करने का बेहतर माहौल प्रदान करना है। यह परियोजना न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ताकि आवास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों को इस परियोजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए। श्री सिन्हा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए न्यायालयीन अधिकारियों को भी इस परियोजना की सतत् निगरानी रखने के लिए भी कहा।

भूमि पूजन एवं आधारशिला के कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं पोर्टफालियो जज गौतम भादुड़ी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आवास मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है, चीफ जस्टिस के द्वारा सभी जिलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला न्यायालयों में आवास की कमी है। न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी को सर्वसुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराये जाने पर उनके कार्य में कुशलता होगी वे बिना किसी मानसिक दवाब से अच्छे से अच्छा कार्य तत्परता से करेगें। भारत संचार निगम लिमिटेड एवं लोक निर्माण विभाग से सतत् प्रयास कर वर्चुअल मोड में आवासीय कॉलोनी के भूमिपूजन एवं आधारशिला कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिये न्यायिक आवासीय परिसर रामपुर कोरबा में आवासीय परिसर का निमार्ण एवं कटघोरा में आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया गया है। जिसका छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा एवं न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी, पोर्टफोलियो जज कोरबा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर आधारशिला रखी। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू, द्वारा मुख्य न्यायाधिपति और पोर्टफोलियो जज का स्वागत करते हुए कोरबा जिला को नई सर्वसुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी की सौगात देने के लिए स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू, जयदीप गर्ग, विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी एक्ट कोरबा अपर सत्र न्यायाधीश गरिमा शर्मा, अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, ज्योति अग्रवाल, विक्रम प्रताप चन्द्रा, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, मुख्य न्यायिक मजि. सीमा प्रताप चन्द्रा, सत्यानंद प्रसाद, प्रतिक्षा अग्रवाल, ऋचा यादव, कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के उपाध्यक्ष अनिष सक्सेना, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, अधिवक्तागण अमरनाथ कौशिक, मानसिंह यादव, मीनू त्रिवेदी, प्रशासनिक अधिकारी पी.के. देवांगन, न्यायालय उप अधीक्षक, अनिल कुमार पटेल, लेखापाल एवं जिला न्यायालय कोरबा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित व्यवहार न्यायालय कटघोरा के अंतर्गत विशेष न्यायाधीश श्रद्धा शुक्ला शर्मा, मधु तिवारी, जितेन्द्र कुमार सिंह, कु. रूपल अग्रवाल, राहूल शर्मा, सिद्धार्थ आनंद सोनी एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अशोका बिरयानी में लगा ताला, पत्रकारों से बदसलूकी पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कही यह बात…

रायपुर- अशोका बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की गटर की सफाई के दौरान हुई मौत और उसके बाद सेंटर के कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से की गई बदसलूकी पर कार्रवाई हुई है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जब तक जांच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा.

तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर की सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी पर पहुंचे पत्रकारों से सेंटर के कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी. मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात पता चली है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. विषय की जाँच की जा रही है. जब तक जाँच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा.

बता दें कि लाभंडी स्थित अशोका बिरयानी के गटर टैंक की सफाई के लिए सेंटर के दो कर्मचारियों डेविड साहू और नीलकुमार पटेल को काम में लगाया गया था. लेकिन दोनों गटर में फंस गए. किसी तरह से दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.