फगुआ और नृत्य नाटिका मंचित हुआ जन्मोत्सव का उल्लास

अयोध्या। राम जन्मोत्सव के पूर्व संस्कृति विभाग तुलसी मंच द्वारा आयोजित रामोत्सव में सुरो से रामलला की आराधना की जा रही है।गीत संगीत नृत्य से सारा वातावरण राम रस में डूबा हुआ है। लोक गायक हौसला प्रसाद यादव और उनके दल ने राम कथा को फगुआ शैली के प्रस्तुत कर सभी को आनंदित कर दिया। भरत जननी से कहत ना बने से आरंभ करके कलाकारो ने मन की व्यथा को व्यक्त किया। इसके बाद परमात्मा की कृपा के प्रति आभार प्रकट करते हुए गाया तेरे बिना एक पतिया ना डोले जग के रचैया l, तो सभी लोग मुग्ध हो गए । बार-बार बरसाए के, बचाए हे मुरली वाले, गाकर इन कलाकारों ने द्वापर के श्रीकृष्ण स्वरूप की महिमा का वर्णन किया।

भाई कितनो भए,शहीद गिनत ना बने देशभक्तों को इस उल्लास भरे वातावरण में स्मरण करते हुए जब कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी तो सभी की आंखें सजल हो उठीं। वरिष्ठ कलाकारों के इस दल में शिव बहादुर मिश्रा मंजीरे पर,शीतला प्रसाद मिश्रा, उद्धव प्रसाद तिवारी, राधेश्याम तिवारी,सहगायक के रूप में थे। फगुआ डेढ़ ताल की यह प्रस्तुति अब कम सुनी जाने वाली लोक विधा है जिसे संस्कृति विभाग के द्वारा संरक्षित किए जाने के क्रम में इन कलाकारों ने प्रस्तुत किया । इसके बाद मंच पर अयोध्या की कलाकार शालिनी राजपाल ने अपने दल के साथ सिंधी लोक नृत्य प्रस्तुत किया ।

रामायण नृत्य नाटिका के माध्यम से इन कलाकारों ने भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर अयोध्या आगमन और उनके राज्याभिषेक तक के प्रसंग को विभिन्न लोकगीतों के माध्यम से प्रस्तुत करके राम जन्मोत्सव के पूर्व सबके आराध्य प्रभु राम के जीवन लीलाओं का सजीव चित्रण करके उल्लासित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन बेहद भावपूर्ण ढंग से आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्रा ने किया । उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान करके अतुल कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक और संतजन पंडाल में उपस्थित थे।

सोहावल में भाजपा ने खोला चुनावी कार्यालय

सोहावल अयोध्या। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकापुर विधानसभा सोहावल पश्चिमी मंडल कांटा चौराहे पर चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश पाण्डेय 'बादल' मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह बल्ले ने किया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ,सहसंयोजक ई.रणवीर सिंह कार्यालय प्रभारी सोमनाथ वर्मा ,मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ ,छात्र नेता सुनील तिवारी शास्त्री ,युवा मोर्चा अध्यक्ष सच्चिदाननंद तिवारी , मंडल सयोजक दल बहादुर सिंह , कार्यालय प्रमुख परशुराम वर्मा ,क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह ,जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह किसान मोर्चा पश्चिमी मंडल उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल ,पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता ,पूर्व प्रधान जयप्रकाश सिंह प्रधान देवराकोट मनोज सिंह , प्रधान शिवाकांत तिवारी,प्रधान नदीम मलिक वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनरायण तिवारी चक्रधर दुवेदी ,युवा नेता बंटी तिवारी,अखंड प्रताप सिंह मालिकराम विनोद सिंह आदि मौजूद रहे ।

