कर्मचारी परिषद साकेत एवं मां शांति सेवा फाउंडेशन ने 501 दीप जलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया अंबेडकर जयंती
अयोध्या।डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कर्मचारी परिषद साकेत महाविद्यालय व मां शांति सेवा फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम प्रबंध संयोजक बसन्त राम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शांति सेवा फाउंडेशन एवं कर्मचारी परिषद ने संयुक्त रूप से भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो अनिल कुमार सिंह मुख्य नियंता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य अभय कुमार सिंह एवं मंच अतिथियों को कार्यक्रम प्रबंध संयोजक बसंत राम, मुख्य संयोजक भूपेश्वर गुप्ता, इंद्रजीत व डॉ विनय प्रकाश मौर्य सहित सभी सदस्यों ने माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो अनिल कुमार सिंह ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में कवित्री शालिनी श्रीवास्तव के साथ अन्य कवियो एवं वक्ताओं ने कविता एवम भाषण के माध्यम से अपने विचार रखकर लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया।
साथ ही डॉ आंबेडकर के चित्र के सामने सभी ने 501 मोमबत्ती जलाकर दीपांजलि समारोह मनाया। मुख्य नियंता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को अंबेडकर के पद चिन्ह पर चलकर अच्छे कार्य के साथ शिक्षा के प्रति सचेत रहने एवं अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर की सोच सामानता की थी लोगों को उच्च पद पर रहकर निम्न लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए और जब छोटे बड़े का भेद खत्म होगा तभी सामानता बढ़ेगी। कार्यक्रम मुख्य संयोजक भूपेश्वर गुप्ता ने अपने विचारों के साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया सहसंयोजक इंद्रजीत ने राष्ट्रगान कराया साथ ही महाविद्यालय में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को साकेत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया एवं समाज में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी गण को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रो दिनेश कुमार, सूरज चौधरी, मनोज त्रिपाठी, डॉ मुकेश आनंद, राम शंकर, उमेश कुमार, दयाराम यादव, घनश्याम यादव संजय श्रीवास्तव, एस बी सागर प्रजापति, राहुल यादव, राजेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, राकेश यादव, अर्चना गोस्वामी, मनोरमा साहू, रमेश कुमार, रोली श्रीवास्तव, मांडवी सिंह, सुरेंद्र कुमार, उदयराज, आदर्श कुमार, दीपक नारंग, बृजेश रावत, अजय शुक्ला, मिर्जा साजिद रजा, रामदीन,रेणु जायसवाल, नीलम रस्तोगी, साधना गुप्ता, सुमन गुप्ता, लवली रस्तोगी, साक्षी प्रजापति, रिया प्रजापति सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।
Apr 14 2024, 20:15