शिक्षक की पिटाई से छात्रा का जख्म लिया कैंसर का रूप : जांच करने स्कूल पहुंचे नगर आयुक्त, छात्रा उसके परिजन, आरोपी शिक्षक और अन्य छात्राओं के
नालंदा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। हां राजकीयकृत मध्य विद्यालय साठोपुर के एक शिक्षक द्वारा छात्रा की डंडे से पिटाई के बाद जख्म का कैंसर रूप लिए जाने की जांच करने नगर आयुक्त आनंद शेखर स्कूल पहुंचे। जहां उन्होनें 1 घंटे तक छात्रा उसके परिजन आरोपी शिक्षक व अन्य छात्राओं से पूछताछ किए।
उन्होंने बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। अगर शिक्षक दोषी पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई तय है। सारी जांच रिपोर्ट को वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी इसके बाद उनके आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि डीएम के जनता दरबार में साठोपुर निवासी संतोष पासवान ने आवेदन देकर शिक्षक पर कार्रवाई का गुहार लगाया था। जिलाधिकारी के आदेश पर उनकी अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनकी पुत्री संध्या कुमारी 9 क्लास की छात्रा है । पिछले 4 सितंबर 2023 को बिना लैगिज पहने हुए स्कूल आ गई थी। इसी बात पर अक्रोशित शिक्षक सुजीत कुमार ने डंडे से इस कदर बेरहमी से घुटने पर पिटाई किया कि वह बेहोश हो गई थी।
उनका आरोप है पिटाई के कारण घुटने का जख्म धीरे धीरे कैंसर का रूप ले लिया है। जिसका इलाज पटना के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है । उन्होंने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग किया है। इस जांच टीम में सीएस भी है। जो दुबारा जांच कर जो भी सरकारी प्रावधान होगे उसके अनुसार काम किया जाएगा । सारी बातें परिवार के सदस्य को बता दिया गया है ।
वहीं आरोपी शिक्षक डराने के लिए एक दो डंडे से पिटाई की बात स्वीकार कर रहें हैं।
नालंदा से राज
Apr 18 2024, 14:44