टाइनी टाॅट्स स्कूल में उल्लासपूर्वक मनाया गया ग्रेजुएशन समारोह

अयोध्या। टाइनी टाॅट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 के छात्रों द्वारा कक्षा 5 के छात्रों का तथा यू केजी के छात्रों द्वारा कक्षा 1के छात्रों का ग्रेजुशन समारोह मनाया गया। जिसमें कक्षा 7 के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गीत ,सरस्वती वंदना तथा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की निर्देशिका बिन्नी सिंह प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार, मुक्ति श्रीवास्तव प्रधानाचार्या टाइनी टाट्स स्कूल एवं सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं,अभिभावक गण उपस्थिति रहें। कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 5 के छात्रों द्वारा धन्यवाद गीत प्रस्तुत किया गया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार तथा विद्यालय की निर्देशिका बिन्नी सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और सर्टिफिकेट वितरित किया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद किया ।

रामनवमी पर रामलला का ब्रह्म मुहूर्त से रात्रि 11 बजे तक होंगे दर्शन : चम्पत राय

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर रामनवमी पर्व के सम्बंध में कुछ नयी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में मंगला आरती के पश्चात ब्रह्म मुहूर्त में अति-प्रातः 3:30 बजे से अभिषेक श्रृंगार एवं दर्शन साथ-साथ चलते रहेंगे। श्रृंगार आरती प्रातः 5 बजे होगी। श्री रामलला का दर्शन एवं सभी पूजा विधि यथावत साथ-साथ चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है,जो मंगला आरती से रात 11 बजे तक चलेगा। भगवान को चार बार भोग लगाने के लिए सिर्फ पांच-पांच मिनट ही पर्दा बंद रहेगा।

उन्होंने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि पर्दा बन्द रहने के समय धैर्य बनाकर रहें एवं श्री राम नाम संकीर्तन तथा प्रभु का भजन करते रहें। उन्होंने बताया कि रात्रि 11 बजे तक दर्शन का क्रम पूर्ववत चलता रहेगा। तत्पश्चात परिस्थिति अनुसार भोग एवं शयन आरती होगी। शयन आरती के पश्चात प्रसाद मन्दिर निकास मार्ग पर मिलेगा।ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि दर्शनार्थी अपना मोबाइल, जूता, चप्पल, बड़े-बैग एवं प्रतिबंधित सामग्री आदि जितना दूर सुरक्षित रखकर आएंगे, दर्शन में उतनी ही अधिक सुविधा होगी। संभवतः ये सभी सामान आदि अपने गुरू स्थान आदि में रखें तो सुगमता रहेगी। उन्होंने बताया कि दर्शन मार्ग पर यात्री सुविधा केंद्र पर रेल आरक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 16, 17, 18 एवं 19 अप्रैल को सुगम दर्शन पास, वी.आई.पी. दर्शन पास, मंगला आरती पास, श्रृंगार आरती पास एवं शयन आरती पास नहीं बनेंगे अर्थात किसी भी प्रकार के पास जारी नहीं किए जाएंगे। अर्थात उपरोक्त दिनों में सभी सुविधाएँ निरस्त रहेगी।उन्होंने कहा कि सुग्रीव किला के नीचे, बिड़ला धर्मशाला के सामने, श्री रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार पर 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' द्वारा यात्री सेवा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें जन-सुविधाएँ उपलब्ध हैं।उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में संपन्न होने वाले सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में लगभग 80 से 100 स्थानों पर एल.ई.डी. स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा। यह कार्य प्रसार भारती द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है। इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने सभी सम्मानित श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि केवल रामनवमी के दिन सभी कार्यक्रमों का आनन्द घर बैठे अथवा जो जहां हो, मोबाइल पर, टेलीविजन पर और स्थान-स्थान पर लगी हुई एल.ई.डी. स्क्रीन पर देखकर, प्रभु श्री राम जी की कृपा प्राप्त कर, जीवन धन्य करें और राम नवमी के पश्चात अपनी सुविधानुसार अयोध्या धाम आकर प्रभु श्री रामलला जी के दर्शन लाभ कर, प्रसाद ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि राम नवमी के दिन अनावश्यक भाग-दौड़ और परेशानी से बचें।

