लोकसभा 6 मुरादाबाद में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान,डीएम एसएसपी ने मतदाताओं से की अपील
मुरादाबाद। लोकसभा छह मुरादाबाद में सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो चुका है, जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं सभी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है, सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर एन इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील भी की।जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा की सुबह 7:00 बजे से मुरादाबाद जनपद के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो चुका है, सभी पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हैं।वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा की जनपद की चार विधानसभा में सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा पोलिंग बूथों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। बता दे की मुरादाबाद लोकसभा 6 में 2133 पोलिंग बूथ पर सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, वहीं जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं, सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान को संपन्न कराया जा रहा है।
Apr 19 2024, 16:05