Ayodhya

Apr 17 2024, 19:49

छात्रों को निःशुल्क इंडस्ट्री ट्रेनिंग के लिए अविवि व वेकनो टेक्नोलाॅजी के बीच अनुबंध

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में आईईटी संस्थान में वेकनो टेक्नोलाॅजी, लखनऊ के बीच तकनीकी आदान प्रदान व निःशुल्क इंडस्ट्री ट्रेनिंग के लिए एमओयू किया गया।

मंगलवार को अपराह्न संस्थान के निदेशक प्रो0 राजीव गौड़ व वेकनो टेक्नोलाॅजी के सीईओ इंजीनियर गौरव सक्सेना के मध्य तीन वर्ष के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। दूसरी ओर संस्थान में एमओयू के क्रम में क्लाउड स्टोरेज विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी को आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गौरव सक्सेना ने बताया कि हम सभी रोजाना सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर का इस्तेमाल करते है। इसके अतिरिक्त ईमेल क्लाइंट से जीमेल, हॉटमेल, याहू तथा बैंकिंग सेक्टर के साथ अन्य सभी सर्विस का इस्तेमाल ऑनलाइन कर रहे है।

ये सभी प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग से ही संचालित होती है और सारा डाटा क्लाउड स्टोरेज पर ही स्टोर होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान में सारे डेटा को संभालना और होस्ट करना कम्पनियों के द्वारा हो रहा है। कुछ कंपनियों द्वारा इनकी सर्विसेज फ्री होती है तो कुछ का भुगतान कर सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि इसमें तकनीकी जानकारी के साथ कॅरियर बना सकते है।

वर्तमान में तकनीकी में दक्ष युवाओं की इंडस्ट्री में काफी मांग है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो0 राजीव गौड़ ने बदले आभाषी तकनीक के उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आजकल हम सभी रोजाना के कार्य का डाटा क्लाउड स्टोरेज पर ही करते है। लेकिन इस्तेमाल से अनजान है। उन्होंने बताया कि जब हम अपना डाटा स्मार्टफोन, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव में स्टोर करते है तो उसे हम डिजिटल मीडियम कहते है।

इसी तरह जब हम उन सभी डेटा को ऑनलाइन स्टोर करते हैं या दूसरी कंपनियों के सर्वर पर ट्रांसफर करते है तो क्लाउड स्टोरेज कहा जाता है। इन एप्लीकेशन के बारे में भी सभी को जानना चाहिए। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक डॉ0 अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि छोटा व्यवसाय हो या एक बड़ा बिजनेस, क्लाउड स्टोरेज आपके मुख्य व्यवसाय विकास पर ध्यान केंद्रित करता है। यह आपकी लागत को कम करते हुए सिक्योरिटी को बढ़ाता है।

संस्थान के शिक्षक डॉ0 विनीत कुमार सिंह ने बताया कि चार अलग-अलग मॉडलों में जिनमें पब्लिक, प्राइवेट क्लाउड, हाइब्रिड, मल्टीक्लाउड स्टोरेज डेटा आते है। इन सभी क्लाउड स्टोरेज डेटा को सभी को जानने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 मनीष सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 विनीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो0 तुहिना वर्मा सहित संस्थान के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही ।

Ayodhya

Apr 17 2024, 19:48

अविवि के 28 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को,परीक्षार्थी 25 अप्रैल से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित की गई। 30 अप्रैल को कराई जायेगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा जिनमें 28 विषयों में 1498 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

मंगलवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई। विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीएचडी प्रवेश सत्र 2023-24 की प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। 30 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।

इसके लिए परीक्षार्थी 25 अप्रैल से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के उपरांत परीक्षार्थियों को उनके सही उत्तरों की जाॅच करने के लिए विश्वविद्यालय की साइट पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रदर्शित की जायेगी।

कुलसचिव ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता के लिए किसी भी प्रकार के प्रश्नों की विसंगति या अस्पष्टता के मामले में परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के ई-मेल पर प्रासंगिक दस्तावेजों से आपत्ति 1 से 3 मई तक कर सकेंगे। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो0 फरूऱ्ख जमाल ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां की जा रही है।

इसमें 28 विषयों में 434 सीटों के लिए कुल 1498 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उक्त आशय की सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है ।

