Ayodhya

Apr 18 2024, 18:47

अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

सोहावल अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण एवं प्र0नि0 पंकज कुमार सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में नशे के तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।

पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को पुलिस द्धारा चलाये जा रहे चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर शेखपुर जाफर गांव के पास अभियुक्त शलीम पुत्र जुगुन निवासी ग्राम शेखपुर जाफर थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । अभियुक्त शलीम के विरूद्ध थाना रौनाही में मु0अ0सं0 186/24 धारा 8/20 ठऊढर अउळ पंजीकृत कर वास्ते रिमान्ड मा0 न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 हरेकृष्ण ,का0 सिन्टू यादव शामिल रहे ।

Ayodhya

Apr 18 2024, 18:46

अयोध्या वासी सेवा संस्थान ने लगाया शिविर

अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद नव्य मंदिर में उनका जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया। लाखों भक्तों ने अपने आराध्य का आशीर्वाद लिया। वहीं तेज धूप व गर्मी में राम भक्तों की सहायता के लिए अयोध्या वासी सेवा संस्थान ने अपने सेवा केंद्र के माध्यम से नींबू का शरबत, लड्डू, गुड, शीतल जल व ग्लूकोन डी वितरित कर भक्तों को राहत पहुंचाने का कार्य किया।

संस्थान की तरफ से प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई। संस्था के अध्यक्ष लवकुश चौरसिया ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेढ़ी बजार चौराहे के निकट कैंप लगाने का उद्देश्य यही था कि श्रद्धालु राममंदिर से टेढ़ी बाजार तक पैदल चलकर आते हैं तेज धूप में उन्हें सबसे ज्यादा जल की आवश्यकता होती है। वहीं तेज धूप होने के कारण सबसे ज्यादा उल्टी, दस्त, चक्कर आना के मरीज केंद्र पर आए जिनका इलाज चिकित्सकों ने किया ।

कैंप में संस्था के सहयोग व सेवा देने के लिए संस्था के संरक्षक अमित शंकर के अलावा आनंद भट्ट, अरूण गौस्वामी, नीरज साहू , डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ नंदनी प्रजापति, डॉ कंचन, डॉ आकाश चौरसिया, अंबिका राय, उत्तम निषाद, अजय विश्वकर्मा, नीरज मिश्रा, सतपाल सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे तथा राम शंकर,सचिन चौरसिया, सौरभ उपाध्याय,सतेंद्र,राहुल चौरसिया, ओमप्रकाश, हरिओम, अंकित यादव, रजनीशकुमार,राजकुमार,अखिलेश,सुरेंद्र, दुर्गेश कुमार शर्मा,दिलीप ,सचिनअहलावत ,उमाशंकर गुप्ता ने सहयोग किया।

Ayodhya

Apr 18 2024, 18:45

सपा के प्रदेश सचिव राकेश चौरसिया सहित चौरसिया समाज के काफी लोगों ने थामा भाजपा का दामन

अयोध्या। सपा के प्रदेश सचिव राकेश कुमार चौरसिया व जिला सचिव निर्मल चौरसिया सहित कई पदाधिकारियों सहित चौरसिया समाज के दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा की संयोजन में सभी ने भाजपा की सदस्यता ली। लोक सभा चुनाव कार्यालय पर सांसद लल्लू सिंह, लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी तथा जिलाध्यक्ष संजीव िंसंह ने पार्टी का ध्वज देकर तथा माल्यार्पण कर पार्टी में स्वागत किया।

इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा विभिन्न दलों के लोग डबल इंजन की सरकार तथा विकास से प्रभावित होकर पार्टी की नीतियों आस्था व्यक्त कर रहें है। सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है। सभी के सहयोग से पुन 4 जून को ऐतिहासिक बनाते हुए अयोध्या को भगवामय करना है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों के कारण लोगों में उत्साह का माहौल है। देश का भविष्य लोगों को मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित लग रहा है। जिस कारण लगातार पार्टी की नीतियों व योजनाओं से प्रभावित लोग पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त कर रहें हैं।

पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा पिछड़े, दलित, गरीबों का हित भाजपा सरकार में सुरक्षित है। डबल इंजन की सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से सभी का हित करने का कार्य किया है । इस अवसर पर राकेश कुमार चौरसिया ने कहा कि सपा में अति पिछड़े समाज के नेताओं को सम्मान नहीं मिल रहा था। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के विकास और राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित होकर सपा को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। लोकसभा चुनाव में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भगवा लगराएगा।

