सांसद लल्लू सिंह ने रूदौली में किया जनसंवाद

अयोध्या- सांसद लल्लू सिंह ने रूदौली विधान सभा के शुजागंज मंडल के ग्यारह गावों में चौपाल के माध्यम से जनता से सम्पर्क व संवाद किया। उन्होंने कुढ़ा सादात, आसुमउ, भिटौरा, सराय अहमद, गेरौंडा, बहोरिकपुर, सीवन, खेद्दीपुर, सिठौली, जरायलकला, पुरांए में आयोजित चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

चौपाल स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा सांसद का माला पहना कर स्वागत किया गया।आयोजित चौपाल में सासंद लल्लू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बिचौलियों को हटा कर योजनाओं का लाभ सीधा बैंक खाते में दिया है। जिससे योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्र लाभार्थियों को मिला है। किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक मजबूती मिला है। कन्या विद्या धन, सुकन्या समृद्वि योजना, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ योजनाओं से महिलाओं का उत्थान हुआ है। पीएम आवास योजना के माध्यम से लोगों को आवास दिए गए है। अयोध्या का अभूतपूर्व विकास किया गया है। अयोध्या आज विश्व की धार्मिक राजधानी के रूप में उभरी है। चार जून को अयोध्या को भगवा मय करने का संकल्प लें। सरकार में सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया गया है। योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*अविवि के सिविल इंजीनियरिंग के 25 छात्रों को मिला प्लेसमेंट*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया जिसमें सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 25 छात्रों का चयन एसीसी व अंबुजा सीमेंट की कंपनी में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद के लिए गया।

शुक्रवार को संस्थान में विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में एसीसी व अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी की ओर रिजनल टेक्निकल सर्विस मैनेजर महेन्द्र मोहन श्रीवास्तव के सदस्यों द्वारा तीन से साढे तीन लाख पैकेज के लिए प्लसमेंट ड्राइव चलाया गया। इसमें प्रतिनिधि द्वारा 71 से अधिक छात्रों के साक्षात्कार के उपरांत 25 छात्रों का चयन किया गया। इस उपलब्धि पर आई0ई0टी0 संस्थान के निदेशक प्रो० राजीव गौड़ ने बताया कि देश की प्रमुख कंपनी में छात्रों को जाॅब करने का सुअवसर मिला है जो संस्थान के लिए गर्व की बात है। आगे अन्य छात्रों के लिए पुनः प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जायेगा। सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ0 अमित सिंह ने छात्रों के चयनित होने पर बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर सिविल इंजीनियरिंग के इंजीनियर कन्हैया लाल पांडे, प्रिंस पोद्दार, सौहार्द ओझा, नवीन पटेल, मानवेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

*जनसहभागिता के आधार पर समरसता दिवस के कार्यक्रमों का करें आयोजन- विजय प्रताप सिंह*

अयोध्या- बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती को भाजपा वृहद रूप में मनाने की तैयारियों में जुट गई है। 14 अप्रैल को समरसता दिवस के रूप में सभी बूथ पर मनाया जाएगा। महानगर स्तर का पदाधिकारी मौजूद रहेगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सहादतगंज कार्यालय पर महानगर, मोर्चा, मंडल व शक्ति केन्द्र प्रभारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह पदाधिकारी की उपस्थिति व सांगठनिक रिर्पोट ली तथा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताने को कहा । बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अम्बेडकर जयंती को महानगर के सभी बूथों पर मनाया जाना है। जिसके लिए महानगर के 56 शक्ति केंद्रो पर महानगर पदाधिकारी नियुक्त किया गया। जो शक्ति केंद्र के सभी बूथों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेगा। बूथों पर आयोजित कार्यक्रम में बूथ समिति के सभी 11 सदस्य, पन्ना प्रमुखों की उपस्थित अनिवार्य है। समरसता दिवस पर बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों के साथ बूथ पर निवास करने वाले लोगों को भी आमंत्रित करें। जनसहभागिता के आधार पर समरसता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन करें। अयोध्या विधान सभा के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन 29 अप्रैल को होगा।

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंडल व शक्ति केंद्रों की बैठकें जल्द कर ली जाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चल कर डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के हितों में योजनाओं की श्रंखला प्रदान की है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि बूथों पर आयोजित समरसता दिवस पर कार्यकर्ता सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो तथा जनकल्याण कारी योजनाओं की चर्चा अवश्य करें।

