मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक का हुआ आयोजन
अयोध्या।मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक अपर आयुक्त प्रशासन अयोध्या मंडल अयोध्या के कार्यालय कक्ष मैं आयोजित हुई। उक्त बैठक में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति के विगत बैठक दिनांक के 19 अक्टूबर 2023 में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओंकी समीक्षा की गई ।
समीक्षा में पाया गया कि जनपद अयोध्या एवं बाराबंकी में गत वर्ष की अपेक्षा सड़क दुर्घटना एवं मृतकों की संख्या में कमी आई है जबकि अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर एवं अमेठी जनपद में सड़क दुर्घटना एवंमृतकों की संख्या में 10% की वृद्धि हुई है। वृद्धि वाले जनपदों को रोड सेफ्टी के संबंध में और अधिक कार्य किए जाने के निर्देश दिए। रोड सेफ्टी पॉलिसी के 4e में रोड इंजीनियरिंग ब्लैक स्पॉट की समीक्षा में पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रत्येक जनपद में ब्लैक स्पॉट की संख्या ,ब्लैक स्पॉट के कारण, ब्लैक स्पॉट को सुधारे जाने के लघु कालीन एवं दीर्घ कालीन उपाय के अलग-अलग विवरण देने के लिए निर्देशित किया गया ।
रोड सेफ्टी पॉलिसी के 4e में एनफोर्समेंट कार्यों की समीक्षा में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को हेलमेट, सीट बेल्ट ,मोबाइल के प्रयोग , रांग साइड ड्राइविंग, नशे की हालत में वाहन चलाना एवम ओवर स्पीडिंग के अभियोगों में और अधिक प्रवर्तन कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।रोड सेफ्टी पॉलिसी 4e एजुकेशन संबंधित कार्यों की समीक्षा में शिक्षा विभाग को जनपद में संचालित प्रत्येक स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना एवं असेंबली में रोड सेफ्टी विषयक शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए। रोड सेफ्टी 4e में एमरजैंसी केयर से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग को एन एच आई में कार्यरत एम्बुलेंस एवं 108 टोल फ्री नंबर के अंतर्गत कार्यरत एम्बुलेंस एंबुलेंस को क्रियाशील रहने एवं इमरजेंसी मेडिकल एक्शन प्लान के तहत सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थान पर 5 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
गुड सेमेरिटन के चयन के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक अस्पताल में एक रजिस्टर जिसमें दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के व्यक्तियों को पहुंचने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण विवरण अंकित कर गुड सेमरिटन की कमेटी में प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रितु सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विश्वजीत प्रताप सिंह ,जेडी एजुकेशन सतीश सिंह ,स्वास्थ्य विभाग से एडी हेल्थ डॉक्टर सुशील प्रकाश चौधरी,पी डब्लू डी विभाग से राहुल राय ,क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विमल रंजन, बेसिक एजुकेशन विभाग से तारकेश्वर पांडे एवं इंश्योरेंस से वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक गुलशन वर्मा उपस्थित रहे।
Apr 17 2024, 19:29