चीनी मिल की तरफ से गन्ना किसानों को दी गई जरूरी जानकारी

अयोध्या। गन्ना सर्वेक्षण पेराई सत्र 2023-24 वास्ते पेराई सत्र 2024-25 कल दि.15 अप्रैल 2024 से जनपद की दोनो चीनी मिलों मसौधा व रौजागांव के साथ ही अंबेडकर नगर की मिझौड़ा चीनी मिल के इस जनपद के आपूर्ति क्षेत्र मे प्रारंभ हो रहा है। सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने की अन्तिम तिथि 15 जून 2024 है। कृषक भाईयों से अनुरोध है कि वह आॅनलाइन घोषणा पत्र ील्ल०४्र१८.ूंल्ली४स्र.्रल्ल पर निर्धारित प्रारूप पर बोए गए गन्ना क्षेत्रफल के संबंध में अवश्य भर दे।

जिसका शत प्रतिशत सत्यापन सर्वेक्षण के समय किया जाएगा। सर्वेक्षण हेतु 500 से 1000 हे. तक की अस्थाई सर्किल बनाई गई है। गन्ना सर्वेक्षण मे एक राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक/समिति कर्मचारी तथा एक चीनी मिल कर्मचारी होगा। सर्वे टीम के क्षेत्र मे जाने की सूचना चीनी मिल द्वारा एसएमएस के माध्यम से कृषकों को भेजी जाएगी। सर्वेक्षण कार्य मे जी.पी.एस.युक्त हैंड हेल्ड कंप्यूटर/एंड्रॉयड बेस्ड मशीन का प्रयोग किया जाएगा। कृषकों के खेत में पौधे गन्ने का सर्वेक्षण एवं पेड़ी गन्ने का सत्यापन किया जाएगा।

जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि सर्वे कार्य संबंधी प्रशिक्षण दि.13.04.24 को फैजाबाद समिति सभागार व दि.14.04.24 रौजागांव मिल सभागार में विभागीय व चीनी मिल कार्मिकों को दिया गया है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वह सर्वेक्षण के समय उपस्थित रह अपने गन्ना खेतों का सही सर्वे कराएं, साथ ही सर्वे की पर्ची अवश्य प्राप्त करें।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया डा भीमराव अंबेडकर को नमन

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने भारतीय संविधान के निमार्ता आधुनिक भारत के शिल्पकार ह्यभारत रत्नह्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जी के 134 वी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा साहेब डॉ0 आम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब के जीवन वृत्त से सीखने का प्रयास करने और उनके विचारों को अंतर्मन की गहराइयों में उतारने व अपने व्यक्तित्व में लायें।

उन्होंने कहा कि सभी हमेशा अंतर्मन से वंचित लोगों का मदद करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विकास की धारा से जो कहीं ना कहीं पीछे रह गए हैं उनको भी अवसर देकर सबको एक धारा में लाकर समावेशी धारा से बनाए और समाज व देश को समावेशी रूप से आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि वैदिक काल में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है आज भी समाज व देश के उत्थान में महिलाओं की भूमिका/सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मियों/अधिकारियों का विशेष दायित्व है कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाए और सभी वर्गों को साथ लेकर नए भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर की मूल इकाई एवं संविधान का मूल आदर्श सबको अवसर की समानता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को साथ लेकर चलना जरूरी है। इसे धरातल पर लाना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डॉ0 अम्बेडकर के जीवन के संघर्षों और कृतियों से सीख लेने की जरूरत बतायी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, मुख्य राजस्व अधिकारी, एडीएम कानून व्यवस्था, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट आदि ने डॉ0 आम्बेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला तथा उन्हें आत्मसात करने व सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा तथा अपने जनपद, राज्य व देश को समावेशी रूप में आगे बढ़ने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टेज्ट के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय सहित सभी मण्डलीय एवं जनपदीय कार्यालयों में बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी के जयंती के अवसर पर चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

