पूर्व मुख्यमंत्री के नक्सलियों के फर्जी एनकाउंटर वाले बयान को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया दुर्भाग्यजनक, कहा- भूपेश बघेल को जवानों से माफी

रायपुर-  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फर्जी एनकाउंटर वाले बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि माओवादी संगठन ने अपने पत्र में भी 50 नक्सलियों से मारे जाने की बात कबूली है. ऐसे में भूपेश बघेल का बयान दुर्भाग्यजनक है. उनको अपने बयान पर जवानों से माफी मांगना चाहिए. अगर यह माफी नहीं मांगते हैं, तो जनता इसका जवाब देगी. 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांकेर मुठभेड़ पर जवानों को दी बधाई देते हुए कहा कि जवानों के समर्थन पर, जवानों के कंधों के ताकत पर, कल जो कुछ हुआ है, वह बड़ी सफलता है. आज तक की सबसे बड़ी सफलता सुरक्षा बलों को मिली है. इसके लिए जवानों को मैं बधाई देता हूं. नक्सलियों के मांद में घुसकर नक्सलियों में सर्जिकल स्ट्राइक जैसा किया है.

वहीं नक्सलियों के साथ बाहरी ताकतों के शामिल होने पर विजय शर्मा ने कहा कि मतलब यह है कि इंसास मिलता है, AK47 मिलता है, तो यह क्या है, कहां से आ रहा है. देश के खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र है. इसमें हमारे ही कुछ लोग मिलकर के इस तरह के काम करेंगे तो नहीं चलता है. किसी को भी अधिकार नहीं है कि देश में जनता मरते रहे और देश के विकास को कोई बाधा करके बैठ रहे और उसका समर्थन करते रहे।

वहीं नारायणपुर में फिर एक बीजेपी कार्यकर्ता की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि पंचमदास बीजेपी के कार्यकर्ता थे, वो उपसरपंच भी थे. कायराना ढंग से उन्हें मारा गया है. किसी को भी आप मार दें, यह क्या घटना है. सरकार हर समय चर्चा के लिए तैयार है. किसी भी माध्यम से बात करना चाहे हम तैयार है. शांति बहाल होनी चाहिए, खून खराबा बंद होना चाहिए. बस्तर के गांव तक विकास पहुँचे.

कांकेर मुठभेड़ पर सियासत शुरू, पूर्व CM बघेल ने 29 नक्‍सलियों के एनकाउंटर को बताया फर्जी, CM साय ने दिया जवाब

रायपुर- कांकेर में नक्‍सलियों के खिलाफ हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को लेकर छत्‍तीसगढ़ अब सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर नक्‍सली मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम बघेल ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में नक्सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। अभी चार महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। पुलिस द्वारा बस्तर में भोले भाले आदिवासियों को डराया जाता है। उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में पुलिस द्वारा आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है और गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री बघेल को सीएम साय ने दिया जवाब

पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के कांकेर में नक्‍सली एनकाउंटर को फर्जी बताए जाने पर सीएम विष्‍णुदेव साय ने कहा, हर चीज में इनको प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं करना चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक को भी उन्होंने काल्पनिक कहा। यह घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे सवाल उठा सकते हैं। यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें।

नक्‍सल मुठभेड़ पर पूर्व सीएम बघेल के बयान पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा, भूपेश बघेल जी कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो माफी मांगिए CRPF, BSF, DRG के जवानों से, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता माफ नही करेगी आपको, हर विषय में राजनीति ठीक नहीं।

मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने का कहना है, बस्तर के आदिवासी इलाकों में माताएं-बहनें जंगल जाने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सड़कें सुरक्षित नहीं हैं और फर्जी मुठभेड़ बढ़ गई है। नकली नक्सली के नाम पर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जब से ये सरकार आई है, बस्तर के आदिवासी कहीं न कहीं चिंतित और डरे हुए हैं।

कांकेर मुठभेड़ में घायल जवान खतरे से बाहर, गृहमंत्री शर्मा ने कहा – कोई भी माध्यम हो, नक्सलियों से बात करने तैयार है सरकार

रायपुर- डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर कांकेर मुठभेड़ में घायल जवानों का हालचाल जाना. घायल जवानों के खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, खून बहाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. आज भी हम बात करने के लिए तैयार हैं. नक्सली जितने लोग भी आए हम बात करने के लिए तैयार हैं. जिस माध्यम से बात करना चाहते हैं हम करेंगे.

