ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल : महिला का खोया हुआ पर्स वापस लौटाया
नालंदा: आज के दौर में ईमानदारी ढूंढना मुश्किल हो गया है, लेकिन बिहारशरीफ के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
जिला मुख्यालय बिहारशरीफ शुक्रवार को परवलपुर के सिंगथू की रहने वाली महिला कंचन कुमारी बिहारशरीफ किसी काम से आई थीं। उन्होंने शहर के खासगंज इलाके के रहने वाले एक ऑटो चालक का ऑटो । अपनी मंजिल पर पहुंचने के बाद वो अपना पर्स और थैला उसी ऑटो में भूल गईं। फिर जब ऑटो चालक की नजर महिला के पर्स और थैला गाय, तो उन्होंने ईमानदारी दिखाई।
वो पर्स और थैला लेकर वार्ड पार्षद के पास गए। उन्होंने वार्ड पार्षद को सारी बात बताई। पर्स की जांच करने पर उसमें से एक सोनार की पर्ची मिली, जिस पर सिंगथू गांव का पता लिखा था।
पर्ची में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि पर्स और थैला उसी महिला का है। शनिवार सुबह महिला वार्ड पार्षद के पास आईं और अपना सामान वापस ले गईं। स्थानीय लोगों ने भी ऑटो चालक की ईमानदारी की सराहना की।
पर्स में 8000 रुपए भी थे, जो महिला को वापस कर दिए गए। वहीं लोगों में इस ईमानदार ऑटो चालक को लेकर चर्चा है की ईमानदारी आज भी समाज में मौजूद है। हमें ऐसे ईमानदार लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
Apr 14 2024, 16:29