पांच छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा में चयन होने पर क्षेत्र के लिए हर्ष का माहौल
मीरजापुर। जिले के सुदूर क्षेत्र के लालगंज तहसील अंतर्गत कोटा शिव प्रताप सिंह में स्थित यूओ कान्वेंट स्कूल के पांच छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर स्कूल के प्रबंधक सहित अध्यापक, अध्यापिकाओं ने खुशी जाहिर करते हुए अपने स्कूल में "महागौरी" की आराधना किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में अनुप्रिया पटेल पुत्री रमाकांत सिंह निवासी तिलांव, मनीष गुप्ता पुत्र कैलाश नाथ गुप्ता निवासी कोटा चौदहवां, निधि पाल पुत्री जगदीश प्रसाद पाल निवासी बिजुरी, लव गुप्ता पुत्र सुनील कुमार गुप्ता निवासी चौदहवां, नेहा कुमारी पुत्री राम सिंह निवासी बौंडरा तथा छठे नंबर के छात्र वैभव प्रताप पुत्र राज बहादुर निवासी विशेषरपुर जो कक्षा तीन तक अध्यनरत थे इन छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया।
स्कूल के प्रबंधक ओमकार नाथ पाण्डेय के कुशल निगरानी में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के अध्ययन अध्यापन को मेहनत के साथ हर क्षेत्र में आगे निखारते हुए उन्हें इस मुकाम तक लाकर खड़ा किया। जो आज बच्चों ने अपने लक्ष्य को पूरा करने के प्रथम और कठिन पड़ाव को पार कर जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा, मीरजापुर में प्रवेश प्राप्त किया।
स्कूल के 5 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्षेत्र के प्रभाशंकर दुबे, अभय तिवारी, मिथिलेश तिवारी, अरुण कुमार, तुफानी लाल यादव, अशोक, झल्लू आदि लोगों ने विद्यालय के प्रबंध संचालक की प्रशंसा करते हुए प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को आशीर्वाद दिया।
Apr 18 2024, 17:12