राम नवमी पर खत्री सभा ने किया आयोजन
अयोध्या ।प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद में शहर के चौक घंटा घर पर भक्तों को प्रसाद के रूप में फल वितरण करके धूमधाम से मनाया ।
इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ निर्मल खत्री पूर्व सांसद तथा श्री गुलशन कोहली दुर्गियाना मंदिर कमेटी अमृतसर पंजाब के भंडारा प्रबंधक वदुर्गियाना कमेटी अमृतसर के श्री पवन साबू जी श्री माधव जी द्वारा प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण करके तथा दीप प्रचलित करके किया
इस अवसर पर खत्री सभा के अध्यक्ष संजय महिंद्रा संरक्षक आलोक मनचंदा संरक्षक राजीव साहनी संरक्षक सुधीर मेहरोत्रा संरक्षक हर्ष मनोचा कार्यक्रम संयोजक व महिला खत्री सभा की अध्यक्ष श्रीमती बबीता साहनी सभा के सचिव सचिन सरीन ने अतिथियों को माथे पर टीका लगाकर व पटका पहन कर स्वागत व अभिनंदन किया।
इस अवसर पर डॉ निर्मल खत्रीपुर सांसद ने कहा कि आज हमारे वह हमारे देश के लिए बहुत गर्व का दिन प्रभु श्री राम हमारे आराध्य होने के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से भी जाते हैं उन्होंने रामराज की स्थापना किया हम सबको गर्व होना चाहिए कि प्रभु श्री राम हमारी अयोध्या में जन्म लिए हम आपका भी धर्म है कि प्रभु श्री राम के बताए हुए रास्ते को चुने वी भारत की संस्कृति को जिस प्रकार से उन्होंने जोड़ा है उसे मार्गदर्शन पर चले । श्री दुर्गियाना मंदिर कमेटी अमृतसर पंजाब के भंडारा प्रबंधक श्री गुलशन कोहली ने कहा कि हमको गर्व है कि हम प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के अवसर पर उनकी धरती पर पहुंच कर भक्तों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर दुर्गियाना मंदिर कमेटी पवन साबूजी माधव जी ने भी खुशी जाहिर किया के इस अवसर पर खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के अवसर पर समाज द्वारा हर वर्ष वितरण किया जाता है।
आपकी बार गौरवशाली दिन है प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्ष होने के नाते समाज द्वारा 41 कुंतल फल वितरण किया गया इस अवसर पर सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा संरक्षक सुधीर मेहरोत्रा संरक्षक राजीव साहनी संरक्षक महामंत्री कविंद्र साहनी कार्यक्रम संयोजक व महिला खत्री सभा की अध्यक्ष श्रीमती बबीता साहनी सभा के महामंत्री कविंद्र साहनी सचिव सचिन सरीन सचिव सुप्रीत कपूर महिला सभा की महामंत्री श्रीमती सुचिता भल्ला कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपा मनचंदा कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना आशीष महिंद्रा श्रीमती प्रभा महिंद्रा श्रीमती निशि पुरी श्रीमती कामिनी टंडन संजय भल्ला डीसी टंडन आलोक मनोचा विनोद खन्ना निखिल टंडन श्रीमती रागनी सेठ श्रीमती शोभा अरोड़ा श्री दीपक अरोड़ा हरीश धवन संजय सरीन सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मुख्य रूप से शामिल थे ।
Apr 18 2024, 18:39