शामिल होने वालों में सपा के विधानसभा उपाध्यक्ष सुनील चौरसिया, चौरसिया समाज के जिलाध्यक्ष रमेश चौरसिया, धनंजय चौरसिया, सरयू प्रसाद चौरसिया, विनय चौरसिया, विष्णु चौरसिया, विजय मौर्या, सुरेश चौरसिया, सुनील चौरसिया, स्वामीनाथ पाल, अशोक चौरसिया, आजाद चौरसिया, प्रमोद यादव, रामबोध चौरसिया, अंकित चौरसिया, संजीव चौरसिया, चंद्रेश चौरसिया सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Ayodhya

Apr 18 2024, 18:44

हरे-भरे पौधों से बिखरी विवि कैंपस की खूबसूरती , विश्वविद्यालय को क्लीन एंड ग्रीन कैंपस का मिल चुका है अवार्ड

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कैंपस परिसर को क्लीन एंड ग्रीन बनाए रखने के लिए गुरुवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। विवि परिसर के चारों तरफ कम समय में एक साथ सफाई हो इसके लिए कृषि विवि के कुलपति ने नया तरीका अपनाया। कुलपति ने सफाई अभियान के लिए छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों की टीम को को सात भागों में विभाजित कर सफाई अभियान की जिम्मेदारी सौंप दी। नेपाल, जिम्बाब्वे, श्रीलंका तथा विएनताम के विदेशी छात्र-छात्राओं ने भी सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विवि को क्लीन एंड ग्रीन कैंपस का अवार्ड दिला चुके कुलपति का कहना है कि विवि परिवार का हर एक सदस्य स्वच्छता पर ध्यान दे तो परिसर हमेशा साफ रहेगा। आज विश्वविद्यालय हरा भरा एवं स्वच्छ दिख रहा है जो सभी के सहयोग का परिणाम है। गुरुवार को सुबह-सुबह गेट नंबर एक और दो के साथ-साथ नेहरु लाइब्रेरी, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, बायोटेक्नोलॉजी, मत्सियकी महाविद्यालय, पीएचडी हास्टल की छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों ने एकजुट होकर साफ-सफाई की।

इस दौरान सभी ने मिलकर छात्रावासों एवं सड़क के किनारे जमे घासों को साफ किया और झाडू लगाया। इस दौरान एनसीसी एवं एनएसएस की सभी इकाई के छात्र-छात्राओं ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान में समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, इंजीनियर, छात्रावास अधीक्षक, सह छात्रावास अधीक्षक, सुरक्षा अधिकारी, शिक्षक, एनसीसी एवं एनएसएस अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Ayodhya

Apr 18 2024, 18:43

भाजपा कोर कमेटी की हुई बैठक

अयोध्या। चुनाव प्रबंधन को लेकर लोक सभा चुनाव कार्यालय में चुनाव कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष, संयोजक, विधान सभा प्रभारी, चुनाव प्रबंध समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में चुनाव प्रबंधन को लेकर व्यूह रचना पर मंथन किया गया।

नामांकन से पूर्व होने वाली नामांकन सभा में अधिक से अधिक लोगों को लाने पर चर्चा की गई। मंडल अध्यक्षों से शक्ति केन्द्रों पर एक्टिव तथा निष्क्रिय पदाधिकारीयों के बारे में जानकारी ली गई। लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा चुनाव में सभी पदाधिकारियों को अब पूरी तरह से एक्टिव हो जाना है।

बूथ की संरचना तथा योजना के अनुसार शक्ति केन्द्र प्रभारी कार्य करें। पन्ना प्रमुख को लगातार जनसम्पर्क करने को कहें। हर घर-हर मतदाता तीन बार सम्पर्क के लक्ष्य को लेकर तेजी से जनसम्पर्क का कार्य करें।सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि बूथ पर निष्क्रिय पदाधिकारियों से सम्पर्क व समन्व्य स्थापित कर उन्हें एक्टिव मोड पर लाएं। जिन बूथों पर पिछले चार चुनाव में प्रर्दशन अच्छा नही रहा। उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मंडलों के अध्यक्ष व संयोजक कमजोर बूथों को सूची बद्ध कर उनपर विशेष अभियान चलाएं। हर बूथ पर पिछले चुनाव से अधिक मत प्राप्त करना है।