Ayodhya

Apr 17 2024, 19:47

करेरू में आग की चपेट मे आने से किसानों को हुआ काफी नुकसान

अयोध्या ।ग्राम पंचायत करेरू में नहर पुल के पास 11000 बोल्टका तार गिरने से गेहूं की फसल जलकर राख हुई । इस अवसर पर करेरू निवासी राघव बिहारी गुप्ता की लगभग तीन चार बीघा गेहूं की फसल जलकर एकदम राख हो गई ।

बताया जाता है कि बगल में स्थित कुंवर बहादुर सिंह का गन्ना जलकर राख हो गया । बताया जाता है कि कालिका सिंह का बंधा हुआ गेहूं लगभग 50 बोझ गेहूं जलकर राख हो गया एवं बाग को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया । इस दौरान बड़ी मशक्कत के बाद गांव वासियों के प्रयास से आग काबू पाया गया । इसकी सूचना फायर ब्रिगेड हल्का लेखपाल एवम् अन्य अधिकारियों को दी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया था ।

करेरू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ।

Ayodhya

Apr 17 2024, 19:46

अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

सोहावल अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने / बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 15.04.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर ग्राम देवराकोट में अभियुक्त जमुना प्रसाद पुत्र स्व0 बैरागी निवासी ग्राम देवराकोट थाना रौनाही जनपद अयोध्या को शराब बनाते हुए लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण (01 टीन,01 पाइप ,01 पतेली) के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद शुदा लहन मौके पर नष्ट किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 182/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत हुआ ।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त को जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से सत्तीचौरा पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 गोविन्द अग्रवाल , का0 धनंजय यादव , कां0 शिवा यादव थाना रौनाही आदि शामिल रहे ।

Ayodhya

Apr 17 2024, 19:31

मार्डन पूजा/साधना पद्धति के 432 पृष्ठ की पुस्तक का श्रीरामलला के दरबार में उप निदेशक सूचना अयोध्या धाम द्वारा वरिष्ठ संतो के आशीर्वाद के साथ किय

अयोध्या ।उल्लेखनीय है कि अयोध्या का इतिहास सदियों पुराना है इसका सतयुग त्रेता, द्वापर और कलयुग में व्यापक रूप से धर्म ग्रंथों में उल्लेख किया है। अयोध्या की संस्कृति लगभग 496 साल से इस आर्यावर्त के मर्यादा पुरूषोत्तम राम की नगरी में उनके जन्मस्थान पर मंदिर के लिए संघर्ष रहा।

इसका परिणाम 9 नवम्बर 2019 को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद हुआ तथा जिसका अंतिम परिणाम श्रीरामलला विराजमान मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी 2024 को हो गया। इस घटनाओं को सामान्य व्यक्ति होने के कारण तथा सूचना विभाग के अधिकारी होने के कारण मुझे नजदीक से देखने का मौका मिला, जिसमें अयोध्या के निर्माण में करोड़ों लोगों का योगदान है पर 108 उन महानुभावों का विशेष योगदान है जो अपने जीवन के समर्पित कर राम आंदोलन को आगे बढ़ाया।

हमारी इस पुस्तक में उन महानुभावों का विशेष योगदान रहा। यह पुस्तक 432 पेज की है जिसमें 12 कलर पृष्ठ में फोटो भी संलग्न है। इस पुस्तक में मुख्य रूप से अयोध्या के विषय में व्यापक रूप से आरेछा धाम में राम के स्थान का व्यापक रूप से काशी धाम में महादेव के स्थान का व्यापक रूप से तथा राम के 11 वर्ष के वनवास में चित्रकूट धाम में निवास का और भगवान राम के अवतार कृष्ण के धाम मथुरा के विशेष पहलुओं का उल्लेख किया गया।

