चिराग पासवान और सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के समर्थन में मांगा वोट

औरंगाबाद: चिराग पासवान और सम्राट चौधरी ने औरंगाबाद के कुटुंब में चुनावी सभा को संबोधित किया। दोनों ने भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के समर्थन में वोट मांगा 

चिराग पासवान ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है उससे साफ है कि 4 जून कोचुनावी नतीजे मेंमोदी का डंका बजेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वही सम्राट चौधरी ने विपक्ष को भ्रष्टाचारियों का जमात बताया  ।

क्या पवन सिंह थामेंगे BSP का दामन? 'कुशवाहा लैंड में में बात को लेकर गरमाई राजनीति

औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भोजपुरी गायक पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। किस दल से लड़ेंगे या निर्दलीय, यह स्पष्ट नहीं है। खबर आते ही काराकाट के मतदाताओं की जिज्ञासा यह जानने को बढ़ गई है कि वह किस दल से लड़ेंगे और उनके लड़ने से किस गठबंधन पर कितना असर पड़ेगा।

मतदाताओं में यह जानने की उत्कंठा जागृत हो गई है कि यहां के मतदाता किस हद तक प्रभावित होंगे। किस गठबंधन को पवन कितना नुकसान पहुंचाएंगे। कितना मत वे जुटा पाएंगे। महत्वपूर्ण है कि यहां राजग गठबंधन ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा को यह सीट दी है और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा घोषित प्रत्याशी हैं।

पवन की एंट्री से मची खलबली!

दूसरी तरफ, इंडी गठबंधन से भाकपा माले को या सीट मिली है। जिसके घोषित प्रत्याशी राजाराम सिंह हैं। दोनों निरंतर क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे हैं। ऐसे में पवन की एंट्री से मुकाबले को तीसरा आयाम मिल सकता है। लोगों में चर्चा इस बात की है कि पवन के जाति का मत प्रभावी भूमिका में है।

क्या BSP की टिकट पर लड़ेंगे पवन सिंह?

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी मतदाता संख्या वाला जाती है। चर्चा इस बात की है कि अगर पवन बसपा के टिकट पर आ जाते हैं तो पवन के साथ बसपा का आधार वोट जुड़ता है तो मुकाबले को तीसरा कोण दे सकते हैं। लोगों की नजर अब इस बात पर है कि वह किस दल से आते हैं।

महत्वपूर्ण है कि पवन भोजपुरी गायक हैं और उनके इंटरनेट मीडिया पर कोई गीत आते ही पांच मिलियन तक व्यूज पहुंच जाते हैं। उनके फॉलोअर्स भोजपुरी भाषी और मगध के क्षेत्र में हैं। मगही भाषी क्षेत्र में वे या भोजपुरी गीते सुने जाते हैं। ऐसे में पवन सिंह को कमतर आंकना दोनों गठबंधन के लिए बड़ी भूल हो सकती है।

बन जाएंगे पहले सेलिब्रिटी

वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद काराकाट लोकसभा क्षेत्र वजूद में आया। तब से लेकर अब तक तीन लोकसभा चुनाव वर्ष 2009, 2014 व 2019 में हो चुका है। यह चौथा चुनाव है। अभी तक जितने प्रत्याशी यहां से चुनाव मैदान में उतरे हैं उसमें सेलिब्रिटी नहीं है। अगर पवन सिंह वास्तव में चुनाव मैदान में आते हैं तो यह पहला अवसर होगा जब कोई कला क्षेत्र का सेलिब्रिटी चुनावी जंग में किस्मत आजमा रहा होगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

गलत टी सी देने से प्रधानाध्यापक के विरुद्ध छात्रों ने जताया आक्रोश

औरंगाबाद : रफीगंज के मखदूमपुर मध्य विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर गलत टी सी देने एवं भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है।

रीमा कुमारी, अविनाश कुमार, सोनू कुमार, उतम, सत्यम,रौशन,संध्या, रिया कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं रफीगंज अंचलाधिकारी के पास शिकायत करने आएं।

इन सभी ने बताया कि 8 वीं पास किये है।नौवीं में नामांकन करने के लिये प्रधानाध्यापक से टी सी मांगे। आरोप लगाया कि टी सी के लिए पैसे का डिमांड किया गया।सामुहिक रूप से पैसा नही देने का विरोध किया तो टीसी पर जन्म तिथी गलत,आचरण गलत लिखकर दिया गया।जिससे नामांकन मे कठिनाई हो रही है।

