अवध विवि के प्रो0 विनोद श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ के महासचिव बने

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव को वर्ष 2024 से वर्ष 2027 तक तीन वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ का महासचिव बनाया गया।

उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ के 19वें राष्ट्रीय अधिवेशन, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में प्रो0 श्रीवास्तव को चयनित किया गया। इस राष्ट्रीय आर्थिक अधिवेशन में यूपीयूइए के राष्ट्रीय आर्थिक अधिवेशन में देश एवं विदेश से लगभग 500 विषय विशेषज्ञ, शोध अवेन्षण द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन की आम सभा में प्रो0 विनोद श्रीवास्तव को पुनः तीन वर्ष के लिए एसोसिएशन के महासचिव पद हेतु चयनित किया गया।

महासचिव प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि 13 से 15 अप्रैल में लखनऊ में आयोजित आम सभा की बैठक मंे अलीगढ़ विश्वविद्यालय में पूर्व आचार्य एवं आगरा विश्वविद्यालय, आगरा के पूर्व कुलपति प्रो0 अशोक मित्तल को एसोसिएसन के अध्यक्ष पद पर चयनित किया गया।

आई0एच0डी0 नई दिल्ली के प्रो0 रवि श्रीवास्तव को ऐमेरिटस एसोसिएशन प्रेसीडेन्ट के रूप मंे चयनित किया गया। जयपुरिया प्रबन्ध संस्थान नोएडा के डाॅ0 अमरनाथ त्रिपाठी को एसोशिएसन के कार्य परिषद सदस्य के रूप मंे चयनित किया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो0 एन0एम0पी0 वर्मा को यूपीया के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ आचार्य एवं पूर्व वित्त अधिकारी प्रो0 सनातन नायक को ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव के पद पर चयनित किया गया।

अवध विवि के फार्मेसी संस्थान में व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में कंपार्टमेंट मॉडल एवं फार्माकोकाईनेटिक पैरामीटर यूजिंग विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।

व्याख्यान को संबोधित करते हुए सैम हिगिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज, इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 वंदना गुप्ता ने कहा कि कंपार्टमेंटल मॉडलिंग से दवा डेवलपर्स को सहायता मिलती है। इसकी मदद से शरीर पर पड़ने वाले दवाओं के प्रभावों को समझा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि फार्माकोकाइनेटिक्स एवं कम्पार्टमेंट मॉडलिंग की तकनीक से दवा की खुराक का निर्धारण किया जाता है। इससे रोगी के बीच दवा का परस्पर तालमेल बना रहता है। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो0 शैलेंद्र कुमार ने फार्माकोकाईनेटिक पैरामीटर यूजिंग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर फार्मेसी के कोऑर्डिनेटर डॉ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला, डाॅ0 अंकुर श्रीवस्तव, विनीत कुमार, कुणाल अगम कन्नौजिया, दीपा यादव, प्रभा मंजरी, लक्षमण यादव सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामनवमी पर धनिया की पंजीरी का मिलेगा प्रसाद

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामनवमी पर दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद में धनिया की पंजीरी मिलेगी। जन्मोत्सव पर रामलला के लिए छप्पन भोग भी तैयार किया जा रहा है। रामनवमी पर इस बार अयोध्या में भारी भीड़ होने का अनुमान है। इसके मद्देनजर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे जन्मोत्सव का कार्यक्रम जहां हैं वहीं से सीधा प्रसारण देखें। अपने ही स्थान पर पूजा-अर्चना करें।

ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दर्शन मार्ग पर छाया के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। पैर जलने से बचें रहें इसके लिए मैट बिछाई जा रही है। सात कतारों में दर्शनार्थी मंदिर तक पहुंचेंगे। दर्शन मार्ग पर पेयजल और टायलेट का भरपूर इंतजाम किया गया है। प्रसाद के निमित्त धनिया की पंजीरी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यह फलाहार की श्रेणी में आती है और स्वास्थ्यकर है।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि अयोध्या में आएं तो अपने गुरु स्थानों पर आयोजित होने वाले रामनवमी उत्सव में सम्मिलित हों। उन्होंने कहा कि पहले फसल की कटाई-मड़ाई करके अनाज सहेज लें। शादी-ब्याह निबटा लें, फिर आराम से दर्शन करने अयोध्या आएं।