इस पुस्तक में परम्परागत रूप से हटकर मार्डन पूजा पद्वति एवं साधना पद्वति का भी उल्लेख किया गया, जिसमें कि कोई भी व्यक्ति पैन्ट सर्ट पहनकर पूजा कर सकता है तथा कैनवास का जूता पहनकर माला भी जब सकता है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति 24 घंटे में 21600 सांस लेता है और सभी सांस में हंस स्वरूप परमात्मा का ध्यान करता है। जैसे आप कोई सांस लेता है तो ‘स‘ और कोई व्यक्ति सांस छोड़ता है तो ‘ह‘ का आवाज निकलता है ये दोनों तांत्रिक/वैदिक दृष्टि बीज मंत्र है। ये दोनों को मिलाकर हंस बनता है जो परमात्मा का स्वरूप है तथा मां गायत्री जी को समर्पित है। हंसा स्वरूपे परमात्मे समर्पयेत् यह ऋग्वेद का मंत्र है। यह पुस्तक मूल रूप से स्वान्तः सुखाय है तथा हनुमान जी अयोध्या के अधिपति हनुमान जी एवं गुरुओं को समर्पित है तथा भगवान राम की प्रेरणा से लिखी गयी है इसका सहयोग राशि 641 रुपये है। 641 को अंक दृष्टि से जोड़ेंगे तो कुल 11 होगा, जो परमात्मा को समर्पित है।

यह पुस्तक चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल से सभी बुक स्टालों पर तथा इसके वितरक श्री अयोध्या जी सेवा न्यास (7518077816) के पास उपलब्ध रहेगी। आज इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर श्रीरामलला जी स्वयं साक्षी है। आचार संहिता के कारण हमारे राजनेता अधिकारियों ने केवल आर्शीवाद दिया तथा विशेष आर्शाीवाद सनातन जनमानस के पुरोधा तथा विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ प्रेरक श्री दिनेश जी एवं श्री राजेन्द्र सिंह पंकज जी, श्री चम्पत राय जी, एलएनटी के चीफ श्री विनोद मेहता का आर्शीवाद रहा जो हमें इसको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस पुस्तक में महामहिम जी के विधानसभा अध्यक्ष जी के, डा0 कर्ण सिंह जी, न्यायमूर्ति गणों के उपमुख्यमंत्री गणों के, मंत्री गणों एवं लेखक के पूर्व सम्पर्क में रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी, श्री चन्द्रशेखर जी, मुख्यमंत्री जी रहे श्री कल्याण सिंह जी, मुलायम सिंह जी, राज्यपाल रहे मोतीलाल बोरा जी, भाजपा के जाने माने विचारक रहे गोविन्दाचार्य जी के आज के विचारों एवं व्यक्तिगत पत्रों का उल्लेख किया गया है। इस पुस्तक में पांच खण्ड बनाये गये है। पहला धार्मिक स्थानों के अलावा जनोपयोगी केन्द्रीय मंत्रिमण्डल, राज्य मंत्रिमण्डल, उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मण्डल एवं जनपद स्तर के जिला प्रशासन से जुड़े फोन नम्बर आदि दिये गये है। जो आशा करते है कि आम जनमानस को एवं जिज्ञासु जनमानस को जनोपयोगी होगी। पुस्तक की पूरी पीडीएफ भी संलग्न है। आप सभी को बसंतीय नवरात्रि एवं रामनवमी की हार्दिक बधाई।

आपका डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री

उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम/प्रभारी मीडिया सेंटर लोक भवन लखनऊ

ईमेल- मो.7080510637

Ayodhya

Apr 17 2024, 19:29

प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीरामलला का प्रथम जन्मोत्सव सम्पन्न तथा प्रथम बार भगवान सूर्य की किरणों से तिलक/अभिषेक कराया गया

अयोध्या ।श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम रामनवमी का त्यौहार अयोध्या में धूमधाम से मनाय गया। उल्लेखनीय है कि 496 साल के बाद मंदिर का निर्माण केन्द्रीय न्यास श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की बहुत बड़ी भूमिका रही यह सर्वविदित है।

वही प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह रामनवमी का त्यौहार पूरे उत्तर प्रदेश शासन, मण्डल प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा लगभग 25 लाख श्रद्वालुओं के आगमन के अनुमान को देखकर आवश्यक व्यवस्थायें की गयी थी। चैत्र रामनवमी मेले सेक्टर को 10 सेक्टर में बाटा गया था श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था थी। श्रीरामलला जन्मोत्सव की तैयारियां विगत एक सप्ताह से युद्वस्तर पर चली रही थी, ठीक 12 बजे दोपहर को सम्पन्न हुई। रामलला के अन्तरिक्ष शोध संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा भगवान सूर्य के किरणों से तिलक/अभिषेक कराया गया यह एक पूर्ण रूप से भौतिक वैज्ञानिक पद्वति है जिससे किरणों को परावर्तित कर किसी भी स्थान पर लेंस के माध्यम से भेजा जा सकता है।

