नक्सलियों ने भाजपा नेता को उतारा मौत के घाट, CM साय ने दुख जताते हुए कहा- नक्सली अलोकतांत्रिक कार्यों से समाज में पहुंचा रहे हानि, जारी रहेगी
रायपुर- सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं. वहीं लगातार कार्रवाई से घबराए नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बीती रात नक्सलियों ने नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने क्षेत्र में पोस्टर पॉम्पलेट भी फेंके. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है. वहीं नक्सलियों की इस कायराना हरकत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है और कहा कि नक्सली अलोकतांत्रिक कार्यों से समाज में हानि पहुंचा रहे हैं, हमारी लड़ाई इनसे जारी रहेगी.
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, नक्सलियों की कायराना हरकत से नारायणपुर के दंडवन गांव के उपसरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता श्री पंचम दास मानिकपुरी जी की हत्या का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. माओवादी अलोकतांत्रिक कार्यों से समाज में हानि पहुंचा रहे हैं. हमारी लड़ाई इनसे जारी रहेगी.



Apr 18 2024, 13:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k