जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की हुई बैठक, डीएम ने दिए कई सख्त निर्देश
मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक समाहरणालय सभागार में हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अभियंताओं को अपने-अपने विभाग के कार्य में तेजी लाने तथा प्राक्कलन के अनुरूप सभी कार्य का निष्पादन पूरी जवाबदेही एवं गुणवत्ता से ससमय पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण, बिजली ,राष्ट्रीय उच्च पथ, भवन निर्माण, पुल निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, एलएईओ, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल आदि की योजनाओं की समीक्षा की गई।
ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने मुरौल अंचल के अंतर्गत मौजा बसंतपुर बखरी तथा मीनापुर अंचल के अंतर्गत मौजा माधोपुर बंसवन सहित भू अर्जन के अन्य मामलों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करते हुए कैंप मोड में भुगतान की कार्रवाई पूरा करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया। साथ ही मोतीपुर बरूराज पथ,राजेपुर करचोलिया पथ, मीनापुर टेंगराहा पथ, अखाड़ा घाट जीरो माइल सड़क , गरहां- हथौड़ी पथ में पुल के एप्रोच पथ का निर्माण आदि में भूमि से संबंधित अथवा अन्य मामलों का निपटारा करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके लिए एसडीओ डीसीएलआर से समन्वय स्थापित कर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्य में प्रगति लायेंगे।
पथ निर्माण विभाग अंतर्गत पथ प्रमंडल एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता बैठक से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए । निर्वाचन कार्य की जवाबदेही एवं सरकारी कार्य की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण करने तथा वेतन स्थगित करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अनाधिकृत अधिकारी अथवा कर्मी बैठक में भाग नहीं लेंगे।
उन्होंने ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती कार्य के प्रति संवेदनशील होने तथा तय समय सीमा में ही निर्माण/ मरम्मती का कार्य पूरा करने का निर्देश अभियंताओं को दिया।
भगवानपुर में नाला की मरम्मती का कार्य पूरा करने हेतु जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद साइट इंजीनियर को परियोजना निदेशक से बात करने एवं अति शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में साइट इंजीनियर ने परियोजना निदेशक से बात कर अप्रैल माह में ही मरम्मती का कार्य पूरा कर लेने हेतु आश्वस्त
किया।
बुडको द्वारा बीबीगंज में नाला निर्माण कार्य को तीव्र गति से प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने हेतु माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया।
इंडियन ऑयल के अधिकारी ने बीछे हुए एलपीजी पाइपलाइन के पास कुछ जगहों पर बिजली का पोल होने की शिकायत की तथा सुरक्षा मानक के दृष्टिकोण से अनुचित बताया । साथ ही जिलाधिकारी से हटवाने का अनुरोध किया । जिलाधिकारी ने सुरक्षा मानक की गंभीरता को देखते हुए अपर समाहर्ता आपदा से समन्वय स्थापित कर निष्पादन का निर्देश दिया।
मुजफ्फरपुर सुगौली दोहरीकरण रेल परियोजना के लिए जल संसाधन एवं रेलवे के उच्च स्तर पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है। शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी सहित तकनीकी विभागों के अभियंतागण मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 15 2024, 17:26