मण्डलीय सूचना कार्यालय में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के निमार्ता ह्यभारत रत्नह्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती मनायी गयी तथा उन्हें महान विचारक एवं सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनाया गया। यदि किसी को डा अम्बेडकर जी को जानना है उनके सम्बंध में प्रकाशित 14 खण्ड सम्पूर्ण वांगमय डा0 भीमराव अम्बेडकर को पढ़ना चाहिए। मैं व्यक्तिगत तौर पर भी इनके प्रति आगाज श्रद्वा रखता हूं तथा इन्होंने भगवान गौतम बुद्व के सिद्वांतों को अपनाते हुये समाज को नयी दिशा दी थी तथा संघर्ष के लिए प्रेरित किया था। उक्त अवसर पर प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी, अतिरिक्त सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल, सहायक रामजी मौर्य, कम्प्यूटर आपरेटर राजित राम वर्मा, अनुसेवक निरंजन यादव, विजय कुमार यादव, राजीव मौर्य आदि ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी को नमन किया।

अयोध्या में राम नवमी मेला की सभी तैयारियां पूरी , अधिकारियों को दिए गए निर्देश

अयोध्या।रामनवमी मेले के लिए नया घाट पुलिस चौकी के पीछे कन्ट्रोल रूम पूर्ण रूप से स्थापित हो गया है तथा सक्रिय हो गया है यहां पर अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगायी गयी है जिसमें पुलिस विभाग के और सिविल विभाग के अधिकारी/सहायक है। साथ ही साथ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में भी मजिस्टेªटों एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने विभाग से संबंधित ड्यूटी लगायी गयी है। इसमें मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बेहतर समन्वय से रामनवमी के पर्व को सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिये गये है। मेला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 05278-232043, 232044, 232046, 232047, 9120989195, 9454402642 कोई भी व्यक्ति उक्त नम्बर पर मेला के सम्बंध में जनोपयोगी जानकारी का आदान प्रदान कर सकता है।

चैत्र रामनवमी मेला 2024 के अवसर मजिस्टेªटगण/राज्यपत्रित पुलिस अधिकारी/निरीक्षकगण /उपनिरीक्षकगण की संयुक्त ड्युटी लगायी है। सम्बंधित अधिकारीगण अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्र का पूर्व में ही भ्रमण करके वस्तुस्थिति से अवगत हो तथा जोनल प्रभारी/सेक्टर प्रभारी आपस में सामंजस्य बनाकर लगाये गये पुलिस बल के सहयोग से शांति एवं सुरक्षा/यातायात व्यवस्था बनाये रखेंगे। उन्होंने बताया कि घाट जोन में सुपर जोनल मजिस्टेªट सोमनाथ मिश्रा उप संचालक चकबंदी 9456466126, जोनल मजिस्टेªट अंशुमान सिंह डिप्टी कलेक्टर 9945822857 बनाया गया है तथा जोनल पुलिस अधिकारी अखिलेश नारायण अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बाराबंकी 9454401019 (प्रातः 3 बजे से सायं 15ः30 बजे तक) व जोनल पुलिस अधिकारी संजीव कुमार त्यागी पुलिस उपाधीक्षक लाइंस/यातायात उन्नाव 8810216856 (सायं 15ः00 बजे से प्रातः 3ः30 बजे तक) की तैनाती की गयी है। नागेश्वरनाथ जोन सुपर जोनल मजिस्टेªट आर0पी0 सिंह पी0डी0डी0आर0डी0ए0 9454465328, राम प्रसाद त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर 9454416114 को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है तथा जोनल पुलिस अधिकारी प्रेमचन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद उन्नाव 7839004909 (प्रातः 3 बजे से सायं 15ः30 बजे तक) व जोनल पुलिस अधिकारी अजय कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी भीटी जनपद अम्बेडकरनगर 9454401385 (सायं 15ः00 बजे से प्रातः 3ः30 बजे तक) की तैनाती की गयी है। इसी क्रम में हनुमानगढ़ी मंदिर जोन सुपर जोनल मजिस्टेªट सतीश कुमार त्रिपाठी मुख्य राजस्व अधिकारी 9454419036 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी 9919155679 को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है तथा जोनल पुलिस अधिकारी बलरामाचारी दूबे उपसेनानायक 02वी वाहिनी पीएसी सीतापुर 9454401194 (प्रातः 3 बजे से सायं 15ः30 बजे तक) व जोनल पुलिस अधिकारी पीयूष कुमार सिंह अपर अधीक्षक प्रशिक्षण सुल्तानपुर 8052851908 (सायं 15ः00 बजे से प्रातः 3ः30 बजे तक) की तैनाती की गयी है। कनक भवन मंदिर जोन सुपर जोनल मजिस्टेªट उपेन्द्र कुमार पाल जिला विकास अधिकारी 9454465329, आर0पी0 यादव उप निदेशक पर्यटन 8004377220 को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है तथा जोनल पुलिस अधिकारी शम्भूशरण यादव अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण सीतापुर 7905484115 (प्रातः 7 बजे से मंदिर बंद होने तक) की तैनाती की गयी है । इसी तरह यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन-प्रथम साकेत पेट्रोल पम्प ओवरब्रिज के नीचे साकेत पेट्रोल पम्प गांधी आश्रम बैरियर लतामंगेशकर चैके से पुराना सरयू पुल से लकड़मण्डी वन विभाग बैरियर से टिकरी मोड़ से नया सरयू पुल से बूथ नम्बर 4 से कुढ़ाकेशवपुर चौराहा तक व हनुमानगढ़ी चौराहा बैरियर से वासुदेवघाट तिराहा से रामघाट चैराहा से बालूघाट बैरियर व रामघाट चैराहा से साथी तिराहा से बूथ नम्बर 4 तक व साथी तिराहा से आशिफबाग चैराहा से विद्याकुण्ड तिराहा से लंगड़वीर चैराहा से रानोपाली क्रासिंग तक व रामघाट चैराहा से तपस्वी छावनी से जैन मंदिर तिराहा से दंतधावन कुण्ड तिराहा तक व जैन मंदिर तिराहा से विद्याकुण्ड की निगरानी हेतु जोनल मजिस्टेªट अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर 9628365450, राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक 9454457325 को सब जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है। जोनल पुलिस अधिकारी समीर सौरभ अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी सेक्टर प्रयागराज 9454401883 (प्रातः 8 बजे से रात्रि 20ः30 बजे तक) व जोनल पुलिस अधिकारी श्यामदेव अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर 9454407501 (रात्रि 20 बजे से प्रातः 8ः30 बजे तक) की तैनाती की गयी है।

यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन-द्वितीय गांधी आश्रम बैरियर से श्रृंगारहाट तिराहा से टेढ़ीबाजार चैराहा से उदया चैराहा से गैस गोदाम बैरियर से चक्रतीर्थ से राजघाट तक व जानकी महल मोड़ से सत्संग भवन तिराहा से मणिरामदास छावनी व पीएनबी मोड़ से मणिराम दास छावनी से तपस्वी छावनी से रानीबाजार चौराहा (तुलसी स्मारक सदन) से हनुमानगढ़ी चैराहा तक व रानीबाजार चौराहा से राजसदन के सामने से कोतवाली अयोध्या गेट तक व प्रमोदवन मोड़ से प्रमोदवन तिराहा (जानकी निवास के सामने) से राजारानी पार्क तिराहा तक व पोस्ट आफिस तिराहा से अशर्फीभवन चैराहा से कटरा पुलिस चौकी तिराहा से गोकुल भवन से टेढ़ीबाजार चैराहा से मोहबरा अण्डरपास तक व तुलसी उद्यान मोड़ से गोलाघाट बाजार चैराहा से अशर्फीभवन चौराहा तक व क्रासिंग 3 से श्रीराम अस्पताल तिराहा एवं इकबाल अंसारी मोड़ से रेलवे स्टेशन से रायगंज पुलिस चैकी तिराहा से बड़ी छावनी से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग तक निगरानी हेतु जोनल मजिस्टेªट अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर अयोध्या 9628365450, अरविन्द सिंह यादव अधिशाषी अभियन्ता अनुश्रवण प्रकोष्ठ 9415121720 को सब जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है।