इस दौरान संतोष मिश्र, अंजनी साहू, शेखर गुप्ता, विजय शंकर शुक्ला, रामदीन वर्मा, देवेन्द्र सिंह, वंशीधर शर्मा, अजय तिवारी, अर्जुन सिंह, अवधेश पाठक, अमरनाथ वर्मा, विनोद गौड सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 18 2024, 18:42

मिल्कीपुर में सांसद लल्लू सिंह ने लगाई जन चौपाल

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा में दस स्थानों पर जनचौपाल लगाई। उन्होंने चांदपुर, जोरियम, इसौलीभारी, मरूई गनेशपुर, तेंधा, सरियावां, मुंगीशपुर, गुजरामउ, अस्थना, चिरौली में चौपाल के माध्यम से लोगों से संवाद किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

चौपाल में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में कई ऐेसे ऐतिहासिक कार्य हुए जिसने न केवल नागरिकों का जीवन स्तर उपर उठाया बल्कि देश की अर्थव्यवस्था ने भी सारे रिकार्ड तोड़ दिए, देश पहले से ज्यादा सुरक्षित, और निर्णायक बना बल्कि दुनिया में देश ने नेतृत्व का एक नया अध्याय भी जोड़ा।

उन्होंने कहा कि जनधन खाता, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, इज्जत घर, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं से जनकल्याण की श्रंखलाएं जनता को प्रदान की है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता के मन में उत्साह का माहौल है और 4 जून को देश को भगवामय करने का संकल्प स्वंय जनता ने लिया है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 18 2024, 18:41

मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने लिया जायजा

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, मंडलीय समन्वयक यूनिसेफ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनङ्मएचङ्मएमङ्म आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र में भरती बच्चों के स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया गया और उन्हें तथा उनके अभिभावकों को फल वितरित किए गए । उन्होने प्राप्त सुविधाओं की जानकारी ली । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से पोषण पुनर्विवाद केंद्र की समुचित देखभाल करने, साफ- सफाई रखने तथा भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख करते रहने के लिए निर्देशित किया गया।

Ayodhya

Apr 18 2024, 18:40

अविवि की वार्षिक परीक्षा हेतु आनलाइन परीक्षा फार्म 25 अप्रैल तक भरे जायेंगे

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा के अन्तर्गत स्नातक व परास्नातक और पर्यावरण अध्ययन परीक्षा-2024 हेतु आॅनलाइन परीक्षा फार्म भराये जाने की तिथि विस्तारित की गई। छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई थी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए तिथि विस्तारित की गई है।

उक्त से संबंधित छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। 26 अप्रैल तक छात्रों को अपना परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। वहीं 27 अप्रैल तक महाविद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म को संसोधन के साथ सत्यापित करना होगा। इसके उपरांत महाविद्यालयों द्वारा छात्रों की सत्यापित सूची परीक्षा विभाग में जमा करना होगा। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा फार्म संबंधित सूचना से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है ।

Ayodhya

Apr 18 2024, 18:39

नृत्य नाटिका और लोक भजनों से मना जन्मोत्सव...

अयोध्या। संस्कृति विभाग द्वारा तुलसी मंच पर रामोत्सव के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो में राम जन्म की धूम मची रही। लोक गायक सच्चिदानंद ने अपने दल के साथ लोक भजनों से श्रीराम जी के जीवन प्रसंगों का गायन करके सभी को अभिभूत कर दिया। भगवती के भजन शेरवा सवार होके, आवेलि पहाड़वा के छोड़ देवी मईया से आरंभ करके रामलला के आगमन के उल्लास को प्रकट किया और गाया बहुत समैया बाद,आवा शुभ दिनवा,रामलला बैठ गए अपने भवनवा तो लोग तालिया बजाने लगे।

इसके बाद निज भवन बैठे जगधार, बधाइयां सब लेके आवे गाकर बधाई दी,इसी उल्लास में अवध में उमड़े जनसैलाब की भावनाओ को स्वर देते हुए प्रस्तुत किया चला सइयां देखी आई अवध नगरिया तो सभी झूम गए। अयोध्या में आए श्रद्धालुओं को समर्पित भजन गजब नीक लागे,अयोध्या का मेला गाकर सभी को लुभा दिया। अपने अंतिम प्रस्तुति में अवध नगरी हो अवध नगरी,सब गावे बधाइयां गाकर अयोध्या के आनंद को प्रतिबिंबित किया।

