*भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन*

चंदौसी - इस्लाम नगर रोड स्थित डीआर रिसोर्ट में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का शुभरम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यूपी सरकार एवम वर्तमान में एमएलसी अशोक कटारिया,जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह,लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह चौहान,लोकसभा सह प्रभारी धमेंद्र मिश्रा,लोकसभा संयोजक पंकज गुप्ता,लोकसभा सह संयोजक भुवनेश राघव,विधानसभा प्रभारी सुभाष भटनागर,विधानसभा संयोजक विनोद कुमार बिन्नी,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू ने भारतमाता,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि एमएलसी अशोक कटारिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।हमारा लक्ष्य आने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत ज्यादा बढ़ाना ताकि आप गर्व से कह सके मेरा बूथ सबसे मजबूत है।प्रत्येक पन्ना प्रमुख से संपर्क बनाये रखें।सबसे मजबूत एवम सहयोगी कड़ी पन्ना प्रमुख ही होता है।मतदान दिवस पर वोटर निकलवाने के लिए टोली बनाने का काम करें।पार्टी के हर बड़े पदाधिकारी की पहचान उसके बूथ से होती है।अपने बूथ पर कितने प्रतिशत वोट पार्टी के पक्ष में डलवा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की धरोहर है बूथ अध्यक्ष हमेशा ही पार्टी को जीताने का कार्य करत रहा है। इस बार संभल लोकसभा के साथ ही नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार बिन्नी ने किया।

इस दौरान मनोज कठैरिया,राखी सिरोही,ललित मोहन शर्मा,अंकुर अग्रवाल,गिरिराज मौर्य,हरवेश राघव,राजू राणा,डॉ टीएस अवधेश प्रताप सिंह ,नत्थूलाल राणा,सौरभ गुप्ता,अनिल नेताजी,अभिनव शर्मा,चंद्रसेन दिवाकर, हर्षित गौड़,एनके वार्ष्णेय, रश्मि वार्ष्णेय,अंजू श्रोतीय,अनिता श्रीवास्तव,मोक्षिका शर्मा,आमोद वार्ष्णेय, शुभम उपाध्याय,शेषकर वार्ष्णेय,बबिता शर्मा,सोनू चाहल,धारा सिंह,अमन कोरी,नरेंद्र शर्मा,रामजी तोमर,विनोद सैनी,बादल सैनी,कमल दिवाकर,विजय यादव,सुखवीर पाल,सुमित डीआर,सुरेंद्र कुमार,चंद्र महेश शर्मा,समनेश दक्ष,अमित मोदी, वैभव शंकर, लोकेश गोयल शिवम गोयल अनुज मुनीष वार्ष्णेय,आकाश कुमार शर्मा रोशन लाल दिवाकर,श्याम सुंदर दुबे,मोहित कुमार ,संजय सैनी,जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

*संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी का महिला शौचालय का प्रयोग करते वीडियो वायरल*

संभल - लोकसभा के प्रत्याशी जल्दी में महिला शौचालय में चले गए बता दें कि मुरादाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री ने लोकसभा 6 मुरादाबाद और लोकसभा आठ संभल के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल जनसभा का संबोधन किया। जनसभा के मंच पर जहां एक तरफ केंद्र के गृहमंत्री अमित शाह जनता को संबोधित कर रहे थे वहीं लोकसभा आठ के भाजपा प्रत्याशी परमेश्वरी लाल सैनी बहुत ही तेज गति से बाथरूम करने की जगह ढूंढने लगे और आनन फानन में भागते हुए बिना देखे महिला टॉयलेट में जा घुसे।

जिस शौचालय में बाथरूम करने के लिऐ बीजेपी संभल प्रत्याशी परमेश्वरी लाल सैनी घुसे थे उस के गेट पर बड़े-बड़े शब्दों में लिखा हुआ था महिला शौचालय लिखा था जब बाथरूम करके प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी पत्रकारों के सवालो से भागते नज़र आए, और कैमरे के आगे हाथ जोड़ते नजर आए।

प्रेम,अहिंसा,दया धर्म के प्रेणता है अक्रूर जी: डॉ प्रशांत वार्ष्णेय

संभल।शिक्षित समाज देश की तरक्की का एकमात्र रास्ता है इसी प्रकार किसी भी वर्ग की तरक्की उसके शिक्षित सदस्यों ही निर्धारित करते हैं वार्ष्णेय समाज आज एक शिक्षित समाज की श्रेणी आ चुका है जो देश के लिए एक गर्व का विषय है श्री वार्ष्णेय सभा संभल द्वारा आयोजित अक्रूरजी जन्मोत्सव कार्यक्रम जिले अक्रूर जी के नाम पर विश्वविधालय खोने की मांग की

