नालंदा - शर्तों के अनुसार दी जा रही रामनवमी जुलूस की अनुमति, 200 लोगों को ही जुलूस में शामिल होने की मिली अनुमति
रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस निर्गत करने में अनावश्यक शर्तों को लगाने के बाद ।
सोमवार को नालंदा के डीएम - एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गृह विभाग के शर्तो के अनुसार लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है। किसी भी आयोजक को 200 लोगों को ही जुलूस में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी । उसमें से 10% वॉलिंटियर का यानी फोटो और आधार नंबर देना जरूरी होगा ।
इन शर्तों पर जिले के सात आयोजको को लाइसेंस निर्गत किया गया है । अगर जुलूस में विभिन्न इलाकों से ढाई लाख लोग शामिल होंगे तो शर्तों के अनुसार हमें कागजात दें हम लाइसेंस निर्गत कर देंगे । इन्हीं शर्तों पर दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।
वहीं चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि अब तक जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए लगातार निरोध आत्मक कार्रवाई की जा रही है अब तक 7 हजार से अधिक लोगों पर 107 के तहत बंध पत्र भरवाए गए हैं जबकि 158 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है । जिले के वैसे सभी मतदान केंद्र जिस पर पेयजल, शौचालय और शेड की व्यवस्था नहीं थी उसे दुरुस्त कर लिया गया है ।
Apr 16 2024, 09:25