देश सेवा को समर्पित था डा. अंबेडकर का जीवन- कुलपति कृषि विवि में मनाई गई भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती

कुमारगंज अयोध्या‌।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार हैं, जिन्होंने हमेशा समाज को राह दिखाई है। उनका पूरा जीवन देश की सेवा को समर्पित था। कुलपति ने कहा कि वे संविधान के निर्माता होने के साथ-साथ एक महान वि‌द्वान, वकील, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी भी थे।

डा. अंबेडकर ने सभी लोगों के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कानूनी सुधारों का नेतृत्व किया। कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि डा. अंबेडकर समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं एवं मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीतियों को दूर करने का काम किया है।

डा. अंबेडकर ने संविधान बनाने से पहले कई देशों के संविधानों का अध्ययन किया था। सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र पर उनके विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर किताबों को पढ़ने के शौकीन होने के साथ-साथ उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं। उनके आदर्शों को सभी को आत्मसात करना चाहिए।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी बाबा साहब पर अपने विचारों को रखा। डा. एस.सी विमल के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

भाजपा का घोषणा पत्र जारी होने के बाद अवधेश प्रसाद ने भी की घोषणा

अयोध्या।भाजपा के घोषणा पत्र पर इंडी के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने घोषणा पत्र के बारे में बताया । उन्होने कहा कि इंडिया सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को एक लाख रूपये मिलेंगे ।

उन्होने कहा कि भूमिहीन किसान भूमिहीन मजदूर को जिसके पास 10 बीघे से कम जमीन है 5000 रुपए उन किसानों को दी जाएगी पेंशन, मनरेगा मजदूरों को 450 रुपए प्रतिदिन दी जाएगी मजदूरी, देश प्रदेश में जो नौकरी का बैकलाक है उसको भरा जाएगा, बेरोजगारों को दी जाएगी नौकरी,सरकार बनने के 3 महीने के अंदर बैकलॉग को भरा जाएगा, इंडी सरकार में कोई भी पेपर लीक नहीं होगा, हमारी सरकार जब बनेगी अग्निवीर जैसी योजना समाप्त की जाएगी,आउटसोर्सिंग भी नही होगी।

अवध विवि में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के सेमिनार हाॅल में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में कला एवं मानविकी सकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने डाॅ0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भी डाॅ0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रो0 आशुतोष ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर सामाजिक समानता व मानवता की प्रतिमूर्ति रहे है। उनकी सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता पूरी दुनिया में सराही जाती है। डाॅ0 अम्बेडकर ने भारत को ऐसे लोकतंत्र के रूप में स्थापित किया जो आज भी सम्पूर्ण विश्व के लिए मिसाल है।

जिसमें सभी के लिए आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक न्याय की व्यवस्था है। उन्होंने देश की निःस्वार्थ भाव से सेवा की है। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि आज हम सभी की जिम्मेदारी है कि भारत के सतत् विकास में अपना शीर्षतम योगदान दे और बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चले। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने डा भीमराव अंबेडकर जयंती पर किया नमन

अयोध्या।महानगर कांग्रेस कमेटी अयोध्या की बैठक अयोध्या धाम में महानगर के महासचिव हनुमान मिश्रा के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में संगठन को लेकर विचार विमर्श हुआ। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल व संचालन महानगर उपाध्यक्ष जय मंगल दास ने किया ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि तब अर्पित होगी जब इस देश में संविधान को बदलने का कुचक्र रचने वाली भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटा दिया जाए।

श्री कमल ने कहा कि सत्तारूढ़ दल हताशा में चुनाव लड़ रहा है उसके पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दे नहीं है इसी कारण वह ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर विपक्ष का दमन करने का प्रयास कर रहा है।बैठक में प्रमुख रूप से शैलेंद्र मणि पांडे, हनुमान मिश्रा आशुतोष त्रिपाठी ,संजय पांडे, रिशु यादव,रामेंद्र मोहन मिश्रा पप्पू, फ्लावर नकवी , धरम वीर दुबे,विकास मिश्रा, जालपा, आरिफ, संजय कुमार, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में रामनाम से गुंजायमान अयोध्या

अयोध्या।संस्कृति विभाग उ.प्र.द्वारा तुलसी मंच पर आयोजित रामोत्सव में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में अवधी और भोजपुरी लोकभजनो और संस्कार गीतों की धूम रही । पीलीभीत से आए सतीश मिश्र और उनके दल ने जय जय गणपति देवा से गणेश वंदना की इसके बाद मेरी झोपड़ी के भाग जाग जाएंगे, राम आएंगे गाकर उन्होंने अयोध्या के उत्साह को व्यक्त किया।

