आईपीएल मे ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल बरामद

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। स्वाट एवं सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आईपीएल में मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से बीस हजार रूपये की नगदी व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए है। इसके अतरिक्त अभियुक्तो के भिन्न-भिन्न खातो में सट्टे हेतु प्रयोगार्थ ढाई लाख रुपये भी सीज कराये जा रहे है।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा अपने मोबाइलो पर वालेक्स्च व वांकी 12.काम एप्प के माध्यम से आईडी व पासवर्ड बनाकर आईपीएल में सट्टा लगाकर हार जीत की बाजी लगायी व लगवायी जाती है, लिंक पर आईडी पासवर्ड बनाते हुए उस आईडी का प्रयोग कर अन्य क्लाइन्ट आईडी बनायी जाती है।

जिसका रिचार्ज कर आईडी में क्वाइन ऐड करके आईडी बनाने पर मैच व सेसन में क्वाइन लगाये जाते है। जीतने पर क्वाइन के बदले पैसा भेजा जाता है। इस आरोप में हर्षित गुप्ता पुत्र अनूप गुप्ता निवासी सोनारन टोला, मानसिंह पुत्र विश्राम सिंह निवासी बड़ागांव रोड कस्बा महोली व अजीत बाजपेई पुत्र विजय शंकर बाजपेयी निवासी शुक्लन टोला थाना व कस्बा महोली को गिरफ्तार किया गया है।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में धारा 13 जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट व सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र विक्रम सिंह, प्रदीप दुबे, शराफत, शिवशंकर, रोहित, अभिषेक, गुरपाल, दीपक, प्रशांत, शैंकी, विशाल गुप्ता, सोहन पाल सिंह, रवि सिंह व दीपक रंजन आदि शामिल रहे।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई समीक्षा

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सप्ताहिक अन्त र्विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज सिंह ने की।

बैठक में संबंधित विभाग स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन, नगर विकास, बाल विकास, सहित अन्य विभागों के नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में यूनीसेफ, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि द्वारा उपलब्ध करायी गयी अनुश्रवण व फीडबैक रिपोर्ट वीबीडी के नोडल डॉ. दीपेंद्र वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।

इसके साथ ही उन्होंने विभागवार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की जा रही बचाव संबंधी गतिविधियों की समीक्षा भी की। जिसमें अधिकांश विभागों की प्रगति राज्य व मंडल स्तरीय औसत से नीचे पाई गई। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह द्वारा प्रगति के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आगामी सप्ताहिक समीक्षा बैठक में अच्छी प्रगति हो। सीएमओ ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव हेतु झाड़ियों की कटाई, रुके हुए जल की निकासी, शुद्ध पेय जल का उपयोग, स्कूलों में संचारी रोगों से बचाव हेतु बच्चों को शिक्षा, नालियों की साफ सफाई, फागिंग व एन्टीलार्वल स्प्रे आदि कार्य सम्बन्धित विभागों द्वारा किये जा रहें है।

इस मौके पर संचारी रोगों से बचाव के लिए पोस्टर भी जारी किया गया।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ. कमलेश चन्द्रा, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉ. राज शेखर, डॉ. एमएल गंगवार, एसएमओ डॉ. पियूष गोयल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा, यूनीसेफ से एमएम खान, इपीडेमोलॉजिस्ट डॉ. विवेक सचान सहित समस्त सीएचसी व पीएचसी अधीक्षक व अन्य विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराई जा रही

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराई जा रही है, परंतु अधिकांश मतदान केंद्रों पर अभी भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है, स्थानीय विकासखंड में बने सामुदायिक भवन को भी मतदान केंद्र बनाया गया है जो कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।

उक्त मतदान केंद्र पर ना तो रैंप का निर्माण कराया गया है न ही परिसर में लगा है पेयजल हेतु इंडिया मार्का खराब पड़े हैंड पंप को ठीक कराया गया है, इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण मेरे द्वारा किया जा रहा है, जिन मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का अभाव है वहां पर व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया है।

अधिशासी अधिकारी ने नगर निकाय की स्वच्छता की रैंकिंग में प्रथम स्थान पाने के संबंध में की बैठक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्वच्छ भारत मिशन अर्बन के अंतर्गत नगर निकाय की स्वच्छता की रैंकिंग में प्रथम स्थान पाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिरुद्ध पटेल ने पालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया ।

जिसमें समस्त सफाईनायकों ने प्रतिभाग किया, उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका की स्वच्छता रैंकिंग राज्य एवं जिला स्तर पर काफी अच्छी आई थी। इस वर्ष 2024 में भी स्वच्छ सर्वेक्षण होना है सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पाने के लिए उन्होंने सभी सफाई नायकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, पूर्व में जिन जिन बिंदुओं पर कम अंक प्राप्त हुए थे उन बिंदुओं की अच्छे से तैयारी कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रथमस्थान प्राप्त करना है।