इसी की कड़ी में यह एक शुरूआत थी जिसमें रामलला मंदिर के हाईटेक होने की प्रक्रिया का यह पहला चरण कहा जा सकता था। पूरे कार्यक्रम का पूर्वान्हन 11 बजे से प्रसार भारती के दूरदर्शन द्वारा सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी जो लगातार एक बजे तक जारी रही। इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था तथा सजीव प्रसारण हेतु मंदिर के प्रवेश द्वार के बायें तरफ व्यवस्था की गयी थी। इसी प्रकार कनक भवन मंदिर एवं हनुमानगढ़ी एवं अन्य प्रमुख मंदिरों के अलावा छोटे बड़े लगभग 121 मंदिर के अलावा शहर मंे एवं नगर निगम क्षेत्र के परिधि के बाहर भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास, प्रसार भारती एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग द्वारा लगभग 150 एलईडी लगायी गयी थी, जिसमें लोगों ने अपने घर बैठे देखा तथा अपने-अपने घर में लगे केबिल नेटवर्क, निजी एवं सरकारी चैनलों से भी इस प्रसारण को देखा तथा सभी निजी चैनलों में कार्यक्रम को बड़ी सक्रियता से दिखाया।

हमारे मीडिया साथियों को रामलला के फोटोग्राफ समय-समय पर उपलब्ध कराये जाते रहे तथा सभी ने एक स्वर से इस कार्यक्रम की सराहना की। रामलला को 56 प्रकार के भोग भी अर्पित किये गये तथा मौके पर उपस्थित लोगों को चनामृत आदि का प्रसार भी वितरित किया गया। चैत्र रामनवमी मेले के सम्बंध में चिकित्सा विभाग, नगर निगम विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों एवं जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबन्धन द्वारा आदि व्यापक व्यवस्था की गयी है और शहर में आगामी 3 दिनों तक भीड़ रहने की सम्भावना है। इसमें मंदिर भी लगभग 20 घंटे के आसपास खुला रहेगा जिससे श्रद्वालु दर्शन करते रहेंगे। जन्मोत्सव के समय भयो प्रकट कृपाला का दर्शन हुआ तथा अधिक हवन एवं सुगंधित धूप के कारण पूरा मंदिर सुगंधित हो गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, ट्रस्ट के अन्य वरिष्ठ सदस्यगण, महासचिव चम्पत राय, दिनेन्द्र दास, अनिल मिश्रा सहित विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता दिनेश, राजेन्द्र सिंह पंकज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति के अलावा एडीजी जोन अमरेन्द्र सिंह सेंगर, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी जोन प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित ट्रस्ट के सैकड़ों पदाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, एलएनटी के विनोद मेहता, टीसीएस के अन्य अभियन्तागण विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ पदाधिकारीगण, संत महात्मागण, मुख्य अर्चक सत्येन्द्र दास सहित अन्य अर्चकगण उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में सफलता के लिए प्रसार भारती के चेयरमैन डा0 नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सिंह, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार आदि ने श्रद्वालुओं, अयोध्या के मुख्य निवासियों, मीडिया के प्रतिनिधियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसी क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बताया है कि आगामी 03 दिन तक स्थापित एलईडी का संचालन किया जाय जिससे श्रद्वालु श्रीराम जन्मोत्सव का आनन्द उठा सकें। जिसमें मुख्य रूप से भारत निर्वाचन आयोग के आचार संहिता का पालन करते हुये भगवान राम के जीवन पर आधारित कार्यक्रम भी प्रसारित किया जाय और जहां श्रद्वालु है वहां पर निर्वाद गति से चलाया जाय और कोई परेशानी हो तो (7080510637) पर सम्पर्क कर सकते है तथा प्रसार भारती के आये हुये लगभग 3 दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधियों के प्रति जिला प्रशासन एवं मेला प्रशासन ने आभार व्यक्त किया है।

Ayodhya

Apr 16 2024, 20:08

मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक का हुआ आयोजन

अयोध्या।मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक अपर आयुक्त प्रशासन अयोध्या मंडल अयोध्या के कार्यालय कक्ष मैं आयोजित हुई। उक्त बैठक में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति के विगत बैठक दिनांक के 19 अक्टूबर 2023 में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओंकी समीक्षा की गई ।

