जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने के दृष्टिगत "अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान" के तहत सम्पूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले चुनाव के सापेक्ष मतदान प्रतिशत में और सुधार लाये जाने के दृष्टिगत मतदाताओं से घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता से लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य अर्थात अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु जागरूक किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि मतदाता स्वयं वोट दें और अपने परिवार, सगे सम्बंधियों, मित्रों एवं पड़ोसियों आदि को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अभियान के तहत ऐसे क्षेत्र जहां पर विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है वहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इसी के क्रम में आज विकासखण्ड बीकापुर में एडीओ आईएसवी, एडीओ सहकारिता और ग्रामवासियों के साथ बीडीओ ने ग्राम पंचायत तोरोमाफी आदि क्षेत्र जहां पिछले चुनाव में बहुत कम मतदान था इन गांवों में विशेष अभियान चलाकर समूह की दीदियां, आंगनवाड़ी, आशा बहू, वीएलओ द्वारा ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर सर्वे किया गया और सभी से वोट करने की अपील की गयी। इसी प्रकार विकास खण्ड मयाबाजार की ग्राम पंचायत केशवपुर, उनियार, पौसरा, देवापुर, बबुआपुर आदि गांवों में स्वीप अभियान अन्तर्गत एस.एच.जी. की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसके अलावा ग्राम पंचायत मखदूमपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर–घर जाकर ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। विकासखण्ड सोहावल के ग्रामसभा पूरेलोध, तहसीनपुर, मुस्तफाबाद, ग्राम पंचायत सरंगापुर, रौनाही, पिलखावा, चिर्रा मोहम्मदपुर में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। विकासखण्ड तारून के ग्राम पंचायत रामदासपुर में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), बी.एम.एम., बी.एल.ओ. एवं समूह की दीदियों द्वारा घर-घर जाकर के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न विद्यालयों/ कॉलेजों व अन्य क्षेत्रों/ग्रामों में भी डोर टू डोर जाकर अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर

अयोध्या।अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रहे रमेश शर्मा का शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । बताया जाता है कि श्री शर्मा काफी दिनों से बीमार थे और उपचार किया जा रहा था ।

उन्होंने शहर के एक निजी अस्पताल मे अंतिम सांस ली । वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर अयोध्या जनपद के सभी पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।

तीन चक्र हर घर- हर मतदाता से सम्पर्क करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

अयोध्या: भाजपा ने चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति तैयार कर ली है। जिसमें बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन, पन्ना प्रमुखों की बैठक, वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनधारियों की बैठक, सहित्यकार व बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मेलन तथा तीन चक्रों में घर-घर सम्पर्क करने की योजना तैयार की गई है। शुक्रवार को लोक सभा कार्यालय में आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया ।

लोकसभा सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि 24 से 30 अप्रैल के बीच बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन विधान सभा स्तर पर होगा जिसमें शक्ति केन्द्र संयोजक व प्रभारी मौजूद रहेगा। सम्मेलन में प्रदेश स्तर से वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। 27 अप्रैल से 3 मई तथा पार्टी द्वारा दिए गए 20 कार्यों के प्रबंधन के लिए शक्ति केन्द्रों पर बैठक होगी। 3 मई से 10 मई तक पन्ना प्रमुखों की बैठक शक्ति केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। सभी पन्ना प्रमुख अपने अपने पन्ने के साथ बैठक में शामिल होंगे। वरिष्ठ नागरिक तथा पेंशनधारियों व साहित्यकार- बुद्धिजीवी सम्मेलन विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

तीन चक्र घर-घर सम्पर्क अभियान में कार्यकर्ता 1 से 3 मई तक घर-घर जाकर स्टीकर, पत्रक तथा सरकार की योजनाओं की बुकलेट मतदाताओं को देंगे। 10 से 13 मई तक परिवार पर्ची व हैण्ड बिल तथा 15 से 18 मई तक मतदाता पर्ची व ईवीएम नमूना लेकर मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा लोक सभा चुनाव संचालन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिसका सफलता पूर्वक क्रियावयन किया जाएगा। महानगर के कार्यकर्ता हर घर तथा हर मतदाता से सम्पर्क व संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाओं की जानकारी देेंगे। 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सभी बूथों व पार्टी के सभी कार्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि साहित्यकार- बुद्धिजीवी सम्मेलन में जनपद के शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।बैठक में कृष्ण मुरारी सिंह, इंद्रभान सिंह, शैलेन्द्र कोरी, दिवाकर सिंह, शैलेन्द्र मोहन मिश्र, बाबू राम यादव, विवेक पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सांसद लल्लू सिंह ने दर्जनों जगहों पर लगाई जन चौपाल