इस कार्यशाला में संजीत यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अनुरुद्ध कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अफसर अली स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, जगदीश प्रसाद, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, सोनू, त्रिदेव मिश्रा, करन, आदर्श, मुशीर अहमद व पालिका कर्मी उपस्थित थे।

कथा व्यास ने लंका निर्माण का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) कथा ब्यास ने सोने की लंका के निर्माण की कथा श्रोताओं को सुनायी |

सकरन के ठाकुरद्वारा मंदिर पर आयोजित नौ दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ में कथा ब्यास उमेश दीक्षित ने सोने की लंका के निर्माण की कथा का प्रसंग सुनाते हुये कहा कि विश्वकर्मा ने सोने की लंका का निर्माण किया था उस समय माल्यवान, सुमाली और माली नाम के तीन राक्षस हुआ करते थे।

उन्होंने विश्वकर्मा से कहा था कि हमारे लिए भी एक भवन बना दीजिए। तीनों राक्षसों की बात सुनकर विश्वकर्मा जी ने उन्हें बताया कि दक्षिण दिशा में समुद्र किनारे पर त्रिकूट नाम का के पर्वत पर मैंने सोने की लंका नगरी बनाई है। तुम लोग वहां रह सकते हो। इस तरह लंका पर राक्षसों ने अधिकार कर लिया। हालांकि लंका के संबंध कई और भी कथाएं प्रचलित हैं। कुछ कथाओं के मुताबिक रावण ने कुबेर से लंका छिनी थी।

जब श्रीराम को समुद्र पार करके लंका पहुंचना था, उस समय नल और नील की मदद से समुद्र पर पुल बांधा गया था। नल को विश्वकर्मा जी का ही पुत्र माना जाता है। इसके अलावा कथा ब्यास मुकेश अवस्थी मीनाक्षी तिवारी ने भगवत चर्चा का गुणगान किया प्रदीप सांवरिया झांकी ग्रुप द्वारा भगवान की झांकियों का दर्शन कराया गया इस मौके पर यज्ञाध्यक्ष आचार्य अम्बरीष शुक्ल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह चौहान,रानी बृजबाला सिंह,यजमान धनीराम जायसवाल के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे |

झाम में फंसने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में आये दिन जाम लगने से स्थानीय दुकानदारों व जाम के झाम में फंसने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।

ज्ञातव्य है कि हरगांव शुगर मिल जाने वाले ओवरलोड ओवर हाइट गन्ने से भरे ट्रकों व भदफर होते हुए लखीमपुर बहराइच आने व जाने वाले भारी वाहनों के चलते केसरी गंज बाजार का मार्ग संकरा होने के कारण प्रतिदिन जाम लगती है और यह समस्या गन्ने के सीजन में हरगांव मिल जाने वाले ट्रकों के आवागमन से अधिक होती है, हरगांव, लखीमपुर, भदफर आने जाने वाले वाहन केशरी गंज बाजार से होकर ही गुजरते हैं बाजार का मार्ग संकरा होने के कारण, दो भारी वाहन एक साथ नहीं निकल पाते हैं और जाम लग जाती है। मंगलवार को भी गन्ने के ट्रकों के निकलने के कारण जाम लग गई और इस जाम में एंबुलेंस के फंस जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये जा रहे मरीज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रतिदिन जाम लगने की वजह से स्थानीय दुकानदारों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है आवागमन बाधित होने से स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जाम लगने के कारण विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के वाहनों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय दुकानदार हिमांशु त्रिवेदी,आशीष गुप्ता ,संजय, शिव शंकर गुप्ता आदि ने बताया कि सहालग का समय है जाम लगने के कारण ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ता है, उन्होंने बताया कि गन्ने के ट्रकों के साथ-साथ केशरीगंज से भदफर जाने वाले मार्ग के निर्माण के बाद बड़े वाहनों के अधिक निकलने से जाम की समस्या बनी रहती है, यदि केशरी गंज तिराहे से भदफर मार्ग पर जाने वाले बाईपास कच्चे मार्ग को दुरुस्त करा कर भारी वाहनों को भदफर मार्ग से निकाला जाए तो जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। मंगलवार को केशरीगंज में लगभग 1 घंटे से अधिक जाम में लोग व वाहन फंसे रहे।

