अपराध निरोधक समिति ने ईदगाह की नमाज़ में शरीक हो, दिया गंगा जमुनी तहज़ीब को एक नया आयाम।
सुलतानपुर।अपराध निरोधक समिति एक ऐसा संगठन है जो जनपद में गंगा जमुनी तहज़ीब के तहत सभी त्योहारों में शांति व्यवस्था व समन्वय स्थापित करने का कार्य करता है। इसी क्रम में आज देश के बडे़ त्योहारों में से एक ईद के त्यौहार पर सुबह 8 बजे ईदगाह में नमा़ज के मौके पर मंडल प्रभारी व जिला सचिव /जेल विजिटर श्री अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में जिले की पूरी कार्यकारिणी ईदगाह पर शांति व्यवस्था व समन्वय स्थापित करने हेतु मुस्तैद रही।
ईदगाह की नमा़ज के बाद सभी पदाधिकारीयों ने मुस्लिम भाईयों के गले मिल कर ईद की बधाई दी। ईद के त्यौहार पर जनपद की तहसील बल्दीराय में बाल गोविन्द मौर्य सह प्रभारी मंडल अयोध्या के नेतृत्व में वही तहसील उपाध्यक्ष डॉ शमीम खान पूरी मुस्तैदी से सतर्कता बरती गई। इसौली से मो जुवैर ,अजय कुमार , शिव प्रसाद मौर्य, शिव चन्द्र यादव, मो इस्तियाक अहमद,अति संवेदनशी इब्राहिमपुर में सचिव हरिराम मौर्य,राकेश कुमार, सतीश कुमार, हलियापुर मे थाना सचिव रामकरन साहू, अरुण कुमार, धन्नजय राठौर, राजेश कुमार यादव, मो कफील खान आदि के नेतृत्व में,दोस्तपुर में कपूर चंद्र बरनवाल के नेतृत्व में,तहसील लंभुआ, कोतवाली देहात, वलीपुर, इस्लामगंज आदि संवेदनशील क्षेत्रों के सभी पदाधिकारीगणों ने ईद की नमाज अदा करवाने में शांति व्यवस्था व समन्वय स्थापित करने हेतु मुस्तैद रहे,तत्पश्चात गले मिल कर ईद की बधाई प्रेषित किया है।
इसौली ईदगाह पर समिति के द्वारा उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह की अध्यक्षता में कैंप लगाकर शांति सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखा गया। थाना अध्यक्ष आर बी सुमन, पारा चौक इंचार्ज सी एच सोनकर अपने हमराहियों के साथ ईद की नमाज को साफ कुशल संपन्न कराया।
जनपद सुल्तानपुर में जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू ,जिला सहसचिव आशीष तिवारी व विजय प्रधान ,कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रहरी,तहसील सचिव संतोष पाठक,कम्प्यूटर प्रभारी शमशाद,राम आसरे सोनी,राम आसरे ब्रिगेडियर, राजकुमार,रमेश गुड्डू, पवन,शुशील कनौजिया, डॉक्टर आर एन सिंह,आदि पदाधिकारीगण एंव कोतवाल श्रीराम पांडेय,सीओ शिवम मिश्रा, एसडीएम ठाकुर प्रसाद सिंह, निरिक्षक परिवार परामर्श एंव महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सीमा सरोज , चौकी इंचार्ज शाहगंज वर्मा जी, नगर पालिका ईओ व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल आदि शासन प्रशासन व जनपद के कई सम्मानित जन मौजूद रहे।
जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने समिति के कार्यों की सराहना की है।
राहुल दुबे की रिपोर्ट
Apr 13 2024, 14:27