*उनवल में सड़क से उड़ती धूल ने किया जीना मुहाल,धूल से बीमार और एलर्जी के शिकार हो रहे लोग*
खजनी गोरखपुर।।
क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल में बाईपास रोड के निर्माण और तेज हवाओं के झोंके से उड़ती धूल के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। धूल के घने गुबार ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है।
आलम यह है कि सड़क दुकानें और घरों की छतों पर धूल की मोटी परत बिछ जा रही है। धूल के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बाइक सवार यात्रियों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है।
तेज हवाओं के कारण उड़ने वाली धूल से पूरा इलाका ढंक चुका है, धूल के कण और गुबार से स्थानीय लोग हलकान हैं तथा दमा,चर्म रोग और एलर्जी की समस्याओं से भी पीड़ित हो रहे हैं। स्थिती बर्दाश्त से बाहर होने पर तीव्र आक्रोश जता रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
कस्बे के शंकर यादव, गजेंद्र तिवारी, राम सकल, संतोष तिवारी, विनय गुप्ता, रामजतन, शेषनाथ, महेंद्र, विरेन्द्र आदि ने बताया कि तेज हवा चलते ही घर से बाहर निकलना और खाना पीना मुश्किल हो गया है। दुकानों में धूल की मोटी परत बिछ जा रही है।
Apr 18 2024, 15:20