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, बगैर रणनीति के इतनी बड़ी सफलता नहीं मिलती. अब रणनीति को उजागर नहीं किया जा सकता है. सालों बाद इतनी बड़ी सफलता मिली है. 29 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. दो जवानों को हॉस्पिटल लाया गया है, जहां इलाज जारी है. दोनों जवान के पैर में गोली लगी है. डॉक्टरों से हाल चाल जाना तो डॉक्टरों ने ख़तरे से बाहर बताया है. डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा, 2010 अप्रैल का महीना था और 76 जवान शहीद हुए थे. ऐसे में दिल्ली में कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर मिठाइयां बाटी थी.

डॉक्टर प्रीतम अग्रवाल ने बताया, सूर्यकांत DRG के जवान के दोनों जांघ में गोली लगी है. BSF जवान रमेश चंद्रा के घुटने के नीचे गोली लगी है. दो जवान के पैर में गोली आर पार हुई है. इलाज में कई विभाग के डॉक्टर एवं अन्य टीम जुटी है. अर्थों सर्जन, आयीसीयू केयर की टीम इलाज में तैनात हैं. दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.

नक्सलियों ने की BJP कार्यकर्ता की हत्या, चस्पा किया ये पोस्टर

रायपुर-  नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में रात करीब 11:00 बजे माओवादियों ने BJP कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था. इतना ही नहीं हत्या के बाद घटना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पोस्टर पॉम्पलेट डाले गए है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है।

हार्डकोर नक्सलियों को ढेर करने पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी जवानों को बधाई, अति उत्साह से परहेज बरतने को कहा…

रायपुर- अबूझमाड़ के हापाटोला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 29 नक्सलियों को मार गिराए जाने के बाद उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिस कमांडरों से बात कर उन्हें बधाई दी.

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कॉलिग के जरिए बात करते हुए जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए सावधानी बरतने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि आईजी और एससी साहब से भी मेरी बात हुई है. अति उत्साह में कोई न आएं. सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. हम सब आपकी चिंता में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ ही ऐसा है (इनकाउंटर), तो पूरी योजना और सुरक्षा के साथ आगे बढ़ें. और बाकी दूसरी तरीके से भी उन लोगों (नक्सलियों) से बात कर रहे हैं. बता दें कि मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ पुलिस के कई ऐसे कमांडर भी शामिल थे, जो अब तक 56 से लेकर 78 तक इनकाउंटर कर चुके हैं.

नक्सली मुठभेड़ पर CM साय ने कहा – नक्सलियों से शांति वार्ता के लिए तैयार, उनके साथ भी होगा न्याय, भूपेश बघेल के बयान पर बोले – अगर मुठभेड़ फर्जी

रायपुर- कांकेर में नक्सली मुठभेड़ को लेकर CM विष्णु देव साय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. कांकेर के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें 29 नक्सली मारे गए. छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक सफलता है. इसके लिए जवानों को बधाई देता हूं.

सीएम साय ने कहा, माओवादी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य में थे. इस बार बड़ी वारदात की कोशिश में थे, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य है बस्तर नक्सल मुक्त हो. नक्सलियों से वार्ता को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, बार-बार हमारे गृह मंत्री बोल चुके हैं, वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर सकते हैं. सीएम होने के नाते मैं भी कहना चाहता हूं कि शांति वार्ता के लिए हम तैयार हैं. उनके साथ भी न्याय किया जाएगा.

कवर्धा में दिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, हर चीज में प्रश्न चिन्ह खड़ा करना ठीक बात नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक को काल्पनिक कहा, यह घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे उस पर सवाल उठा सकते हैं. यह घटना अगर फर्जी है तो प्रमाणित करें, सबूत दें.

फर्जी बिलिंग मामला : जीएसटी ने कारोबारी को किया गिरफ्तार, अब तक 16 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

रायपुर- कर चोरों के खिलाफ और विशेष रूप से फर्जी बिलिंग के कारोबार में शामिल करदाताओं के खिलाफ सीजीएसटी रायपुर सख्त कार्रवाई कर रहा है. आज केंद्रीय जीएसटी टीम ने फर्जी बिलिंग के मामले में संदीप बंसल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. सीजेएम अदालत ने आरोपी की न्यायिक हिरासत प्रदान की है. बता दें कि 2017 में जीएसटी कानून लागू होने के बाद से फर्जी बिलिंग के संबंध में सीजीएसटी रायपुर आयुक्तालय अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है.