अयोध्या।रूदौली विधानसभा सांसद लल्लू सिंह ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जनचौपाल लगाई। उन्होंने बाबा बाजार मंडल के सैदपुर, रेछ, बिहारा, अमौनी, कसारी, बघेड़ी, मॉ कामाख्या दर्शन गणेशपुर, धंधवारा व नेवरा में चौपाल के माध्यम से जनता से संवाद किया। जनचौपाल में सांसद लल्लू सिंह ने कहा विपक्षी पार्टियां छल प्रपंच व असभ्य भाषा का प्रयोग करने के साथ चुनाव मैदान है।

भाजपा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो व बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिलने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में है। सरकार ने भ्रष्टाचार के साथ अपराध पर कड़ा प्रहार किया है। बिचौलियों की भूमिका ही समाप्त हो गयी। योजनाओं में मिलने वाला लाभ अब सीधा लाभार्थी को मिलता है। सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से गरीबों को लाभांवित करने का काम किया है।

विकास कार्यो व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की लम्बी लिस्ट जनता के समक्ष प्रस्तुत है।

उन्होंने कहा कि सरकार के विकास तथा योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभांवित हुआ है। सरकार किसानों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाने का कार्य किया गया है।

चौपाल के दौरान स्थानीय ग्रामवासियों समते पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रौज़ागाँव चीनी मिल ने 01 अप्रैल तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 01 अप्रैल 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 18.99 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 10-04-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की कि वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था है।

साथ ही यूनिट हेड के द्वारा किसानों से अपील की गई कि गन्ना प्रजाति Co0238 में लाल सड़न रोग का भयंकर प्रकोप हो जाने के कारण उक्त प्रजाति खेती के योग्य नहीं रह गई है अतः सभी किसान भाई चीनी मिल के स्टाफ से सम्पर्क कर गन्ने की नई प्रजाति Co15023, Co0118 की बुवाई अपलैण्ड में एवं CoLk14201 की बुवाई जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें।

इस मौके पर हरदयाल सिंह विभागाध्यक्ष (गन्ना)ने किसान भाइयो से अनुरोध किया कि किसान भाई, बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना प्रजाति का गन्ना बीज Co. 15023, Co. 0118 & CoLk14201 अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर से मिल कर शीघ्रता के साथ सुरक्षित करा लें जिससे कि ससमय बुवाई हो सके। इसके साथ ही अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए पेड़ी प्रबंधन यंत्र (RMD) या ट्रेश मलचर का प्रयोग करें, *इसी क्रम में विभागाध्यक्ष (गन्ना) के द्वारा गन्ने की फसल में इस समय (15 मार्च से 15 अप्रैल) में लगने वाले कीटों में चोटी बेधक कीट(टाप बोरर) की अण्डे से सूण्डी (लारवा) / प्यूपा बनने की दसा में पेडी व शरदकालीन गन्ने की गोफ जली हुई एवं सूखी दिखेगी एवं पत्तियों पर छर्रे जैसे दिखाई देते है, ग्रसित शूट को जमीन की सतह से खुरपी की सहायता से काट कर इसे चारे में प्रयोग करलें, साथ ही एक एकड खेत में 150 मि.ली. कोराजेन को 400 लीटर पानी मे घोल कर ड्रैन्चिग करें।

काफी संख्या में बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बसपा में हुए शामिल

अयोध्या।बसपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष व पार्षद की प्रत्याशी सहित डेढ़ दर्जन बसपा कार्यकताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।

दर्शन नगर क्षेत्र से पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को सांसद लल्लू सिंह व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने पार्टी का ध्वज देकर व माल्यार्पणा कर पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनके सफल क्रियान्वयन से जनता के मन में उत्साह का माहौल है। 4 जून 400 पार का नारा अब जनता स्वंय लगा रही है।

विगत दो कार्यकाल में सरकार की योजनाओं तथा विकास को भारत के हर नागरिक ने महसूस किया है। भ्रष्ट्राचार पर कड़े प्रहार से विपक्षी दलों में बौखलाहट का माहौल है। जिससे वे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी में आए सभी लोगों का पार्टी में स्वागत है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां कोई भी कार्यकर्ता शीर्ष पदों तक पहुंच सकता है।

करोड़ो कार्यकताओं के दम आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

पार्टी में शामिल बसपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष अमरजीत कोरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर हम सभी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में शर्मारानी कोरी, प्रेमनाथ कोरी, नेहा कोरी, गुलशन कोरी, आशीष कोरी, रीतिक कोरी, राम अंजोर ठेकेदार, राजू कोरी, राजेश कोरी, जगन्नाथ कोरी, विनीत कोरी, कर्मचन्द्र अनिल कुमार, पवन कुमार, उर्मिला, फुलमाती, नीलम, नीतू, काजल, किस्मता, अर्जुन रावत, अरूण रावत  सहित अन्य लोग शामिल है।इस दौरान लोकसभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, सूरज सोनकर महानगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, शैलेन्द्र कोरी, अशोक कसौधन, कैलाश चौधरी, दिलीप रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने जाना काजल निषाद का स्वास्थ्य हाल

