भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा
मिजार्पुर। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर देश का भव्यतम शोभायात्रा मिजार्पुर मे 17 अप्रैल को मिजार्पुर नगर में निकलेगा। रविवार को रामभक्तो द्वारा बाईक जनजागरण यात्रा निकालने के बाद सोमवार को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की पत्नी श्रीमती रीतु गुप्ता, महिला प्रमुख दीपा ऊमर एवं महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल के नेतृत्व मे स्कूटी जनजागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से निकाली गयी। सिर पर केसरिया साफा धारणकर रामकाज में निकली महिलाओं ने धर्मध्वजा फहराते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर चक्रमण किया।
नारी शक्ति के जय घोष पर लोगों ने आराध्य श्रीराम को नमन वन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल द्वारा मातृशक्तियो को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित करने के उपरान्त उद्बोधन के साथ किया गया। उन्होने कहाकि भगवामय मातृशक्तिओ की यह संख्या शोभायात्रा को भव्यता और दिव्यता प्रदान करेगी।
महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल ने बताया कि मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 17 अप्रैल को भव्य शोभयात्रा निकाली जायेगी, जिसमें हम सभी के आराध्य भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने का निमन्त्रण देने निकले हैं। सभी लोग भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर इसे और भव्य स्वरूप प्रदान करें।
नवरात्रि में शक्ति स्वरूपा महिलाओं ने जय श्रीराम का जयघोष कर भगवान को नमन किया। महिलाओं की जन जागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से आरम्भ से हुई जो संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज, भैंसहिया टोला होते संगमोहाल हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा में वीना सिंह, प्रेमलता दूबे, डाली अग्रहरि, मंजूलता चौबे, कविता कसेरा, प्रिया केसरी, साधना गुप्ता, सूर्या दूबे, ऊमा बरनवाल, भावना बरनवाल, मनीषा रस्तोगी, मंजू जायसवाल, सीमा खत्री, गुंजन गुप्ता, रेखा गुप्ता, पूनम केसरी, शिप्रा गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, विष्णुकांती, पार्वती गिरी, पूजा नरेश यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
यात्रा के दौरान व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विहिप अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल, मंत्री आनंद सिंह, कार्यक्रम संयोजक मयंक गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी रविशंकर साहू, कोषाध्यक्ष राज माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरि, शिवांशु सिंह, गोपाल केसरवानी, आदि दायित्व निर्वहन में जुटे रहे ।
Apr 18 2024, 18:23