समीक्षा में पाया गया कि जनपद अयोध्या एवं बाराबंकी में गत वर्ष की अपेक्षा सड़क दुर्घटना एवं मृतकों की संख्या में कमी आई है जबकि अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर एवं अमेठी जनपद में सड़क दुर्घटना एवंमृतकों की संख्या में 10% की वृद्धि हुई है। वृद्धि वाले जनपदों को रोड सेफ्टी के संबंध में और अधिक कार्य किए जाने के निर्देश दिए। रोड सेफ्टी पॉलिसी के 4e में रोड इंजीनियरिंग ब्लैक स्पॉट की समीक्षा में पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रत्येक जनपद में ब्लैक स्पॉट की संख्या ,ब्लैक स्पॉट के कारण, ब्लैक स्पॉट को सुधारे जाने के लघु कालीन एवं दीर्घ कालीन उपाय के अलग-अलग विवरण देने के लिए निर्देशित किया गया ।

रोड सेफ्टी पॉलिसी के 4e में एनफोर्समेंट कार्यों की समीक्षा में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को हेलमेट, सीट बेल्ट ,मोबाइल के प्रयोग , रांग साइड ड्राइविंग, नशे की हालत में वाहन चलाना एवम ओवर स्पीडिंग के अभियोगों में और अधिक प्रवर्तन कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।रोड सेफ्टी पॉलिसी 4e एजुकेशन संबंधित कार्यों की समीक्षा में शिक्षा विभाग को जनपद में संचालित प्रत्येक स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना एवं असेंबली में रोड सेफ्टी विषयक शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए। रोड सेफ्टी 4e में एमरजैंसी केयर से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग को एन एच आई में कार्यरत एम्बुलेंस एवं 108 टोल फ्री नंबर के अंतर्गत कार्यरत एम्बुलेंस एंबुलेंस को क्रियाशील रहने एवं इमरजेंसी मेडिकल एक्शन प्लान के तहत सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थान पर 5 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।

गुड सेमेरिटन के चयन के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक अस्पताल में एक रजिस्टर जिसमें दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के व्यक्तियों को पहुंचने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण विवरण अंकित कर गुड सेमरिटन की कमेटी में प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रितु सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विश्वजीत प्रताप सिंह ,जेडी एजुकेशन सतीश सिंह ,स्वास्थ्य विभाग से एडी हेल्थ डॉक्टर सुशील प्रकाश चौधरी,पी डब्लू डी विभाग से राहुल राय ,क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विमल रंजन, बेसिक एजुकेशन विभाग से तारकेश्वर पांडे एवं इंश्योरेंस से वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक गुलशन वर्मा उपस्थित रहे।

Ayodhya

Apr 16 2024, 18:41

प्रधान संघ जिला महासचिव समेत काफी संख्या में लोग हुए भाजपा में शामिल

अयोध्या।प्रधान संघ के जिला महासचिव तथा कई ग्राम प्रधानों व पूर्व प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। लोक सभा कैम्प कार्यालय सहादतगंज में सांसद लल्लू सिंह ने पार्टी का ध्वज देकर व माल्यर्पण कर सभी को पार्टी में शामिल कराया।

इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा मोदी सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनके सफल क्रियान्वयन से जनता के मन में उत्साह का माहौल है। 4 जून 400 पार का नारा अब जनता स्वंय लगा रही है। विगत दो कार्यकाल में सरकार की योजनाओं तथा विकास को भारत के हर नागरिक ने महसूस किया है। भ्रष्ट्राचार पर कड़े प्रहार से विपक्षी दलों में बौखलाहट का माहौल है।

जिससे वे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।पार्टी में शामिल जिला महासचिव प्रधान संघ अनूप वर्मा ने कि मोदी व योगी सरकार की योजनाओं व विकास से प्रभावित होकर हम सभी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

इस दौरान प्रधान अजीत वर्मा, पूर्व प्रधानगण संग्राम पटेल, अजीत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, संचालक सहकारी समिति सुजीत वर्मा, बीडीसीगण राजमणि कनौजिया, राम नरेश कोरी, ठाकुर प्रसाद वर्मा व बलराम वर्मा, चौधरी गौड़ समाज राम तिलक गौड़, अरूण कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, राम जनम वर्मा, विश्वनाथ वर्मा, राम अचल वर्मा, रामदरश वर्मा, राजेंदर वर्मा, अवधेश वर्मा, राजकुमार वर्मा, आलोक पटेल, शिवकुमार रंजन, श्रवण कुमार गौड़, अवनीश गौड़, विशाल रावत, सुखराज सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