तीर्थ रोड सरायतरीन में शिव कुमार वार्ष्णेय के आवास पर श्री वार्ष्णेय सभा संभल द्वारा आयोजित अक्रूर जी जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जाने माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशान्त वार्ष्णेय ने कहा कि श्री अक्रूर जी पूर्ण ज्ञानी, दानवीर, तपस्वी थे, उनका स्थान एक महात्मा के समान था ।

इसी कारण समाज में उन्हें ‘‘महाराज जी’’ की पदवी मिली हुई थी। उनका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली था कि हर व्यक्ति उनकी बात का पालन करता था और उनका अनुयायी बन जाता था। श्री अक्रूर जी महाराज को केवल स्मरण करने से खुशहाली छा जाती है और सभी प्रकार के दुखों का निवारण होता है। इस तथ्य में कोई सन्देह नही है।

विशिष्ट अतिथि सुशील वार्ष्णेय भट्टे वालों ने कहा वृष्णि वंश में उत्पन्न हुये श्री अक्रूर जी महाराज के वँशजों ने जब व्यापार को अपनाया तो उसका प्रभाव सभी समाजों पर पड़ना निश्चित था। कालान्तर में इस समाज को ‘‘बारहसैनी’’ का नाम दिया गया। इस कुल की शक्ति एवं कार्यक्षमता किसी भी सेना की शक्ति से अधिक मांपी गयी और इसीकारण कलयुग के प्रथम चरण में इस समाज को ‘‘वार्ष्णेय’’ शब्द से भी बोधित किया जाने लगा।

इस अवसर पर त्रिवेदीप्रकाश सर्राफ, महावीर प्रसाद,संतोष आर्य, परमानंद वार्ष्णेय,गिरिराज किशोर, निर्यातक कमल कौशल वार्ष्णेय प्रिय रत्न आर्य,पुनीत सर्राफ,विष्णु आर्य,त्रिभूवन सर्राफ,नितिन प्रकाश वार्ष्णेय,सोनू कुमार गुप्ता,सोनू कुमारगुप्ता,लवकुमार आर्य, गिरिराज,आदितिनवरत्न सर्राफ,मनीष सर्राफ, विशाल आर्य,दीपक सर्राफ,महिला सभा अध्यक्ष करुणा वार्ष्णेय, महेश्वरी वार्ष्णेय,आरती वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता जगत आर्य संचालन देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने की

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशाना

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे रक्षा मंत्री ने कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशान, सपा बनेगी समाप्तवादी पार्टी कांग्रेस को आने वाले लोग पूछेंगे कौन कांग्रेस।

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ गए हैं सभी दल पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं और सभी दलों के स्टार प्रचारक भी अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में कूद चुके हैं आज इसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी विधानसभा में आयोजित सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

समाजवादी पार्टी पर निशाना चाहते हुए कहा कि एक पार्टी सोमवार से लेकर रविवार तक प्रत्याशी ही बदलती रहती है साथ ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आने वाले नौजवान पूछा करा करेंगे कि कौन कांग्रेस,कांग्रेस किसे कहते है।

रक्षामंत्री ने कहा कि मैं संभल के मुसलमान भाइयों से भी कहना चाहता हूं कि करिश्मा कर दीजिए इस बार और सरल सौम्य स्वभाव के परमेश्वर लाल सैनी को जीता दीजिए।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल चंदौसी दौरा

संभल। जनपद संभल की चंदौसी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल दौरा, सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन को करेंगे संबोधित।लोकसभा चुनाव की सरगमिया तेज हो गई है और सभी दल अपनी ओर से जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं संभल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के लिए कल एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंदौसी पहुंचेंगे जहां पर वह सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इस विषय में जानकारी देते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू ने बताया कि कल देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संभल लोकसभा क्षेत्र की चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन का संबोधित करने के लिए आएंगे जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण है इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें रक्षा मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

नव संवत 2081 का किया स्वागत

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में आज संस्कार भारती द्वारा नव संवत 2081 एवं मां दुर्गा के नवरात्रि शुरू होने के उपलक्ष्य में घंटाघर चंदौसी राधा कृष्ण जी के मंदिर पर चंदन वंदन कार्यक्रम करके नव संवत 2081 का स्वागत किया गया जिसमें आने जाने वाले राहगीरों /नागरिकों के मस्तक पर चंदन तिलक लगाकर नव संवत 2081 की शुभकामना दी गयीं |

इस दौरान आईपी शर्मा , वैध ब्रजनंदन शर्मा , रामकिशोर शर्मा,अशोक कुमार ,प्रवीन कुमार आर्य, सौरभ कुमार एडवोकेट, दिलीप बंसल ,रविन्द्र सक्सैना ,महेशचन्द्र शर्मा,रमेश चन्द्र बहोरा, हरिओम कश्यप, डॉ टी एस पाल ,सभासद तरुण नीरज,आकाश अगरवाल,रुचिका गुप्ता, रश्मि हर्षवर्धन, आशा बिसारिया,डॉ. जयशंकर दुबे आदि उपस्थित रहे |

