बाणसागर नहर में डूबने से किशोरी की मौत
मीरजापुर। बाणसागर नहर में डूबने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। हलिया थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी अमरनाथ कोल की 14 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी घर से लगभग 200 मीटर दूर बाणसागर स्थित नहर में गुरूवार को दोपहर स्नान के लिए गई थी। उसी दौरान पैर फिसलने से डूब गई। राहगीरों ने नहर में उतराया शव को देखकर परिजनों को सूचना दिया।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दिया। जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस डेट बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। मृतक किशोरी छह बहनों तथा दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजर करता है। बाणसागर का पानी मेजा बांध के लिए छोड़ा जा रहा है नहर में अधिक पानी होने के कारण डूबने से मौत हो गई। किशोरी तैरना नहीं जानती थी। बाण सागर नहर में नौ फिट पानी चल रहा था।
मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। माता कुल दुलारी का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज मतवार रवि प्रकाश ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पीएम के लिये भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि बाणसागर नहर में नहाने गयी थी कि डूबने से किशोरी की मौत हो गई है मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेजा दिया गया है।
Apr 18 2024, 18:35