अंचलाधिकारी नहीं थे। छात्र-छात्र-छात्राओ ने अंचल कार्यालय के पास काफी आक्रोश जताया। कहा कि हमलोग जिलाधिकारी के पास जायेंगे।

प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न यादव ने कहा कि छात्र का आधार कार्ड नही दिया गया था।नामांकन के समय जो लिखाया गया था।उसी के आधार पर दिया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में होगी योगी आदित्यनाथ की एंट्री, इस तारीख को भरेंगे हुंकार

औरंगाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अप्रैल को औरंगाबाद आएंगे। वे एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। औरंगाबाद के जीटी रोड किनारे रतनुआ गांव के पास बने हेलीपैड पर उनका हेलीकाप्टर उतरेगा। हेलीपैड के पास ही सभा को संबोधित करेंगे।

योगी आदित्यनाथ के आगमन का समय 11.30 बजे हैं। 11.40 से 12.10 तक सभा को संबोधित करने का समय निर्धारित किया गया है। औरंगाबाद के बाद वे नवादा के अकबरपुर की सभा के लिए उड़ान भरेंगे। इसकी जानकारी भाजपा के चुनाव प्रबंधन एवं कार्यक्रम प्रभारी डा. राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी दी।

औरंगाबाद आगमन पर हेलीपैड के पास के प्रभारी पूर्व मुखिया मनीष पाठक और सभा स्थल प्रभारी रवि सिंह बनाए गए हैं। योगी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रत्याशी सांसद सुशील कुमार सिंह और जिला भाजपा कमेटी के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तैयारी शुरू कर दी गई है।

गुरुवार को पुलिस बलों की एक टीम कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण। भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है। उनके आगमन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

रक्षामंत्री 14 अप्रैल को जमुई आएंगे

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 14 अप्रैल को जमुई आएंगे। यहां वे श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह राजनाथ सिंह ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सभा सुबह 11:00 बजे होगी। वे सभा के माध्यम से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव के स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के इस ब्लॉक मे चलाया गया डोर टू डोर जागरुकता अभियान

औरंगाबाद :- आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में आज आंगनवाड़ी केंद्र-7, गोदामपर, देव ब्लॉक में स्वीप नोडल श्वेता प्रियदर्शी, डीपीओ शिक्षा गार्गी कुमारी, सीडीपीओ देव द्वार शपथ ग्रहण का अभियान बनाई गई। साथ ही घर-घर घूमकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। 

इस अभियान में सुनीता कुमारी, मंजू कुमारी, सचिता कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रीता कुमारी, रेनू कुमारी, राजमणि देवी एवं अन्य सेविकाएं शामिल हुई। 

जिले के देव ब्लॉक के बूथ- 283, 284 में ये अभियान चलाया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव की तैयारी की सेक्टर पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद : लोक सभा चुनाव की तैयारी को ले नगर भवन औरंगाबाद में औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के टेकारी, गुरूआ तथा इमामगंज विधान सभा अंतर्गत प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। बैठक में तीनो विधान सभा क्षेत्र के 110 सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थें। 

बताते चले कि गया जिले के इन तीनों विधान सभा क्षेत्र के सभी पोल्ड ईवीएम सचिदानंद सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद स्थित बज्र गृह में जमा होगा। बैठक में मौजूद सामान्य प्रेक्षक ने बताया कि अबतक आप लोगों ने अपने संबंधित मतदान केंद्रों का दौरा कर लिया होगा तथा इससे संबंधित सभी रिपोर्ट भी अपने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को सौप दी होगी। साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र के आस पास के कम से कम 10 व्यक्तियों का संपर्क नंबर भी प्राप्त कर लिए होंगे। अब से आपकी दूसरी भूमिका की शुरुआत होगी। कहा कि मतदान के एक दिन पहले सभी को रिजर्व ईवीएम दी जाएगी। मतदान दिवस पर उसका उपयोग खराब ईवीएम को बदलने में किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य एवं दायित्वों को पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने सेक्टर पदाधिकारियों को उनके मतदान दिवस के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। 