जनपद संभल की चंदौसी में वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति का वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह हुआ आयोजित

 जनपद संभल ।की चंदौसी में सीता रोड पर स्थित झुननी लाल  धर्मशाला में आज वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति का वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जवान महिलाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस विषय में जानकारी देते हुए वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति की प्रदेश अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने बताया कि आज हमारी संस्था का वार्षिक उत्सव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

हमारी संस्था की प्रदेश भर में लगभग 20 से 22 शाखाएं है जिनके पदाधिकारी भी यहां पर आए हुए हैं और अच्छा कार्य करने वाली शाखाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा साथ ही क्योंकि यह है। संस्था महिलाओं की संस्था है इसलिए यहां पर महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

*2014 से पहले एक विशेष वर्ग के लोगों का दबदबा रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है: अरुण कुमार सक्सेना*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में पहुंचे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार सक्सेना।

जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं इसी तरह जनपद संभल की चंदौसी के यदुवंशी गार्डन में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार सक्सेना पहुंचे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले एक विशेष वर्ग के लोगों का दबदबा रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।

वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि मुस्लिमों का सबसे ज्यादा ध्यान भाजपा रख रही है,सोनिया गांधी के संविधान बदलने का षड्यंत्र रचने वाले बयान पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है साथ ही उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो बताया।

सोनिया गांधी के चारों ओर अंधकार वाले बयान पर कहा कि जैसा चश्मा लगा लो वैसा ही दिखेगा आंखे बंद कर लो तो हर तरफ अँधेरा ही अँधेरा दिखाई देगा।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के चेयरमैन व शाखा प्रबंधक, मुरादाबाद की गिरफ्तारी का आदेश

संभल । एक ओर सरकार समझौते के आधार पर मुकदमों के निस्तारण पर जोर दे रही है जबकि दूसरी ओर सरकारी मशीनरी समझौते के आधार पर निर्णीत मामलों में भी गंभीर नहीं हैं मामले को उलझाने और समझौते अनुसार धनराशि जमा ना करने पर जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के चेयरमैन एवं शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार करने के आदेश दिए है

परिवादी के अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार आसिफ पुत्र भूरा निवासी देहलापुर,बुलंदशहर ट्रक संख्या यू पी 13 ए.टी.8696 का पंजीकृत स्वामी चला आता था दिनांक 13 नवंबर 2020 को उक्त ट्रक देवरा भूरा रजपुरा गुन्नौर,जिला संभल निवासी चंद्रभानको रूपए 7 लाख 70 हजार में बेच दिया और और दोनो ने मिलकर ट्रक के आर सी ट्रांसफर करने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करना प्रारंभ कर दी लेकिन ट्रांसफर संबंधी प्रक्रिया पूर्ण होती इससे पहले ही दिनांक 21 नवंबर 2020 को ट्रक रमपुरा पंप के सामने,रजपुरा से चोरी हो गया,रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की कंपनी बाग, मुरादाबाद शाखा को भी सूचित किया गया लेकिन बीमा कम्पनी ने यह कहकर बीमा दावा निरस्त कर दिया कि वहां चोरी के समय किसी भी व्यक्ति का बीमा हित निहित नही था।

जिस पर आसिफ व चंद्रभान ने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल में बाद योजित किया मुकदमें के दौरान ही बीमा कम्पनी की ओर से इस आशय का प्रस्ताव किया गया कि बीमा कम्पनी चंद्रभान सिंह को रूपए 650000/-अदा करने को तैयार हैं दिनांक 12 नवंबर 2021को वादी एवं बीमा कंपनी ने जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष एक समझौतानामा प्रस्तुत किया कि बीमा कंपनी एक सप्ताह के अंदर रूपए 650000/जिला आयोग में जमा करा देगी एक सप्ताह बीतने के उपरांत भी बीमा कंपनी ने समझौते अनुसार धनराशि जमा नहीं कराई जिस पर वादी ने जिला उपभोक्ता आयोग से बीमा कंपनी के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया कारण बताओ नोटिस प्राप्त होने के उपरांत भी बीमा कंपनी ने में को गंभीरता से नहीं लिया जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस बीमा कंपनी के अध्यक्ष एवं शाखा प्रबंधक के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर गिरफ्तारी का आदेश दिया।

*कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट में आरोपी को सुनाई दस साल की सजा*

संभल- जिले की चंदौसी में स्थित जिला न्यायालय में आज पॉक्सो एक्ट के एक अभियुक्त को न्यायालय ने दस वर्ष की सजा का एलान किया। पूरा मामला जुनावई थाना क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले युवक के विरुद्ध न्यायालय में पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में सुनवाई हो रही थी। जिसमें न्यायालय ने आज सजा का एलान करते हुए अभियुक्त को दस वर्ष की सजा व तीस हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया।

इस विषय में जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने अभियुक्त को दस वर्ष की सजा और तीस हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।