पानी के लिए मचा हाहाकार,कुंआ हैंड पंप दे रहे जवाब

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव।प्रयागराज। गर्मी का मौसम जैसे ही रफ्तार पकड़ी वैसे ही दर्जनों गांवों में कुएं जवाब देने लगे हैंड पंपों ने पानी देना छोड़ दिया है,पानी के लिए लोग परेशान हैं।ब्लॉक कोराव के ग्राम संसारपुर, देवघाट, अल्हवा, सहित,नेबढ़ियापाल,,हनुमानगंज बदौआ, पियरी,आदि ग्राम सभाओं में ट्रैक्टर,से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवम रिबोरिंग,नए हैंडपंप लगाने,हेतु ग्राम पंचायतों,क्षेत्र पंचायतों,आदि को अनुमति प्रदान की जाए अन्यथा जनमानस में पेयजल को ले कर त्राहि त्राहि मच जाएगी।

हंडिया में गला दबा कर दूध मुंही बच्ची की निर्मम हत्या

हंडिया/ प्रयागराज: हंडिया कोतवाली क्षेत्र के मंदर गांव में मंगलवार की देर रात एक दूध मुंही डेढ़ वर्षीय रंजना पुत्री महेंद्र बनवासी की गला घोटकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर मे अपनी 4 वर्षीय अंजली,3वर्षीय आस्था के साथ रंजना सो रही थी कि किसी अज्ञात द्वारा रंजना को घर मे सोते हुए उठा ले गए और गला दबाकर हत्या कर दिया। लगभग 12 बजे मंगलवार की देर रात्रि

सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच कर रही है।

वही बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद 4 बजे क्षेत्र के लाक्षागृह गंगा घाट पर संस्कार कर दिया गया। वही छोटी सी बच्ची की मौत के मामले में पूरे इलाके में रहस्य बना हुआ है। आखिरकार दूध मुही बच्ची किसका क्या बिगाड़ रखा था उसका गला घोटने की ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी और किस तरह किसके रास्ते में बाधक बनने वाली थी हालांकि मामले में हंडिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत की खबर सुनकर मृतका की माँ रानी,दादा पप्पू का रोरोकर बुरा हाल था।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के आवास पर लोकसभा के चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मानपुर,प्रयागराज ।लोकसभा चुनाव के मैदान में विपक्षियों को घेरने का रणनीति मंगलवार को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा के निजी आवास पर बैठक के दौरान चर्चा की गई।

जिसमें कहा गया अब बैठने का समय नहीं है सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन के साथ क्षेत्र में उतरे कड़ी मेहनत करें इस बार चुनाव में अच्छा रिजल्ट लाना हैइस बैठक में पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरसिह,महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू पांडे,समर सिंह, नीरज शर्मा, सुनील विश्वकर्मा रजत दुबे,अंजुल पांडे, बाबा यादव, मुगारी निवासी लालमणि यादव ,महिला मोर्चा भीरपुर मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी सिंह, आभा मिश्रा, रवि मिश्रा केंद्र अध्यक्ष ,श्याम मिश्रा केंद्र अध्यक्ष , महानगर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखा रस्तोगी , महानगर जिला महामंत्री रीता सिंह , महानगर कार्यालय प्रभारी रीता वर्मा ,महिला मोर्चा यमुनापार जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा के आवास पर लोकसभा चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा हुई ।

कालिकन धाम रामनवमी एवं दुर्गाष्टमी उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया

मानपुर, प्रयागराज

कालिकन धाम बहुत प्राचीन मंदिर है ।बहुत दूर-दूर से दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए मां कालिकन देवी का आते हैं । चैत्र नवरात्र मेंनवमी के दिनकालकान देवी पर भजन कीर्तन होते रहते हैं मंदिरों पर झूठे भक्तों ने पूजा अर्चना और भजन कीर्तन के साथ देवी के चंद्रघंटा स्वरूप की आराधना की ।

जगह-जगह देवी चालीसा ,दुर्गा सप्तशती का पाठ जागरणभजन कीर्तन के साथदेवी मंदिर में जयकारे लगाते रहे ।गांव में भी नवरात्र महापर्व पर वातावरण भक्ति में बना हुआ है

शंकरगढ़ क्षेत्र में ध्वस्त हुई शिक्षा व्यवस्था,खण्ड शिक्षा अधिकारी पटरी पर लाने में नहीं दिखा रहे हैं कोई दिलचस्पी

विश्वनाथ प्रताप,भीरपुर,प्रयागराज । शंकरगढ़ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हुई क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का स्तर इतना ज्यादा गिर चुका है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को अपने विद्यालयों का नाम भी नहीं है।

पता यहां तक की बच्चों को दिन और तारीख का भी नहीं है कोई जानकारी।लोगों की माने तो शंकरगढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी के लापरवाही के चलते क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का स्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है कुछ स्कूलों में तो शिक्षक भी समय से नहीं आते वहीं कुछ स्कूलों में तैनात शिक्षक हमेशा अपने विद्यालय से रहते हैं ।

गायब सूत्र बताते हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी के मास्टरमाइंड कार खास लापरवाह शिक्षकों को बाकायदा खण्ड शिक्षा अधिकारी से मैनेज करवाते हैं।

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पुलिस आयुक्त ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने का दिया निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह,बडोखर,प्रयागराज। पुलिस आयुक्त, प्रयागराज द्वारा मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को रवाना करने से पूर्व ब्रीफिंग कर सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देशित करते हुए बताया गया कि समस्त अधिकारीव कर्मचारीगण अपनी-अपनी निर्धारित बसों में टोलीवार बैठकर यात्रा करेंगे।