दिग्विजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रायपुर ने बताया, हाल ही में सीजीएसटी रायपुर द्वारा विशिष्ट खुफिया जानकारी, डेटा विश्लेषण और व्यापक निगरानी के आधार पर फर्जी बिल बनाने और केवल इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पारित करने के उद्देश्य से बनाए गए 13 फर्जी फर्मों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया था. रैकेट के मास्टरमाइंड हेमंत कसेरा को भी 4 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था. आगे जांच करने पर यह पाया गया कि हेमंत कसेरा द्वारा संचालित फर्मों द्वारा इस तरह की फर्जी आईटीसी की बड़ी मात्रा रायपुर में स्थित मेसर्स बंसल ट्रेडर्स, मेसर्स ओम ट्रेडर्स और मेसर्स एचएमएस ट्रेडर्स को पारित किया गया है. तदनुसार तत्पर कार्रवाई की गई और उपरोक्त फर्मों के व्यावसायिक परिसरों की तलाशी ली गई.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया, जांच करने पर पता चला कि इन 3 फर्मों का नियंत्रण और प्रबंधन संदीप बंसल का था. दस्तावेजों, खातों और रिटर्न की गहन जांच के बाद यह पाया गया कि बंसल ने न केवल हेमंत कसेरा से बल्कि दिल्ली की 25 से अधिक फर्जी फर्मों से भी फर्जी बिल खरीदे हैं. तथ्यों और सबूतों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर संदीप बंसल ने कर चोरी के इरादे से फर्जी बिल खरीदने और 6.94 करोड़ रुपये की फर्जी आईटीसी का लाभ उठाने की बात स्वीकार की.

मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर, डिप्टी CM उपमुख्यमंत्री साव बोले – जल्द छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त

रायपुर-   कांकेर जिले में आज मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर डिप्टी CM अरुण साव का बयान आया है. उन्होंने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प है. साय सरकार ने शुरू दिन से संकल्प दोहराया है. नक्सल उन्मूलन पर काम करेंगे. बस्तर में आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए सरकार काम कर रही है.

साव ने कहा, सुदूर अंचलों में मूलभूत सुविधाएं जरूरी है. इस पर सरकार काम कर रही है. केंद्र सरकार का संकल्प है, देश से आतंकवाद, नक्सलवाद को खत्म करेंगे. इस पर काम जारी है, इसका परिणाम आपने देख लिया है. देश के बड़े हिस्से से नक्सली खत्म हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी अब थोड़े ही हिस्से में नक्सली बचे हैं. जल्द ही छत्तीसगढ़ भी नक्सल मुक्त होगा.

कांकेर मुठभेड़ पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा – अब नक्सलवाद से मुक्ति के मार्ग पर चल चुका है छत्तीसगढ़

रायपुर- कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर पूर्व सीएम व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का बयान आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही से ही हमारे छत्तीसगढ़ में शांति और विकास संभव है. आज कांकेर में सुरक्षाबल के जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर करके यह स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ अब नक्सलवाद से मुक्ति के मार्ग पर चल चुका है।

डिप्टी CM अरुण साव का बयान आया है. उन्होंने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प है. साय सरकार ने शुरू दिन से संकल्प दोहराया है. नक्सल उन्मूलन पर काम करेंगे. बस्तर में आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए सरकार काम कर रही है.

साव ने कहा, सुदूर अंचलों में मूलभूत सुविधाएं जरूरी है. इस पर सरकार काम कर रही है. केंद्र सरकार का संकल्प है, देश से आतंकवाद, नक्सलवाद को खत्म करेंगे. इस पर काम जारी है, इसका परिणाम आपने देख लिया है. देश के बड़े हिस्से से नक्सली खत्म हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी अब थोड़े ही हिस्से में नक्सली बचे हैं. जल्द ही छत्तीसगढ़ भी नक्सल मुक्त होगा.

कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान, कहा- विकास की गंगा गांव-गांव तक पहुंचाने जो भी आवश्यक हो वो करेंगे

कांकेर/जगदलपुर- कांकेर के हापाटोला के जंगल में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक करीब 29 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है. उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल मोर्चे पर मिली इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय जवानों को दिया है. डिप्टी सीएम शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए है. ये जवान ही है जिनकी ताकत से ये सब संभव हो पाया है, पुलिस अधिकारियों का भी सहयोग उन्हें मिल रहा है.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा मार्गदर्शन हमे मिला है. इसके लिए जो भी आवश्यक होगा वो सब कुछ किया जाएगा. इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस मामले का चुनाव से कोई संबंध नहीं है और आने वाले समय में नक्सल मुक्त बस्तर हो इसके लिए पूरी कवायद की जाएगी.

हम चर्चा करना चाहते है – डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक बार फिर इस बात पर जोर देते हुए कहा कि सरकार नक्सलियों से बात करना चाहती है जिससे इस समस्या का हल निकले और वहां शांति स्थापित हो. उन्होंने कहा- आज के समय में वहां बिजली तक नहीं है. ये बड़े दुर्भाग्य की बात है. ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं बार-बार ह्रदय से मानता हूं, विकास की गंगा गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए जो भी आवश्यक हो वो किया जाएगा.

बता दें कि कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में आज हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. क्षेत्र में अभी भी सर्चिंग जारी है.