बैठक में संयोजक डा. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, लोकसभा प्रभारी श्री कृष्ण शास्त्री, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, विधानसभा संयोजक रमापति पांडे, विधानसभा प्रभारी अशोक कसौधन, परमानंद मिश्रा, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या सहित महानगर, मोर्चा, मंडल व शक्ति केन्द्र प्रभारियों की मौजूदगी रही।

*ब्लाॅक प्रमुख के घर पर फायरिंग के आरोप में नामजद आरोपी गिरफ्तार*

अयोध्या- थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा शिल्पी सिंह ब्लाक प्रमुख रुदौली को जान से मारने की नियत से कई फायर करने तथा गाली गलौज देते हुये वाहन संख्या UP42AU7200 (इनोवा), UP42AA9827(डिजायर) को क्षतिग्रस्त करने वाले वांछित अभियुक्त विनीत सिंह उर्फ सिम्पल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उर्फ रज्जन नि0ग्रा0 अबुसराय थाना कैण्ट जनपद अयोध्या को दिनांक 13.04.202 को समय 00.35 बजे बिजली पासी किला अण्डरपास के निकट अबुसराय में से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने महानगर और विधानसभा कमेटी की संयुक्त बैठक*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने महानगर और विधानसभा कमेटी की बैठक की बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासन में महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी गण गांव में चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी सरकार में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें जिससे समाजवादी पार्टी के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत सुनिश्चित हो।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी जोन प्रभारी अपने सभी सेक्टर प्रभारी से मिलकर बूथ अध्यक्षों के साथ लेकर अपने- अपने वार्डों में अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें महानगर राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर महानगर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव प्रदेश सचिव रामअचल यादव महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव उपाध्यक्ष संजय वर्मा, नागेश्वर नाथ कोरी, राकेश पांडे, सचिव शक्ति जायसवाल शंकरजीत यादव, जगन्नाथ यादव अभय दत्त दुबे, अंसार अहमद बबन, रामनेवल पाल गौरव पांडे,शिक्षक सभा महासचिव डॉ घनश्याम यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ गोपीनाथ वर्मा, जेपी यादव, लाल बहादुर शुक्ला, जगदीश यादव, आशीष वर्मा, राजेश कोरी, अमित यादव, पिंटू तिवारी, सुरेंद्र यादव, उदल यादव, प्रदीप यादव, सूबेदार यादव, राजेश यादव, कन्हैया लाल वर्मा, लल्लन पासवान, राम सवेरे,शमशेर यादव, चंदन वंशराज चौरसिया भगवान दिन निषाद प्रदीप निषाद सुरभान यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

*पुलिस ने लूट की घटना के आरोपी को किया गिरफ्तार*

अयोध्या- रौनाही थाना क्षेत्र के हाईवे पुलिस चौकी पर लगभग एक महीने पहले गुटका व जर्दा लूट की घटना में पुलिस ने फरार लुटेरे गिरफ्तार किए हैं। यह सफलता रौनाही पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को मिली है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने 25000 का इनामिया समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार किए हैं। यह गिरफ्तारी रौनाही पुलिस ने लखोरी गांव के पास से की है। पुलिस ने बताया कि लूट में प्रयुक्त डीसीएम भी बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे हापुड़ और मेरठ के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की मुठभेड़ में की गई है। पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान दो देसी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

*उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का हुआ अयोध्या में आगमन*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अयोध्या में आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम लला हमारे बीच में विराजमान है और हमारे हृदय में भी विराजमान है। उन्होने कहा कि राम लला का मंदिर बहुत ही भव्य दिव्य बन रहा है।

उन्होने कहा कि मैंने अधिकारियों से पूछा लाखों करोड़ों लोग पूजा अर्चना और साधना के लिए आ रहे अयोध्या, आसपास के नंगे-पुंगे बच्चे घूमते रहेंगे तो क्या लगेगा अच्छा, छोटे बच्चे हमारे लिए है राम लला उनके लिए हम नहीं कर पा रहे हैं कुछ, इसीलिए सोचा है कि अयोध्या जनपद की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कराया जायेगा। बच्चों के खेलने बैठने और लिखने के साथ भोजन के लिए सब कुछ हम करायेगे उपलब्ध, यह हमारी मुहिम । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि आगामी 25 साल जब आजादी का 100 साल होगा पूरा कौन देश को आगे बढ़ाएगा? किसके कंधे पर आने वाली है जिम्मेदारी? कौन बनाएगा विकसित भारत जो आज स्कूलों में सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ते हैं वही धीरे-धीरे बड़े होंगे और वही भारत को विकसित बनाने वाले हैं।