दौरान चुनाव ड्यूटी उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करेंगे तथा प्रथम चरण की ड्यूटी पूर्ण करने के उपरान्त दूसरे दिन रवाना होकर अगले चरण की ड्यूटी में सम्बन्धित जनपद पहुँचकर अपने आगमन की सूचना अंकित करायेंगे तथा जनपद में उपस्थित रहकर, जनपद की शांति एवं कानून-व्यवस्था ड्यूटी भी संपादित करेंगे।

कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने नियुक्ति जनपद वापस नही आयेगा और न ही अनुपस्थित होगा। सभी अपने-अपने शस्त्र एवं एम्यूनेशन की सुरक्षा के प्रति स्वयं उत्तरदायी होंगे।

पुलिस बल के प्रस्थान के समय फर्स्टऐड किट, ओ आर एस पैकेट, मॉस्किटो अगरबत्ती, लंच पैकेट व पानी की बोतल टोलीवार संख्या के अनुरुप प्रदान की गयी। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि यात्रा के समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो अपने पार्टी प्रभारी को अवगत करायेंगे।

समस्या निदान न होने पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं नोडल चुनाव अधिकारी तथा चुनाव सेल प्रभारी को अवगत करायेंगे। ब्रीफिंग में पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कृषि और किसान दोनों पर प्रकृति का कहर जारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, मेजा प्रयागराज। देखा गया है ,जहाँ 9-11 कुन्तल गेहूं की पैदावार आंकी जाती थी वही आज 2-4 कुन्तल प्रति बीघा पैदावार ने किसानों की कमर तोड़ दी है खाद बीज थ्रेसिगं और जुताई इतनी महंगी है कि पूछिये मत , लागत निकलना मुश्किल है वहीं जिन किसानों ने KCC बैंक से लोन लिया है उनका फसल बीमा तो बैंक काट लेती है पर मुआवजा दिलाने के नाम पर पीछे हट जाती है इंश्योरेंस कम्पनी भी कही दिखाई नहीं देती ,प्रशासन भी इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं करता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मानव श्रृंखला का फीता काटकर किया शुभारम्भ

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा के साथ सोमवार को कलेक्टेªट परिसर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु लगभग 400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, बाल विकास एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कतारबद्ध ढंग से बनाई गई मानव श्रृंखला का फीता काटकर शुभारम्भ किया व स्वयं मानव श्रृंखला में अन्य अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लोगो को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान किए जाने हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिए कलेक्टेªट परिसर से निकाली गयी बाईक मतदाता जागरूकता रैली व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं की पैदल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

बाईक रैली कलेक्टेªट परिसर से कटरा होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः कलेक्टेªट परिसर में समाप्त हुई एवं पैदल मतदाता जागरूकता रैली मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चैराहा होते हुए विकास भवन में समाप्त हुई। इसके साथ ही कलेक्टेªट परिसर में मतदाता जागरूकता रंगोली भी बनाई गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, बी0एस0 यादव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अपना मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम व गाजे बाजे के साथ मनाई गई अंबेडकर जयंती

विश्वनाथ प्रताप सिंह,यमुनपार प्रयागराज । त्योथर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर में के दिन अपना मंच डेमो क्रेटिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम व गाजे बाजे के साथ मनाई गई भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती जिसमें सभी लोगों ने बढ चढ़कर भाग लिया वहीं सभी लोगों ने भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए यह शपथ लिया कि आज और अभी से हम सभी लोग बाबा भीम राव अंबेडकर के विचारों का पालन करते हुए हम लोग अपना जीवन यापन करेंगे मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर गिरीश सिंह ने कहा कि आज हम सभी शपथ लेते हैं कि भारत का संविधान हम जन-जन घर घर पढ़ेंगे और उसका अखंड पाठ करेंगे।

वहीं अपना मंच डेमोक्रेटिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रज्जन कोल ने भी कहा कि आज फिर हमारा देश हमारा संविधान और हमारा पूरा पूरा सर्व समाज संकट के कगार पर आ खड़ा हुआ जिसके मुख्य कारण है

जातिवाद ,पूंजीवाद, और शिक्षा वाद, एडवोकेट रज्जन कोल का कहना है कि, शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा । मौके पर उपस्थित रहे अपना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रज्जन कोल, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट लवकुश गौड़ , वरिष्ठ समाजसेवी जिला प्रभारी शाहनवाज अंसारी , एडवोकेट अशोक धुरिया, प्रोफेसर डॉक्टर गिरीश सिंह, महा सचिव डॉक्टर सुग्रीव वर्मा उप महा सचिव डॉक्टर काशी वर्मा ,एड राज कुमार भोर्तिया ,जगदीश प्रसाद ,त्रिवेणी प्रसाद ,राम प्रताप केवट ,सीमा कोल , अनिता राज देवी ,आदि लोग शामिल होकर ,जय जोहार ,जय भीम का नारा लगाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

सपा से दो सप्ताह पहले कांग्रेस में आए उज्जवल रमण को इलाहाबाद से टिकट

प्रयागराज । कांग्रेस ने रविवार को इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वह दो अप्रैल को सपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे। अब सपा- कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। यहां से भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।

सपा और कांग्रेस में गठबंधन है। कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं। पार्टी 14 सीटों पर पहले ही उम्मीदवार उतार चुकी है। रविवार को 15वें उम्मीदवार के तौर पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह के नाम की घोषणा की गई। उज्जवल करछना से दो बार विधायक रहे और मुलायम सरकार में पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं। इनके पिता रेवती रमण सिंह सात बार विधायक और 2004 से 2014 तक इलाहाबाद से सांसद और 2016 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य रहे हैं।