भूले ना तेरी सूरत सांवरी राम भजन के बाद कलाकार ने प्रभु के प्रति अपनी भक्ति समर्पित करते हुए भजन गाया आओ बसाए मन मंदिर में झांकी सीताराम की तो सभी तालियां बजाने लगे। अयोध्या मे हनुमंत लाल की आराधना करते हुए हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार भजन गाकर अपनी उपस्थित हनुमान जी के समक्ष लगाई। हारमोनियम पर दिनेश शर्मा, ढोलक पर सतीश शर्मा,झांझ पर अवनीश और सह गायन में मुनीश और सनमीत सिंह ने साथ दिया।

प्रतापगढ़ से आई लोक गायिका लक्ष्मी देवी ने अपने साथी कलाकारों के साथ सबसे पहले प्रभु राम के आगमन में अवध में आए राजाराम भजन गाकर सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया फिर राम जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में डूबी अयोध्या को पारंपरिक बधाई गीत गाकर विभोर कर दिया । जन्मे हैं ललनवा दशरथ के आंगनवा, सोहर के बोल पर ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाएं जहां नृत्य करने लगी वही दर्शक राम जन्म के आह्लाद में पूरी तरह से डूब गए।

भगवान राम की महिमा का वर्णन करते हुए सबसे भारी महिमा सीताराम सीताराम की गाकर कलाकारों ने सभी को अपने साथ जोड़ लिया । रामनगरी में नवरात्र के उल्लास को पचरा गाकर इन कलाकारों व्यक्त किया कहां से आवेली मईया । तबले पर विकास कुमार,सिंथेसाइजर पर ऋषभ कुमार आर्य, ऑक्टोपैड पर प्रीतम राज, और सह गायन में पूजा और एकता ने साथ दिया । प्रतापगढ़ से आए राजवेणु और उनके साथियों ने गणपति वंदना से आरंभ किया आओ अंगना पधारो हे गणपति महाराज। इसके बाद राम भजनों की श्रृंखला में एक बार जो रघुवर की कृपा हो जाए इन कलाकारों ने प्रस्तुत किया । नवरात्रि के रंग में रंगे दर्शकों को माता रानी की करुणा से परिचित कराया करुणामई माता कृपा कीजिए हम पर, इन्हीं कलाकारों ने कृष्ण और शिव भजन भी सुनाकर सभी को मुग्ध कर दिया। मेरे श्याम सलोने सरकार गाकर जहां कृष्ण आराधना की, वहीं शिव भक्ति में सभी को सराबोर कर दिया जब भजन प्रस्तुत किया ऐसा डमरू बजाने वाला। सहगायक रूप के रूप में प्रभाकर पांडे, कीबोर्ड पर सूरज, बैंजो पर गुड्डू, तबले पर अनिकेत, ढोलक पर आदर्श और पैड पर रिंकू ने संगत की। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्रा ने बेहद सधे अंदाज में किया। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर समन्वयक अतुल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक और संतजन देर रात्रि तक उपस्थित रहे ।

प्रतिनिधि को मिली धमकी , रिपोर्ट दर्ज कर शुरू हुई जांच

अयोध्या।रुदौली के पूर्व ब्लाक सर्वजीत सिंह के साथ रहने वाले एमएलसी प्रतिनिधि भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह अन्नू सिंह को दी गई जान से मारने की धमकी । बताया जाता है कि मोबाइल पर फोन करके दी गई धमकी ।

बताते हैं कि कोतवाली रुदौली में सिंपल सिंह के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा । सिंपल सिंह एक दिन पहले रुदौली ब्लॉक प्रमुख के आवास पर फायरिंग में भी आरोपी है । बताया जाता है कि अन्नू सिंह खण्डासा थाना क्षेत्र के रामनगर अमावा सूफी गाँव के निवासी है । ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह के आवास पर फायरिंग के मामले में जेल में है सिंपल सिंह।

राममंदिर ट्रस्ट ने जारी किया निर्देश

अयोध्या।रामनवमी को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया गाइडलाइन । बताया जाता है कि 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह के वीआईपी दर्शन और वीआईपी पास पर लगाया गया पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया दिया गया है ।

इस लिए श्रद्धालु सुगम दर्शन पास और आरती के पास का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे । बताया जाता है कि ट्रस्ट ने 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक के बीच के ऑनलाइन बना लिए गए पास निरस्त कर दिए हैं । राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने लोगों से अपील किया है कि राम लला के जन्मोत्सव के मौके पर मोबाइल लेकर राम जन्मभूमि न आए । रामलला के दर्शन को लेकर जारी पूर्व पास को राम मंदिर ट्रस्ट ने किया निरस्त।

कर्मचारी परिषद साकेत एवं मां शांति सेवा फाउंडेशन ने 501 दीप जलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया अंबेडकर जयंती