*मण्डलायुक्त ने रामनवमी के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के समन्वय से बेहतर व्यवस्था करने का दिया निर्देश, कार्यक्रम का होगा सजीव प्रसारण*

अयोध्या- श्रीराम नवमी के उत्सव के तैयारी के संबंध में समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गाशंकर मिश्र एवं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा किया गया। बैठक में रामनवमी मेले की तैयारी के सम्बंध में विभिन्न विभागों जैसे- नगर निगम, विद्युत, सिंचाई, जल निगम, स्वास्थ्य, सूचना, पर्यटन, संस्कृति आदि विभागों से किये जाने वाले कार्यो की रूपरेखा मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसमें मण्डलायुक्त ने कहा कि बेहतर ढंग से तैयारियां की जा रही है जिसमें आम श्रद्धालुओं के आगमन में या दर्शन में कोई दिक्कत न हों इसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि आम श्रद्धालुओं के लिए जूता चप्पल रखने हेतु साथ ही साथ उनके पीने के पानी हेतु 3000 हजार से ज्यादा शौचालयों तथा 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं के आम सुविधा से युक्त स्थान बनाये जा रहे है। गर्मी को देखते हुए भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर बेरीकेटिंग के साथ साथ जमीन पर गर्मी से बचाव के लिए दरी आदि बिछाये जा रहे है, जिससे कि आम श्रद्धालुओं में  कोई दिक्कत न हों। सभी स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये जा रहे है जिससे कि कहां जाना है कहां आना है तथा क्या क्या सुविधाएं कहां पर मिलेगी, किस मार्ग से जाना है किस मार्ग से आना है सब व्यवस्थाएं की जा रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय के तैयारियों के अनुभव का समय है इसको और बेहतर करने हेतु कार्यवाही किया जाय तथा प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है इसलिए लगभग 15 से 20 लाख भीड़ आने की संभावनाएं है इसको केन्द्र में मानकर आवश्यक कार्यवाही किया जाय। पर्याप्त मात्रा में स्वयंसेवक, सुरक्षा कर्मी, चिकित्सा कर्मी लगाये जायें। पूरे शहर क्षेत्रों में प्रसार भारती एवं सूचना विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से एलईडी वाल लगायी जाय तथा उस पर भगवान राम पर आधारित भजन आदि का प्रसारण किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि पूरे कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था प्रसार भारती, दूरदर्शन से किया जा रहा है तथा उसके लिंक सभी चैनलों को उपलब्ध कराये जायेंगे तथा आम श्रद्धालुओं के लिए अभी तैयारी का समय है बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जायेगी।

पुलिस व्यवस्था की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने दिया जिसमें बताया कि हमारा रूट डायवर्जन प्लान 15 अप्रैल 2 बजे से लागू हो जायेगा तथा 19 अप्रैल तक जारी रहेगा। पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस की तैनाती तथा अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की जा रही है और प्रत्येक स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी लगाये जायंेगे तथा उसकी डिटेल ब्रीफिंग की जायेगी। रूट प्लान एवं डायवर्जन प्लान समय से लागू किया जायेगा जिससे कि आम श्रद्वालुओं में कोई दिक्कत न हों। उल्लेखनीय है कि रामनवमी 17 अप्रैल को पड़ रही है अयोध्या का रामनवमी मेला प्रसिद्व है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार हो रहा है इसलिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु मण्डलायुक्त द्वारा किया जा रहा है तथा इसमें अन्य विभागों के अधिकारी से आपेक्षित सहयोग करने हेतु निर्देश दिये गये है। पुलिस का एकीकृत नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जायेगी जिसमें नजर रखेगी तथा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग की समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी पांडेय, मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, आर0टी0ओ0 ऋतु सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उपनिदेशक पर्यटन, विद्युत विभाग, रोडवेज, सिंचाई सहित आदि विभागों के प्रतिनिधि/अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये। उल्लेखनीय है कि सूचना विभाग द्वारा एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र आदि के समन्वय से एलईडी लगाये जा रहे है इसकी प्रस्तावित सूची भी निम्नवत है तथा इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तथा श्रद्धालुओं की सुविधानुसार स्थानों में परिवर्तन भी किया जायेगा जैसे आम श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हों तथा इस कार्यक्रम को सजीव प्रसारण के माध्यम से देख सकेंगे।