एक पत्थर चला कर बैंक के अंदर बैठे गार्ड को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के व्यस्तम मजाशाह चौराहा पर स्थित यूनियन बैंक शाखा में उस समय हंगामा हो गया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक के बाहर से एक पत्थर चला कर बैंक के अंदर बैठे गार्ड को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक शाखा में राजवीर यादव पुत्र सियाराम यादव 52 वर्ष निवासी फर्रुखाबाद बैंक गार्ड के रूप में अपनी ड्यूटी अदा कर रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक के चैनल के पास से पूरी ताकत से एक पत्थर बैंक के अंदर चला दिया जो बैंक के अंदर बैठे गार्ड राजवीर यादव के चेहरे पर लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पत्थर चलने की घटना से बैंक में अफरातफरी मच गयी, घायल गार्ड राजवीर को बैंक में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सियाराम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायल बैंक गार्ड का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई वहीं घायल बैंक गार्ड को लाये होमगार्ड सियाराम वर्मा 50 वर्ष की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सूचना मिली है सीसीटीवी कैमरे से जांच कर पत्थर फेंकने वाले को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सत्तर साल के वृद्ध -वृद्धा ने मंदिर में रचायी शादी

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर)किसी ने सच कहा है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, यह बात सीतापुर जिले सकरन क्षेत्र के इस दंपति पर बिलकुल सटीक बैठती है। दरअसल उम्र के 70 वें साल में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक 70 साल की महिला से शादी की है।

अब इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। यह मामला सकरन क्षेत्र का है। शादी के पहले दूल्हा एक आश्रम में रहता था। जहां कहीं से करीब एक वर्ष पूर्व दुल्हन इनके आश्रम आ पहुंची जिसके बाद दोनों की जान पहचान हुई और फिर सोमवार को एक-दूसरे के साथ आगे का जीवन संग बिताने का फैसला किया। 70 साल की इस दुल्हन का नाम राम देवी है।

जबकि बिसवां तहसील के रहने वाले 70 वर्षीय दूल्हे का नाम मनोहर लाल है। मनोहर लाल बाबा का कोई जीवन साथी नहीं था। और राम देवी का भी कोई निश्चित ठिकाना नहीं था। बस किसी तरह जीवन काट रहीं थीं। इसी वजह से दोनों ही लोग बिसवां तहसील के गड़वाडीह स्थित आश्रम में रहते थे। जब उनकी शादी की इच्छा की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने दोनों लोगों की शादी करवाई।

इस जोड़े की इच्छा है तो सिर्फ इतनी की बची हुई जिंदगी एक दूसरे के साथ हंसी ख़ुशी से बीत जाये। शादी के बाद भी यह बुजुर्ग जोड़ा आश्रम पर ही रहेगा।

घर-घर पूजा अर्चना व कन्याओं की पूजा कर उनका भोग लगाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को अष्टम महागौरी की पूजा-अर्चना क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों के साथ-साथ हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा घर-घर पूजा अर्चना व कन्याओं की पूजा कर उनका भोग लगाया गया।

नगर के पूर्वीन देवीमंदिर व केशरी गंज देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा देवी मां की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। देवी मंदिर केसरीगंज में जय माता दी युवा जागरण समिति के तत्वावधान में चल रहे श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथाव्यास पंडित अखिलेश महाराज ने इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा को मनोवांछित फल देने वाली कामधेन गाय की संज्ञा दी, उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवतकथा सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है।

इस मौके पर उन्होंने भगवान श्री कष्ण और सुदामा की मित्रत्रा की कथा का वर्णन किया, उन्होंने कहा भगवान तो केवल भाव के भूखे हैं इसलिए आप सभी सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करें व सन्मार्ग पर चलते हुए सत्कर्म करें।

रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने श्री राधा कृष्ण की सजीव झांकियों का मंचन किया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मुग्ध हो गए।

संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी पुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन बैठक में न्याय पंचायत के विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया, कार्यशाला में विभिन्न शैक्षिक नीतियों पर चर्चा की गई तथा कक्षा शिक्षण को सरल रोचक और आकर्षक बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री के सुचारू रूप से प्रयोग करने के बारे में प्रस्तुति दी गई।

कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा निपुण लक्ष्य को समय से प्राप्त करने में, कक्षा शिक्षण की कार्य योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए शिक्षक को कक्षा शिक्षण पूरी तैयारी के साथ ही करना चाहिए जिससे बच्चों को सीखने में आसानी होगी और वह निर्धारित लर्निंग आउट कम को सरलता से प्राप्त कर सकेंगें, वर्तमान समय में कक्षा शिक्षण को सरल और प्रभावी बनाने के बहुत से संसाधन उपलब्ध हैं शिक्षक अपनी पसंद ,आवश्यकता और सुविधा के अनुसार सामग्री का प्रयोग कर सकते हैं।

कार्यशाला में शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से बेहतर तालमेल तथा बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक जुबेर वारिस एवं राजेश कुमार वर्मा ने गणित किट, प्रिंटरिच सामग्री तथा बिग बुक और स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर शिक्षक विशुन कुमार वर्मा, अजीत कुमार राजवंशी, ज्ञान प्रभा देवी, सौरभ दुबे, आशीष कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।