रामलला की झांकी ने मोहा मन, सैकड़ों लोगों ने पाया प्रसाद
गोरखपुर : नहर रोड स्थित गुरुकृपा संस्थान कार्यालय में बुधवार को श्रीरामजन्मोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कीर्तन मंडली की प्रस्तुतियों से सुबह से ही कार्यालय में श्रीरामजन्मोत्सव का उत्साह छा गया। जैसे-जैसे श्रीराम के प्राकट्य का समय निकट आता गया, यह उत्साह बढ़ता ही गया। पूरा परिसर भए प्रकट कृपाला... के स्वर से गूंज उठा। ढोल-मजीरे की संगत में सोहर गूंज उठे। मुख्य अतिथि संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सजी प्रभु श्रीराम के बालक रूप की झांकी की आरती उतारी और इसके बाद सनातन संस्कृति पुनर्जागरण के लिए संस्थान की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी के प्रयासों को सराहा। इससे पहले मुख्य अतिथि सहित अन्य गण्यमान्य अतिथियों का स्वागत बृजेश राम त्रिपाठी एवं प्रीति त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक रमेश जी ने सभी को प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव की शुभकामना दी। कहा कि लोकजीवन में मर्यादा के आचरण का अनुसरण करना ही श्रीराम की सच्ची भक्ति है। श्रीरामजन्मोत्सव पर गुरुकृपा संस्थान का यह आयोजन लोकजीवन में श्रीराम के आदर्शों की पुनर्प्रतिष्ठा का एक पुनीत प्रयास है। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अंबेश जी ने कहा कि श्रीराम सनातन संस्कृति की प्राण वायु हैं।
500 वर्ष बाद अयोध्याजी में रामलला के धाम में उनकी प्राणप्रतिष्ठा के बाद देश के कोने-कोने में सनातनी समाज किस तरह हर्षित और आह्लादित है, यह आयोजन उसका प्रमाण है। बृजेश राम त्रिपाठी ने दोनों अतिथियों संस्था द्वारा संचालित विभिन्न अभियान एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस बीच निरंतर भजन का क्रम जारी रहा।
दूसरी ओर भोग प्रसाद का वितरण भी हो रहा था। व्रतियों के लिए फलाहार की भी विशेष की गई थी। शाम तक चले इस भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर अखिलेश अग्रवाल, श्रीमती अंशू अग्रवाल, डा योगेश प्रताप सिंह, रंगनाथ पांडेय, राम नाथ गुप्ता, उमेश राय, महेश चंद्र दूबे, शंकर शरण दूबे, डा प्रवीण त्रिपाठी, पंडित बीरू दूबे, गौरव त्रिपाठी, केशव पांडेय, अश्वनी पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, गणेश पांडेय, रमा उपाध्याय, नीतू सिंह, शिवांगी पांडेय, श्वेता भट्ट, वैष्णवी, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Apr 18 2024, 19:51