अयोध्या में रामनवमी पर राम जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी

अयोध्या। शहर में रामनवमी उत्सव के दौरान प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम बार जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है, विशेष रूप से इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा, जिसका लिंक भी जारी कर दिया गया है जो सूचना गु्रप में शेयर कर दिया गया है। दूरदर्शन एवं प्रसार भारती के सभी सजीव प्रसारण करने वाले सभी सम्बंधितों को रामजन्मभूमि परिसर में तैनात कर दिया गया है।

इससे सभी सरकारी एवं निजी चैनल लिंक प्राप्त करेंगे और उनको समय-समय पर सूचनाएं दी जायेगी। मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर आदि के निर्देशन में शहर में लगभग 146 स्थानों पर एलईडी लगायी जा रही है, जिससे आम आदमी एवं श्रद्वालु इसका अवलोकन कर सकें।

इस कार्य में प्रसार भारती एवं सूचना विभाग के प्रतिनिधि लगाये गये है। एलईडी लगाने वाले प्रमुख गौरव कुमार (9654418007) एवं उनकी टीम द्वारा लगाया जा रहा है तथा इनसे अपेक्षा किया जा रहा है कि एलईडी स्थापित होने के बाद उनकी सूची भी हमारे वरिष्ठ अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अयोध्या को भी उपलब्ध कराते रहे तथा दूरदर्शन के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि लाइव कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था 11 बजे से प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें, जिससे कि आम जनमानस को जानकारी हो सकें तथा श्रीराम जी के जन्मोत्सव को देख सकें।

इस सम्बंध में प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक श्री शिशिर जी के निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सम्बंधित एजेंसी को लाइव प्रसारण हेतु चयनित स्थलों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, स्थल की साफ सफाई के साथ लगाने के निर्देश दे दिये गये है। उन्होंने सम्बंधित एजेंसी को यह भी निर्देश दिया है कि सभी स्थलों पर आज रात्रि 12 बजे तक सभी स्थलों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाकर उच्चाधिकारी को अवगत करायें। यदि कोई दिक्कत हो क्षेत्राधिकारी अयोध्या (9454401394) से सम्पर्क कर सकते है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी

अयोध्या। पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ पीएससी व सिविल फोर्स के साथ होमगार्ड भी लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे । इस अवसर पर लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए अयोध्या जनपद से 585 होमगार्ड रवाना, तेरह बसों से गंतव्य के लिए हुई रवाना, प्रथम चरण के चुनाव में बिजनौर, दूसरे चरण में गाजियाबाद, तीसरे चरण में फिरोजाबाद और चौथे चरण के लिए फर्रुखाबाद जायेंगे होमगार्ड, पांचवें चरण चुनाव के लिए अयोध्या वापस लौटेंगे सभी होमगार्ड, पांचवें चरण में है फैजाबाद लोकसभा का चुनाव, पांचवें छठे और सातवें चरण के चुनाव को संपन्न कराएंगे अयोध्या जनपद के होमगार्ड, 19 अप्रैल को है प्रथम चरण का चुनाव, सभी होमगार्ड को उपलब्ध कराई गई है मेडिकल किट।

डीजीपी ने रामनवमी पर दिए कड़े निर्देश

अयोध्या। रामनवमी को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी मंदिरों,घाटों, जुलूसों में पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था के निर्देश दिए है । डीजीपी ने नदी के घाटों पर नावों और जल पुलिस की व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर सहित सभी जिलों में धार्मिक स्थलों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए है और सीनियर अफसरों को फील्ड में मौजूद रहकर व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए गए है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं और आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक सूचना का तत्काल खंडन कर कार्यवाही के निर्देश सभी जनपदों में धार्मिक स्थलों मंदिरो को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं ।