Ayodhya

Apr 16 2024, 18:40

अधिकारियों ने राम नवमी की तैयारियों का लिया जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार, अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय एवं मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित अन्य मेले से जुड़े अधिकारियों के साथ मेला परिसर, राम की पैड़ी तथा विभिन्न पथों पर अस्थायी तौर पर बनाये गये पी0एफ0सी0 सेन्टर (जूता-चप्पल रखने के स्थान) का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा मेले के अवसर पर आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हों इसके लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मेले से सम्बंधित सम्पूर्ण तैयारियांे को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये गये।

इसके पूर्व जिलाधिकारी नितीश कमार ने चैत्र रामनवमी मेला में बड़ी संख्या में अयोध्या धाम में दर्शनार्थियों को सम्भावित आगमन के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों के साथ भक्तिपथ (श्रृंगारहाट से हनुमानगढ़ी) पर श्रद्वालुओं के सुगम आगमन हेतु की गयी छाये, मैटिंग, रेलिंग, प्याऊ (वाटर क्रियास्क) आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तदोपरांत कनक भवन में दर्शन व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस दौरान समस्त तैयारियां पूर्ण पायी गयी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सरयू आरती स्थल पर स्नानार्थियों हेतु की व्यवस्थाओं यथा-फ्लोटिंग बैरीकेटिंग अर्थात जल सुरक्षा, साफ–सफाई आदि का जायजा लिया व सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि रामनवमी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थायें की गयी।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के 29 महत्वपूर्ण स्थानों पर "मे आई हेल्प यू बूथ"/ खोया पाया केंद्र बनाये गये हैं। जगह-जगह जल प्याऊ/वाटर क्रियास्क लगाये गये हैं। भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ व राम पथ पर आवश्यकतानुसार मैटिंग करायी गयी है। धूप से बचाव के लिए/छाये हेतु भक्ति पथ पर अस्थायी व जन्मभूमि पथ पर स्थायी शेड की व्यवस्था की गयी। 12 महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थायी चिकित्सालय शिविर संचालित हैं जहां पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है।

अपरिहार्य परिस्थितियों से निपटने हेतु मेडिकल कॉलेज दर्शननगर, जिला चिकित्सालय व श्रीराम चिकित्सालय में वेड भी आरक्षित किये गये हैं। श्रद्धालुओं के जूता-चप्पल रखने हेतु जगह-जगह अस्थायी पब्लिक फैसिलिटी सेंटर भी संचालित किये जा रहे है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था के साथ ही पी0ए0 सिस्टम लगाया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में विभाजित कर मजिस्टेªट एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

इसी के साथ ही समस्त व्यवस्थाओं के मानीटरिंग हेतु कन्ट्रोल रूम भी संचालित किया जा रहा है। मेला कन्ट्रोल रूम नम्बर 05278-232043, 232044, 232046, 232047, 9120989195, 9454402642 कोई भी व्यक्ति उक्त नम्बर पर मेला के सम्बंध में जनोपयोगी जानकारी का आदान प्रदान कर सकता है। साथ ही श्रद्वालुओं की संख्या में आगमन के दृष्टिगत मंदिरों में दर्शन अवधि को भी बढ़ाया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मीडिया के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रामकथा पार्क के निकट स्थित कच्चा पार्किंग में है। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल पटेल, अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Apr 16 2024, 18:38

मुबारकगंज स्थित श्री अध्यात्म शक्तिपीठ में विशाल भंडारा 18 को

सोहावल अयोध्या ।श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज अयोध्या जी पर नवरात्र व्रत का पारण समापन 18 अप्रैल दिन गुरुवार को है । इस महापर्व पर सुबह 8 से 10 सामूहिक जाप 10 से 11 सामूहिक हवन 12:00 बजे आरती पुष्पांजलि एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । इस दौरान आप सपरिवार सम्मिलित हो ।

इस बात की जानकारी मुख्य अर्चक पण्डित सुधीर कुमार पांडेय जी ने दी है । उन्होने सभी भक्तों से जग जननी मां पीतांबरा पूज्यपद स्वामी जी महाराज पूज्य गुरुदेव भगवान की कृपा प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील किया है ।