अगली प्रस्तुति अयोध्या की कलाकार वाणी शुक्ला और दल ने रामायण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की,जिसमे राम जन्म के प्रसंग को गीत और नृत्य के माध्यम से मंचित करके सभी को रामरस में डुबो दिया। व्हील चेयर पर बैठकर वाणी ने जिस तन्मयता से अपने चरित्र को निभाते हुए नृत्य किया,सभी हतप्रभ रह गए। पारंपरिक सोहर जन्मे अवध में राम के बोलो पर कलाकारो ने कौशल्या माता को बधाई दी इसके बाद रामलला को छवि को सजीव करते हुए ठुमुक चलत रामचंद्र,बाजत पैजनियां पर नृत्य किया तो सभी मुदित हो गए।रामजी के स्वरूप का वर्णन करते हुए कलाकारो ने पतली कमरिया पर नृत्य किया।

इसी भाव भूमि पर हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की और फिर श्रीराम की स्तुति जय जय सुरनायक पर नृत्य करके सभी को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया।

उत्तर प्रदेश लोक एवम जन संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारो का सम्मान अतुल कुमार सिंह ने स्मृति चिह्न प्रदान कर के किया। इस अवसर पर भारी संख्या में संत जन और दर्शक उपस्थित रहे।

Ayodhya

Apr 17 2024, 19:53

राम नवमी पर खत्री सभा ने किया आयोजन

अयोध्या ।प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद में शहर के चौक घंटा घर पर भक्तों को प्रसाद के रूप में फल वितरण करके धूमधाम से मनाया ।

इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ निर्मल खत्री पूर्व सांसद तथा श्री गुलशन कोहली दुर्गियाना मंदिर कमेटी अमृतसर पंजाब के भंडारा प्रबंधक वदुर्गियाना कमेटी अमृतसर के श्री पवन साबू जी श्री माधव जी द्वारा प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण करके तथा दीप प्रचलित करके किया

इस अवसर पर खत्री सभा के अध्यक्ष संजय महिंद्रा संरक्षक आलोक मनचंदा संरक्षक राजीव साहनी संरक्षक सुधीर मेहरोत्रा संरक्षक हर्ष मनोचा कार्यक्रम संयोजक व महिला खत्री सभा की अध्यक्ष श्रीमती बबीता साहनी सभा के सचिव सचिन सरीन ने अतिथियों को माथे पर टीका लगाकर व पटका पहन कर स्वागत व अभिनंदन किया।

इस अवसर पर डॉ निर्मल खत्रीपुर सांसद ने कहा कि आज हमारे वह हमारे देश के लिए बहुत गर्व का दिन प्रभु श्री राम हमारे आराध्य होने के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से भी जाते हैं उन्होंने रामराज की स्थापना किया हम सबको गर्व होना चाहिए कि प्रभु श्री राम हमारी अयोध्या में जन्म लिए हम आपका भी धर्म है कि प्रभु श्री राम के बताए हुए रास्ते को चुने वी भारत की संस्कृति को जिस प्रकार से उन्होंने जोड़ा है उसे मार्गदर्शन पर चले । श्री दुर्गियाना मंदिर कमेटी अमृतसर पंजाब के भंडारा प्रबंधक श्री गुलशन कोहली ने कहा कि हमको गर्व है कि हम प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के अवसर पर उनकी धरती पर पहुंच कर भक्तों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर दुर्गियाना मंदिर कमेटी पवन साबूजी माधव जी ने भी खुशी जाहिर किया के इस अवसर पर खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के अवसर पर समाज द्वारा हर वर्ष वितरण किया जाता है।

आपकी बार गौरवशाली दिन है प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्ष होने के नाते समाज द्वारा 41 कुंतल फल वितरण किया गया इस अवसर पर सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा संरक्षक सुधीर मेहरोत्रा संरक्षक राजीव साहनी संरक्षक महामंत्री कविंद्र साहनी कार्यक्रम संयोजक व महिला खत्री सभा की अध्यक्ष श्रीमती बबीता साहनी सभा के महामंत्री कविंद्र साहनी सचिव सचिन सरीन सचिव सुप्रीत कपूर महिला सभा की महामंत्री श्रीमती सुचिता भल्ला कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपा मनचंदा कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना आशीष महिंद्रा श्रीमती प्रभा महिंद्रा श्रीमती निशि पुरी श्रीमती कामिनी टंडन संजय भल्ला डीसी टंडन आलोक मनोचा विनोद खन्ना निखिल टंडन श्रीमती रागनी सेठ श्रीमती शोभा अरोड़ा श्री दीपक अरोड़ा हरीश धवन संजय सरीन सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मुख्य रूप से शामिल थे ।