फगुआ और नृत्य नाटिका मंचित हुआ जन्मोत्सव का उल्लास

अयोध्या। राम जन्मोत्सव के पूर्व संस्कृति विभाग तुलसी मंच द्वारा आयोजित रामोत्सव में सुरो से रामलला की आराधना की जा रही है।गीत संगीत नृत्य से सारा वातावरण राम रस में डूबा हुआ है। लोक गायक हौसला प्रसाद यादव और उनके दल ने राम कथा को फगुआ शैली के प्रस्तुत कर सभी को आनंदित कर दिया। भरत जननी से कहत ना बने से आरंभ करके कलाकारो ने मन की व्यथा को व्यक्त किया। इसके बाद परमात्मा की कृपा के प्रति आभार प्रकट करते हुए गाया तेरे बिना एक पतिया ना डोले जग के रचैया l, तो सभी लोग मुग्ध हो गए । बार-बार बरसाए के, बचाए हे मुरली वाले, गाकर इन कलाकारों ने द्वापर के श्रीकृष्ण स्वरूप की महिमा का वर्णन किया।

भाई कितनो भए,शहीद गिनत ना बने देशभक्तों को इस उल्लास भरे वातावरण में स्मरण करते हुए जब कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी तो सभी की आंखें सजल हो उठीं। वरिष्ठ कलाकारों के इस दल में शिव बहादुर मिश्रा मंजीरे पर,शीतला प्रसाद मिश्रा, उद्धव प्रसाद तिवारी, राधेश्याम तिवारी,सहगायक के रूप में थे। फगुआ डेढ़ ताल की यह प्रस्तुति अब कम सुनी जाने वाली लोक विधा है जिसे संस्कृति विभाग के द्वारा संरक्षित किए जाने के क्रम में इन कलाकारों ने प्रस्तुत किया । इसके बाद मंच पर अयोध्या की कलाकार शालिनी राजपाल ने अपने दल के साथ सिंधी लोक नृत्य प्रस्तुत किया ।

रामायण नृत्य नाटिका के माध्यम से इन कलाकारों ने भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर अयोध्या आगमन और उनके राज्याभिषेक तक के प्रसंग को विभिन्न लोकगीतों के माध्यम से प्रस्तुत करके राम जन्मोत्सव के पूर्व सबके आराध्य प्रभु राम के जीवन लीलाओं का सजीव चित्रण करके उल्लासित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन बेहद भावपूर्ण ढंग से आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्रा ने किया । उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान करके अतुल कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक और संतजन पंडाल में उपस्थित थे।

सोहावल में भाजपा ने खोला चुनावी कार्यालय

सोहावल अयोध्या। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकापुर विधानसभा सोहावल पश्चिमी मंडल कांटा चौराहे पर चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश पाण्डेय 'बादल' मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह बल्ले ने किया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ,सहसंयोजक ई.रणवीर सिंह कार्यालय प्रभारी सोमनाथ वर्मा ,मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ ,छात्र नेता सुनील तिवारी शास्त्री ,युवा मोर्चा अध्यक्ष सच्चिदाननंद तिवारी , मंडल सयोजक दल बहादुर सिंह , कार्यालय प्रमुख परशुराम वर्मा ,क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह ,जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह किसान मोर्चा पश्चिमी मंडल उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल ,पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता ,पूर्व प्रधान जयप्रकाश सिंह प्रधान देवराकोट मनोज सिंह , प्रधान शिवाकांत तिवारी,प्रधान नदीम मलिक वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनरायण तिवारी चक्रधर दुवेदी ,युवा नेता बंटी तिवारी,अखंड प्रताप सिंह मालिकराम विनोद सिंह आदि मौजूद रहे ।