अयोध्या।डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कर्मचारी परिषद साकेत महाविद्यालय व मां शांति सेवा फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम प्रबंध संयोजक बसन्त राम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शांति सेवा फाउंडेशन एवं कर्मचारी परिषद ने संयुक्त रूप से भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो अनिल कुमार सिंह मुख्य नियंता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य अभय कुमार सिंह एवं मंच अतिथियों को कार्यक्रम प्रबंध संयोजक बसंत राम, मुख्य संयोजक भूपेश्वर गुप्ता, इंद्रजीत व डॉ विनय प्रकाश मौर्य सहित सभी सदस्यों ने माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो अनिल कुमार सिंह ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में कवित्री शालिनी श्रीवास्तव के साथ अन्य कवियो एवं वक्ताओं ने कविता एवम भाषण के माध्यम से अपने विचार रखकर लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया।

साथ ही डॉ आंबेडकर के चित्र के सामने सभी ने 501 मोमबत्ती जलाकर दीपांजलि समारोह मनाया। मुख्य नियंता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को अंबेडकर के पद चिन्ह पर चलकर अच्छे कार्य के साथ शिक्षा के प्रति सचेत रहने एवं अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर की सोच सामानता की थी लोगों को उच्च पद पर रहकर निम्न लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए और जब छोटे बड़े का भेद खत्म होगा तभी सामानता बढ़ेगी। कार्यक्रम मुख्य संयोजक भूपेश्वर गुप्ता ने अपने विचारों के साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया सहसंयोजक इंद्रजीत ने राष्ट्रगान कराया साथ ही महाविद्यालय में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को साकेत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया एवं समाज में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी गण को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रो दिनेश कुमार, सूरज चौधरी, मनोज त्रिपाठी, डॉ मुकेश आनंद, राम शंकर, उमेश कुमार, दयाराम यादव, घनश्याम यादव संजय श्रीवास्तव, एस बी सागर प्रजापति, राहुल यादव, राजेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, राकेश यादव, अर्चना गोस्वामी, मनोरमा साहू, रमेश कुमार, रोली श्रीवास्तव, मांडवी सिंह, सुरेंद्र कुमार, उदयराज, आदर्श कुमार, दीपक नारंग, बृजेश रावत, अजय शुक्ला, मिर्जा साजिद रजा, रामदीन,रेणु जायसवाल, नीलम रस्तोगी, साधना गुप्ता, सुमन गुप्ता, लवली रस्तोगी, साक्षी प्रजापति, रिया प्रजापति सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।

महाआरती के जरिए जिले के कायस्थों को जोड़ेगा अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान

अयोध्या।भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव पर इस बार 18 अप्रैल को गुप्तार घाट स्थित सरयू तट पर महाआरती का आयोजन होगा। जनपद में पहली बार भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान के बैनर तले होने वाले इस आयोजन के लिए संगठन के लोग जिले भर के समाज के लोगों से जनसंपर्क साध रहे हैं। संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि महाआरती के जरिए समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को सायं काल 5:30 बजे भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती होगी। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।

संगठन के प्रवक्ता जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव पर होने वाली यह आरती यादगार होगी। आरती वाले दिन सरयू तट को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा जाएगा। यही नहीं आरती के उपरांत गुप्तारघाट स्थित सरयू तट पर आतिशबाजी भी होगी।उन्होंने दावा किया है कि जिले में पहली बार होने वाले ऐसे सामाजिक कार्यक्रम के लिए समाज के लोगों में काफी उत्साह है।

उन्होंने सर्व समाज से आह्वान कि भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव पर होने वाली इस महा आरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया की आरती के उपरांत बृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सफलता के लिए संगठन के उपाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, संग्राम सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, निर्मल श्रीवास्तव,देश दीपक जौहरी, सुनील श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव पार्षद,ऋषभ श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव "विक्की "प्रशांत श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव रिंकू, आशीष श्रीवास्तव, लोगों से सतत संपर्क कर रहे हैं।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम अचल यादव बने सपा के प्रदेश सचिव

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर फैजाबाद में समाजवादी पार्टी के मसोधा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअचल यादव को प्रदेश सचिव बनाया गया ।

इस दौरान स्वागत समारोह कार्यक्रम पुरुषोत्तम नगर वार्ड ब्रह्मबाबा पर किया गया । कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह अनिल यादव बबलू हासापुर के वर्तमान प्रधान मुकेश यादव सभासद ओ0पी0पासवान करण यादव गुड्डू यादव बाबा रामदीन यादव पूर्व रिटायर सुंदरलाल कोरी पूर्व प्रमुख अजय यादव दिलीप रावत आदि लोग शामिल हुए ।