1. श्री राम जन्मभूमि परिसर, 2. अमावा मंदिर के मैदान में, 3. श्री हनुमानगढ़ी अयोध्या के उत्तर जो सीढ़ी बनी है उसके ऊपर मैदान पर, 4. कनक भवन, 5. बिड़ला धर्मशाला, 6. तुलसी उद्यान, 7. अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर रामकोट, 8. श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट भवन, 9. अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के बाहर, 10. चैधरी चरण सिंह घाट, 11. रामकथा पार्क के बाहर, 12. यात्री निवास, 13. राम की पैड़ी-बन्धा की तरफ, 14. नागेश्वरनाथ मंदिर (जहां लेजर लाइट का शो होता है), 15. राम की पैड़ी, 16. भजन संध्या स्थल के अंदर, 17. भजन संध्या स्थल के बाहर जहां सूचना विभाग की स्क्रीन लगी है, 18. रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन, 19. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बाहर व अंदर, 20. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर, 21. साकेत पेट्रोल पम्प अयोध्या, 22. अन्तर्राष्ट्रीय बस स्टेशन/अड्डा अयोध्या, 23. बस स्टेशन/सर्किट हाउस, 24. नाका हनुमानगढ़ी, 25. सआदतगंज हनुमानगढ़ी, 26. गुप्तारघाट, 27. झुमकी घाट, 28. अयोध्या में जहां हर साल रामलीला होती है, 29. दिगम्बर अखाड़ा (छोटी छावनी), 30. दिगम्बर अखाड़ा (बड़ी छावनी), 31. हनुमान गुफा, 32. दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय, 33. श्री राम आश्रम के बाहर मैदान में, 34. रिकाबगंज हनुमानगढ़ी, 35. सूर्यकुण्ड (दर्शन नगर), 36. भरतकुंड, 37. साहबगंज राम जानकी मंदिर, 38. साहबगंज पुलिस चौकी, 39. टेढ़ीबाजार, 40. अवध विश्वविद्यालय (डा0 राम मनोहर लोहिया), 41. सीता जी चूड़ा चैराहा/मोहबरा बाजार, 42. छोटी देवकाली मंदिर, 43. बड़ी देवकाली मंदिर, 44. जालपा मंदिर, 45. सआदतगंज बाजार (सांसद जी के आवास के पास), 46. सआदतगंज पुलिस चौकी प्रवेश द्वार, 47. रायबरेली बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, 48. सुल्तानपुर रोड बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, 49. देवकाली बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, 50. श्री राम चिकित्सालय अयोध्या के पहले, 51. इकबाल अंसारी के घर के सामने दूसरी तरफ, 52. वशिष्ठ जी के मंदिर, 53. श्री हनुमानगढ़ी के निकास द्वार पर जहां कार पार्क होती है, 54. अयोध्या राजा के महल के सामने जो मैदान है, 55. तुलसी स्मारक भवन प्रांगण, 56. अयोध्या कोतवाली के बाहर, 57. रानी बाजार, 58. बूथ नम्बर 04 के आसपास, 59. उदया चौराहा, 60. राजघाट, 61. श्वेताम्बर जैन मंदिर, 62. वीणा चौराहा के दोनों तरफ, 63. वीणा चौराहा-पुलिस चौकी/सिंचाई भवन गेस्ट हाउस, 64. कच्चा घाट/पुराना घाट, 65. रानी हो पार्क के आसपास, 66. श्रीराम स्टेशनर्स के दुकान के सामने रिकाबगंज (अलका राजे होटल), 67. रानी सती मंदिर मसौधा, 68. विद्या कुण्ड, 69. दन्त धावन कुंड, 70. कारसेवकपुरम, 71. श्री राम जन्मभूमि के बाहर, 72. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पुराने प्रवेश मार्ग, 73. भक्ति पथ पर-05, 74. श्रीराम जन्मभूमि परिसर जहां लाकर बने है, 75. श्रीराम जन्मभूमि परिसर जहां दान देने काउंटर है, 76. श्री राम जन्मभूमि परिसर के निकास मार्ग पर, 77. नाका अग्रसेन चौराहा (जहां दुर्गा जी की मूर्ति बैठती है), 78. कलेक्ट्रेट कम्पाउंड एवं बार की तरफ, 79. दर्शननगर पुलिस चौकी, 80. आईटीआई के सामने, 81. अयोध्या डाकघर की गली जहां रास्ता चैड़ा है व मार्केट/बाजार है, 82. पूज्य संत परमहंस जी की समाधि स्थल, 83. कटरा अयोध्या, 84. कटरा रेलवे स्टेशन, 85. श्रीराम जानकी मंदिर रूदौली, 86. शिव जी मंदिर (सभी ब्लाक के), 87. श्री राम जानकी मंदिर शिव जी के मंदिर सभी तहसील के मुख्य गेट पर, 88. रेलवे स्टेशन रूदौली, 89. रेलवे स्टेशन सोहावल, 90. रेलवे स्टेशन दर्शननगर, 91. रेलवे स्टेशन गोसाईगंज, 92. चैक, 93. नियावां चौराहा, 94. गुदड़ी बाजार चैराहा, 95. रीडगंज चौराहे/तिराहा, 96. बेनीगंज/एलआईसी भवन के आसपास, 97. मंडलीय चिकित्सालय, 98. महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, 99. जिला चिकित्सालय रिकाबगंज पुरुष, 100. जिला चिकित्सालय महिला रिकाबगंज, 101. सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 102 कनक भवन रोड श्री राम आश्रम/साधनाश्रम रामकोट, 103. अशर्फी भवन, 104. लक्ष्मण किला, 105. करुणानिधान, 106. मेडिकल कॉलेज दर्शननगर, 107. गोसाईगंज बाजार, 108. पंचकोसी मार्ग, 109. चौरेबाजार, 110. भक्तमाल, 111. पूरा ब्लाक मुख्यालय, 112. तारुन ब्लाक मुख्यालय, 113. बीकापुर ब्लाक मुख्यालय, 114. मसौधा ब्लाक मुख्यालय, 115. सोहावल ब्लाक मुख्यालय, 116. मवई ब्लाक मुख्यालय, 117. मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय, 118. अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय, 119. हरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय, 120. मया ब्लाक मुख्यालय, 121. रूदौली ब्लाक मुख्यालय, 122. स्फटिक शिला के पास बनायी गयी पार्किंग के पास, 123. उदया ओवरब्रिज के पास चौदह कोसी मार्ग पर बनायी गयी पार्किंग। इसके अलावा अयोध्या आने वाले मुख्य मार्ग, लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर, बस्ती, कटरा, अम्बेडकरनगर आदि मार्गो पर भी एलईडी वॉल की स्थापना की जायेगी।