टाइनी टाॅट्स स्कूल में उल्लासपूर्वक मनाया गया ग्रेजुएशन समारोह

अयोध्या। टाइनी टाॅट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 के छात्रों द्वारा कक्षा 5 के छात्रों का तथा यू केजी के छात्रों द्वारा कक्षा 1के छात्रों का ग्रेजुशन समारोह मनाया गया। जिसमें कक्षा 7 के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गीत ,सरस्वती वंदना तथा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की निर्देशिका बिन्नी सिंह प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार, मुक्ति श्रीवास्तव प्रधानाचार्या टाइनी टाट्स स्कूल एवं सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं,अभिभावक गण उपस्थिति रहें। कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 5 के छात्रों द्वारा धन्यवाद गीत प्रस्तुत किया गया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार तथा विद्यालय की निर्देशिका बिन्नी सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और सर्टिफिकेट वितरित किया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद किया ।

रामनवमी पर रामलला का ब्रह्म मुहूर्त से रात्रि 11 बजे तक होंगे दर्शन : चम्पत राय

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर रामनवमी पर्व के सम्बंध में कुछ नयी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में मंगला आरती के पश्चात ब्रह्म मुहूर्त में अति-प्रातः 3:30 बजे से अभिषेक श्रृंगार एवं दर्शन साथ-साथ चलते रहेंगे। श्रृंगार आरती प्रातः 5 बजे होगी। श्री रामलला का दर्शन एवं सभी पूजा विधि यथावत साथ-साथ चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है,जो मंगला आरती से रात 11 बजे तक चलेगा। भगवान को चार बार भोग लगाने के लिए सिर्फ पांच-पांच मिनट ही पर्दा बंद रहेगा।

उन्होंने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि पर्दा बन्द रहने के समय धैर्य बनाकर रहें एवं श्री राम नाम संकीर्तन तथा प्रभु का भजन करते रहें। उन्होंने बताया कि रात्रि 11 बजे तक दर्शन का क्रम पूर्ववत चलता रहेगा। तत्पश्चात परिस्थिति अनुसार भोग एवं शयन आरती होगी। शयन आरती के पश्चात प्रसाद मन्दिर निकास मार्ग पर मिलेगा।ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि दर्शनार्थी अपना मोबाइल, जूता, चप्पल, बड़े-बैग एवं प्रतिबंधित सामग्री आदि जितना दूर सुरक्षित रखकर आएंगे, दर्शन में उतनी ही अधिक सुविधा होगी। संभवतः ये सभी सामान आदि अपने गुरू स्थान आदि में रखें तो सुगमता रहेगी। उन्होंने बताया कि दर्शन मार्ग पर यात्री सुविधा केंद्र पर रेल आरक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 16, 17, 18 एवं 19 अप्रैल को सुगम दर्शन पास, वी.आई.पी. दर्शन पास, मंगला आरती पास, श्रृंगार आरती पास एवं शयन आरती पास नहीं बनेंगे अर्थात किसी भी प्रकार के पास जारी नहीं किए जाएंगे। अर्थात उपरोक्त दिनों में सभी सुविधाएँ निरस्त रहेगी।उन्होंने कहा कि सुग्रीव किला के नीचे, बिड़ला धर्मशाला के सामने, श्री रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार पर 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' द्वारा यात्री सेवा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें जन-सुविधाएँ उपलब्ध हैं।उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में संपन्न होने वाले सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में लगभग 80 से 100 स्थानों पर एल.ई.डी. स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा। यह कार्य प्रसार भारती द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है। इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने सभी सम्मानित श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि केवल रामनवमी के दिन सभी कार्यक्रमों का आनन्द घर बैठे अथवा जो जहां हो, मोबाइल पर, टेलीविजन पर और स्थान-स्थान पर लगी हुई एल.ई.डी. स्क्रीन पर देखकर, प्रभु श्री राम जी की कृपा प्राप्त कर, जीवन धन्य करें और राम नवमी के पश्चात अपनी सुविधानुसार अयोध्या धाम आकर प्रभु श्री रामलला जी के दर्शन लाभ कर, प्रसाद ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि राम नवमी के दिन अनावश्यक भाग-दौड़ और परेशानी से बचें।