जोनल पुलिस अधिकारी विनीत भटनागर उपसेनानायक गौतमबुद्वनगर 9454401183 (प्रातः 8 बजे से रात्रि 20ः30 बजे तक), जोनल पुलिस अधिकारी पवन गौतम अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जनपद खीरी 8004774349 (रात्रि 20 बजे से प्रातः 8ः30 बजे) की तैनाती की गयी है। गुप्तारघाट जोन व नगर क्षेत्र में जोनल मजिस्टेªट राजेश कुमार मिश्र नगर मजिस्टेªट 9454416111 व शैलेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी नगर 9454401393 को जोनल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा स्टैटिक मजिस्टेªट व लगभग दो दर्जन आरक्षित मजिस्टेªट है। केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष (सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस निकट राम की पैड़ी) बनाया गया है।

संजय सिंह सहायक विकास अधिकारी 9839393910 व डा0 हर्ष कुमार मिश्रा आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी 95403555667 की प्रातः 6 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक, डा0 रामदास आयु0चिकि0 9453051830 व डा0 आशुतोष राय होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी 9415643544 की अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, एस0डी0 त्रिपाठी सहायक संख्यायिकी अधिकारी 7310152826 व अमित सिंह सहायक विकास अधिकारी सहकारिता 9984905806 की रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक की शिफ्टवार ड्यिुटी लगायी गयी है।

देश सेवा को समर्पित था डा. अंबेडकर का जीवन- कुलपति कृषि विवि में मनाई गई भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती

कुमारगंज अयोध्या‌।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार हैं, जिन्होंने हमेशा समाज को राह दिखाई है। उनका पूरा जीवन देश की सेवा को समर्पित था। कुलपति ने कहा कि वे संविधान के निर्माता होने के साथ-साथ एक महान वि‌द्वान, वकील, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी भी थे।

डा. अंबेडकर ने सभी लोगों के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कानूनी सुधारों का नेतृत्व किया। कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि डा. अंबेडकर समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं एवं मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीतियों को दूर करने का काम किया है।

डा. अंबेडकर ने संविधान बनाने से पहले कई देशों के संविधानों का अध्ययन किया था। सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र पर उनके विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर किताबों को पढ़ने के शौकीन होने के साथ-साथ उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं। उनके आदर्शों को सभी को आत्मसात करना चाहिए।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी बाबा साहब पर अपने विचारों को रखा। डा. एस.सी विमल के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

भाजपा का घोषणा पत्र जारी होने के बाद अवधेश प्रसाद ने भी की घोषणा

अयोध्या।भाजपा के घोषणा पत्र पर इंडी के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने घोषणा पत्र के बारे में बताया । उन्होने कहा कि इंडिया सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को एक लाख रूपये मिलेंगे ।

उन्होने कहा कि भूमिहीन किसान भूमिहीन मजदूर को जिसके पास 10 बीघे से कम जमीन है 5000 रुपए उन किसानों को दी जाएगी पेंशन, मनरेगा मजदूरों को 450 रुपए प्रतिदिन दी जाएगी मजदूरी, देश प्रदेश में जो नौकरी का बैकलाक है उसको भरा जाएगा, बेरोजगारों को दी जाएगी नौकरी,सरकार बनने के 3 महीने के अंदर बैकलॉग को भरा जाएगा, इंडी सरकार में कोई भी पेपर लीक नहीं होगा, हमारी सरकार जब बनेगी अग्निवीर जैसी योजना समाप्त की जाएगी,आउटसोर्सिंग भी नही होगी।

अवध विवि में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के सेमिनार हाॅल में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में कला एवं मानविकी सकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने डाॅ0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भी डाॅ0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रो0 आशुतोष ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर सामाजिक समानता व मानवता की प्रतिमूर्ति रहे है। उनकी सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता पूरी दुनिया में सराही जाती है। डाॅ0 अम्बेडकर ने भारत को ऐसे लोकतंत्र के रूप में स्थापित किया जो आज भी सम्पूर्ण विश्व के लिए मिसाल है।

जिसमें सभी के लिए आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक न्याय की व्यवस्था है। उन्होंने देश की निःस्वार्थ भाव से सेवा की है। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि आज हम सभी की जिम्मेदारी है कि भारत के सतत् विकास में अपना शीर्षतम योगदान दे और बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चले। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।