इस अवसर पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, ईवीएम रिप्लेसमेंट, रिपोर्ट तैयार करने , मतदान समाप्ति के बाद के कार्यों के बारे में बताया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गुरारू में अमित शाह का हुआ विरोध, युवाओं ने लगाई मुर्दाबाद की नारे*
औरंगाबाद : बीते बुधवार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिले के गुरारु में एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। जहां कुछ युवाओं द्वारा उनका विरोध किया गया। युवाओं ने इस दौरान अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए। आपको बता दू की कल औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गुरारू में देश के गृह मंत्री अमित शाह एक जन सभा का संबोधन करने पहुंचे। जैसे ही अमित शाह का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड किया वैसे ही कुछ युवाओं की टोली ने बीजेपी मुर्दा बाद अमित शाह मुर्दाबाद और लालू यादव जिन्दाबादष तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। विरोध कर रहे युवाओं ने यह साफ कहा है की बिहार में गोवार की धरती पे स्वागत नही विरोध होगा। वायरल वीडियो में ,युवाओं के द्वारा यह कहा जा रहा कि जब बिहार के लोग गुजरात जाता है तो उसके साथ मारपीट किया जाता इतनाही नही बल्कि गुजरात में कई बिहारियो की हत्या भी कर दी गई है। हालांकि विरोध कर रहे युवाओं को पुलिस ने समझाने की भी कोशिस किया लेकिन युवा मानने को तैयार नही थे। युवाओं ने अमित शाह वापस जाव का नारा लगाते रहे। लेकिन वायरल वीडियो देखने से यह साफ तौर से जाहिर होता है की की यह विरोध किसी खास लोगो के द्वारा परियोजित किया गया था। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गुरारू में अमित शाह का हुआ विरोध, युवाओं ने लगाई मुर्दाबाद की नारे

औरंगाबाद : बीते बुधवार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिले के गुरारु में एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। जहां कुछ युवाओं द्वारा उनका विरोध किया गया। युवाओं ने इस दौरान अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए।  

आपको बता दू की कल औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गुरारू में देश के गृह मंत्री अमित शाह एक जन सभा का संबोधन करने पहुंचे। जैसे ही अमित शाह का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड किया वैसे ही कुछ युवाओं की टोली ने बीजेपी मुर्दा बाद अमित शाह मुर्दाबाद और लालू यादव जिन्दाबादष तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। विरोध कर रहे युवाओं ने यह साफ कहा है की बिहार में गोवार की धरती पे स्वागत नही विरोध होगा।

वायरल वीडियो में ,युवाओं के द्वारा यह कहा जा रहा कि जब बिहार के लोग गुजरात जाता है तो उसके साथ मारपीट किया जाता इतनाही नही बल्कि गुजरात में कई बिहारियो की हत्या भी कर दी गई है। हालांकि विरोध कर रहे युवाओं को पुलिस ने समझाने की भी कोशिस किया लेकिन युवा मानने को तैयार नही थे। युवाओं ने अमित शाह वापस जाव का नारा लगाते रहे।

 लेकिन वायरल वीडियो देखने से यह साफ तौर से जाहिर होता है की की यह विरोध किसी खास लोगो के द्वारा परियोजित किया गया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बिहार के स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने औरंगाबाद में अनुग्रह नारायण नगर भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति दी

औरंगाबाद : लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में औरंगाबाद में मतदान किया जाना है भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देश तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं वोट प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बिहार के स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने स्थानीय अनुग्रह नारायण नगर भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति दी। 

इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा गार्गी कुमारी जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रचना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।  

कार्यक्रम के प्रथम चरण में दीप प्रज्वलन के बाद उप विकास आयुक्त ने स्वागत भाषण के बाद मोमेंटो तथा पौधा के द्वारा मैथिली ठाकुर एवं उनके पिताजी का सम्मान किया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए स्विप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नामित बिहार स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागृत कर रही है। 

वहीं कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्रा आशा आंगनबाड़ी सेविका जीविका दीदी एवं जनमानस भी भाग लिए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कार्यक्रम के अंतिम चरण में धन्यवाद ज्ञापन स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

आसनसोल से बीजेपी का टिकट लौटाने वाले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने किया बड़ा एलान, काराकाट लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

औरंगाबाद : भोजपुरी एक्टर और गायक पवन सिंह ने आज बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर जानकारी दी है कि वह काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। मतलब पवन सिंह उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं। पवन सिंह ने ट्वीट किया है कि माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती है और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। 

पवन सिंह ने कहा है कि मैंने निश्चय किया है कि मैं वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट से लड़ूंगा। जय माता दी। जबकि बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया थालोकसभा चुनाव 2024 को लेकर परन्तु उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। हालांकि बीजेपी का टिकट ठुकराने के बाद उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह साफ नहीं किया था कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

वहीं, पवन सिंह ने ऐलान कर दिया कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल की सीट से नहीं, बल्कि बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन बीजेपी ने आसनसोल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ऐसे में अब पवन सिंह या तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी पार्टी से? इसे लेकर फ़िलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र