अस्पताल में आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या। राजा दशरथ मेडिकल कालेज अयोध्या एंव नेशनल अकेडमी आफ मेडिकल साइन्सेज (यूपी चैप्टर) के तत्वाद्यान में मेडिकल कॉलेज के गंजा परिसर में टीबी चेस्ट एंव कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा ट्यूबरकुलोसिस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर पटेल चेस्ट संस्थान नई दिल्ली एंव सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी के पूर्व डायरेक्टर एंव वर्तमान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र प्रसाद मुख्य वक्ता थे, प्रोफेसर प्रसाद को डॉ० बीसी रॉय अवार्ड से 2016 में सम्मनित किया जा चुका है, प्रो० राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है।

अगर हम टीबी की सही पहचान एंव सही इलाज करें तो यह जड़ से खत्म हो जाती है, इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि हम लोगो को गर्व है कि चिकित्सा की ऐसी महान हस्ती आज हम लोगो के बीच में है, इनसे हमेशा टइइर छात्रों या जूनियर फैकल्टी को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इस मौके पर टइइर के छात्र-छात्राएं एवं कम्यूनिटी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रतिभा गुप्ता, सहआचार्य डॉ अंजुमन चौधरी, सहायक आचार्य अवधेश कुमार टी० बी० एवं चेस्ट विभाग के सहआचार्य डॉ अभिषेक चन्द्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

राम लला के परिसर में हुआ सूर्य अभिषेक

अयोध्या।रामलला के परिसर में सूर्य अभिषेक का सफल परीक्षण हुआ । इस दौरान दर्पण के जरिए भगवान के मस्तक पर सूर्य ने तिलक किया । वैज्ञानिकों के मौजूदगी में ठीक दोपहर 12:00 किया गया सफल परीक्षण, रामनवमी के दिन भगवान के ललाट की शोभा बढ़ाएगा सूर्य ।

राम जन्मोत्सव के मौके पर लगभग 4 मिनट तक रामलला का तिलक करेंगे भगवान सूर्य ।