अयोध्या।गोरखपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी व भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद विगत एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रही हैं उनका इलाज लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है, बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने आज मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य हाल जाना, हाजी फिरोज़ खान गब्बर के अनुसार उनकी तबीयत में तेज़ी से सुधार हो रहा है ।

अब उन्हें आई०सी०यू० से वार्ड में शिफ्ट किया गया है।काजल निषाद विगत वर्ष रौनाही में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुई थीं, हाजी फिरोज़ खान गब्बर के आमंत्रण पर वह नगर पंचायत भरतकुंड-भदरसा में भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद भी मौजूद रहे।

पुलिस ने चोरी की विद्युत मोटर मय पम्प व एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के साथ दो को किया गिरफ्तार

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बाबा बाजार के निर्देशन मे उ0नि0 देवेन्द्र नाथ राय द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 57/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्त 1.समरजीत पुत्र बेचूलाल उम्री करीब 19 वर्ष नि0ग्राम महादेव का पुरवा मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या,2.सुखराम पुत्र बुधई उम्री 24 वर्ष नि0ग्राम सधारी का पुरवा मजरे पेंडुकिया थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के साथ डबल नहर चौराहा बहद ग्राम लोहटी सरैया से अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि0 व 3/25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम मे समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया है ।अवैध एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 058/24 धारा 3/25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या पंजीकृत किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 09.04.2024 को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति चोरी की विद्युत मोटर मय पम्प के साथ डबल नहर चौराहा बहद ग्राम लोहटी सरैया से होते हुए विद्युत मोटर मय पम्प लेकर बेचने जा रहा है जिनके पास अवैध शस्त्र भी है मुखबिर खास की सूचना पर थाना बाबा बाजार पुलिस टीम द्वारा डबल नहर चौराहा बहद ग्राम लोहटी सरैया से विद्युत मोटर मय पम्प बेचने जा रहे अभियुक्त 1. समरजीत पुत्र बेचूलाल उम्री करीब 19 वर्ष नि0ग्राम महादेव का पुरवा मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या,2.सुखराम पुत्र बुधई उम्री 24 वर्ष नि0ग्राम सधारी का पुरवा मजरे पेंडुकिया थाना खण्डासा जनपद अयोध्याको चोरी की विद्युत मोटर मय पम्प व एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-

समरजीत पुत्र बेचूलाल उम्री करीब 19 वर्ष नि0ग्राम महादेव का पुरवा मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या,सुखराम पुत्र बुधई उम्री 24 वर्ष नि0ग्राम सधारी का पुरवा मजरे पेंडुकिया थाना खण्डासा जनपद अयोध्या बरामदगी चोरी की विद्युत मोटर मय पम्प एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0स0 57/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बाबा बाजार अयोध्या

2. मु0अ0स0 58/2024 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबा बाजार अयोध्या

गिरफ्तारी टीम उ0नि0 देवेन्द्र नाथ राय प्रभारी चौकी सैदपुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ,उ0नि0 रामनरेश यादव थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ,का0 सौरभ कुमार थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ,का0 सुधांशु यादव थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ,का0 उमेश कुमार यादव थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या

अयोध्या जिला में मतदाता जागरूकता अभियान तेज

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देशों के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने के दृष्टिगत अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान के तहत बुधवार को विकास खण्ड रुदौली की ग्राम पंचायत कैथी,गेरौडा,भैसौली, अमराई गांव, पारा पहाड़पुर आदि क्षेत्र जहां पिछले चुनाव में बहुत कम मतदान था।

इन गांवों में आज विशेष अभियान चलाकर समूह की दीदियां, आंगनवाड़ी, आशा बहू,वी एल ओ द्वारा ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर सर्वे किया गया और साथ में ही सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी प्रकार जनपद के अन्य विकास खंडों में भी वृहद स्तर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बैठक में दिए निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत माननीय आयोग के निर्देशानुसार आज विकास भवन में स्थित एनआईसी कक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ऋषिराज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह व जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जनपद में कुल 2034 पोलिंग बूथों के सापेक्ष 125 प्रतिशत कार्मिकों यथा कुल 11180 कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी 2550, मतदान अधिकारी प्रथम 2550, मतदान अधिकारी द्वितीय 3175 व मतदान अधिकारी तृतीय 2905) का रेंडमाइजेशन हुआ। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रविन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।