मीरजापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में लगी आग, भैंस की जलकर हुई मौत
मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के पथरही बरेज गांव में सोमवार दोपहर मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक भैंस की जलकर दर्दनाक मौत हो गई और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पथरही बरेज गांव निवासी किसान राम अधार चौरसिया अपने पक्के मकान के सामने बने रिहायशी मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। किसान के शोरगुल मचाने पर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक मड़हे में बंधी एक भैंस की जलकर मौत हो गई।
गृहस्वामी राम अधार ने एक भैंस को रस्सी खोल बाहर निकाला जिससे वह भी आंशिक रूप से झुलस गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया ने आग के विकराल रूप धारण करने पर तत्काल फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। संयोग ठीक था कि गड़बड़ा धाम में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आधे घंटे में मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड कर्मी ग्रामीणों संग आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंचे एस आई भरत राय व हल्का लेखपाल प्रतीक्षा पांडेय ने घटना की जांच पड़ताल की।
गृहस्वामी राम अधार चौरसिया ने बताया कि आग की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई करीब बीस बोझ बगल के खेत में रखा गेंहू का बोझ जल गया मड़ाई कर मड़हे में रखा करीब बारह कुंतल गेहूं,दो कुंतल सरसों दो कुंतल चना जलकर राख हो गया।आग की चपेट में आने से खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल आदि जलकर राख हो गया। संयोग ठीक था कि आग बुझाने के लिए ग्रामीण पहुंच गए थे नही तो आग की चपेट में आकर अगल बगल खेतों में खड़ी गेंहू की फसल राख हो जाती।
Apr 15 2024, 19:06