अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी, युवक की मौत

राजगढ़ मिर्जापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसीरिया ग्राम पंचायत के तेलियापुर गांव के पास बीती गुरुवार की रात अनियंत्रित बाइक खाई में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

सोनभद्र जनपद के सुकृत गांव निवासी 42 वर्षीय जगदीश चौहान गुरुवार की शाम अपने रिस्तेदारो के साथ ददरा बाजार आरा मशीन पर लकड़ी खरीदने आया था।जहा लकड़ी खरीदने के बाद उसे पिकअप में लादकर जगदीश चौहान अपने बाइक से आगे तथा लकड़ी लदी पिकअप में बैठे उसके रिश्तेदार बाइक के पीछे पीछे सुकृत जा रहे थे।

गुरुवार की रात लगभग 11 बजे जैसे ही तेलियापुर गांव के पास पहुंचे की रात का समय होने से सड़क पर बना मोड़ दिखाई नही दिया और बाइक सवार युवक लगभग सात फिट गहरे खाई में बाइक समेत गिरने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। पीछे से जा रहे पिकअप सवार रिश्तेदारों ने जगदीश को घायलावस्था में खाई में पड़ा देख,उसे एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कारया। जहां आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय ने परीक्षण का उसे मृत्यु घोषित कर दिया।युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर वाले रोते-रोते बेहाल हो गये। युवक हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

मौके पर पहुंची पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अनियंत्रित बाइक से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जिलाधिकारी ने बैठककर नवरात्र मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों का दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ नवरात्र मेला के प्रथम दिन देर रात्रि विंध्याचल प्रशासनिक भवन में ड्यूटी में लगे जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला को सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारी तथा संबंधित कार्यदायी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत मेला संबंधी आई ऋुटियों का निराकरण स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर तत्परता से सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी यह भी ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार कि अव्यवहारिकता ना हो सभी उनके लिए ही ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थल पर तैनात सभी अधिकारी सजग रहे और स्थिति पर सर्तक दृष्टि रखें बिना प्रतिष्थानी की प्रतीक्षा किए कोई भी अधिकारी अपनी ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि मां के धाम में दर्शन हेतु प्रदेश से ही नहीं अपितु देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूरे सेवा भाव के साथ मेला में ड्यूटी करें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं में एक अच्छा संदेश जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा सहित सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी उपस्थित रहें।

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन विन्ध्याचल पहुँचकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।जहा उन्होंने पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पालिका प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों का जायजा लिया।

चिकान टोला,बलुआ घाट,पक्का घाट,नयी वीआईपी,पुरानी वीआइपी,मन्दिर परिषर सहित कई स्थानों का पैदल ही स्थलीय निरीक्षण किया।अधिकारियों को घाटो पर विशेष साफ-सफाई रखने,पेयजल,चेंजिंग रूम,शौचालय आदि को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया।

मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त करने रखने के साथ मेला क्षेत्र में फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव करने का भी निर्देश दिया है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कहा कि दूर-दराज से लोग माता के दर्शन करने विंध्याचल आ रहे है।घाटों पर बुनियादी सुविधाएं मजबूत करने के साथ ही मेला क्षेत्र में अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।

बिजली की शार्ट सर्किट से खड़ी गेहूं की फसल जली, बिजली विभाग के रवैया से ग्रामीणों में रोष

राजगढ़ मिर्जापुर /राजगढ़ क्षेत्र के पुरेनिया गांव में दोपहर 1:00 के आसपास बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल जल का राख हो गई। जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास शार्ट सर्किट से श्याम लाल की खेत की गेहूं की फसल जलने लगी। 

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी बालू पेड़ो की टहनियों से आग बुझाने वालों और उसके बाद ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी लेकर खेतों में डाला और आग पर काबू पाया लगभग 10 बिस्वा गेहूं जल का राख हो गया है। अभी 3 दिन पूर्व ही आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी है ।बिजली विभाग के रवैया से किसानों में रोज व्याप्त है।

मंदिर गेट के पास दुकान पर लगे मीटर में आग , अफरातफरी

विन्ध्याचल , मीरजापुर । मां विन्ध्यवासिनी मंदिर के पश्चिम पुरानी विशिष्ठ मार्ग पर स्थित मुख्य मंदिर द्वार के बगल में एक दुकान के बाहरी दिवाल पर लगाया गया विद्युत मीटर दोपहर दो बजे के करीब अचानक धू धू कर जलने लगा । आग लगते ही वहां अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया लोग इधर उधर भागने लगे । 

वहीं ड्यूटी पर तैनात अग्निशमन विभाग के कांस्टेबल अजय कुमार यादव ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए मौजूद अग्निशमन यंत्र से फौरन आग पर काबू पा लिया । मीटर में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया । मीटर के ऊपर दुकानदार द्वारा कई चुन्दरी व गमछा टांगा गया था जो आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया ।

चैत्र नवरात्रि मेला को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये के लिए दिशा निर्देश जारी

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल, कालीखोह व अष्टभुजा धाम विन्ध्याचल क्षेत्र में आज रात्रि से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र को सकुशल सम्पन्न कराने मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, व उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0सिंह0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैमफोर्ड पब्लिक स्कूल, मीरजापुर में जनपद एवं वाह्य जनपदों से आने वाले प्रशासननिक अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो व पुलिसकर्मियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मण्डलायुक्त ने सभी सम्बोधित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल कारीडोर बनने के पश्चात श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, विन्ध्याचल धाम की महिमा देश व प्रदेश में काफी महत्वा के रूप में जाना जाता है अतएव जो भी मेला में प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है वे इसे ड्यूटी न मानकर सेवा भाव की तरह से श्रद्धालुओं की सेवा करें ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु मां का दर्शन खुशी मन से अपने ज्ञतव्य पर जायें। मेला लगें सभी कार्मिको से कहा कि सभी लोग प्रमुखता: मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के नम्बर अपने पास रखे ताकि किसी भी परिस्थिति में उन्हे दूरभाष पर किसी घटना होने पर तत्काल अवगत कराया जा सकें। उन्होेने कहा कि एन0डी0आर0एफ0, जल पुलिस मेला घाटो पर सर्तक दृष्टि रखें।

उप पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो श्रद्धालु दर्शन करने आते है उनके साथ किसी प्रकार का दुव्यर्वहार न किया जाए उन्हे हर सम्भव मद्द व सहायता पहुंचाया जाए। प्रत्येक प्वाइंट पर चेकिंग आवश्यक है परन्तु महिला दर्शनार्थियो को महिला पुलिस के द्वारा ही जांच व चेकिंग की जाए। घाट, रेलवे स्टेशन, आदि पर भी सर्तकता बरती जाए।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्हवन करे। पुलिस अधिकारी के अलावा मेला क्षेत्र में लगाये गये अधिकारी कर्मचारी मोबाइल पर वीडियों न देखकर अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे जहां कही भी पेयजल सफाई प्रकाश व्यवस्था व अन्य कमियां पायी जाए सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल अवगत कराया ताकि समय रहते कमियांपूर्ण करायी जा सके।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने मेला ड्यूटी से सम्बन्धित सभी को अपने दायित्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सम्पूर्ण मेला व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह को बनाया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 03 सुपर जोन, 10 जोन एवं 21 सेक्टर जोन में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सुपर जोन, जोन व सेक्टर के प्रभारी अधिकारी क्रमश: अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक व निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी बनायें गए है। चैत्र नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2024 ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग के दौरान निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मां विन्ध्यवासिनी, अष्टभुजा व काली खोह का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियो को सुगम एवं सुरक्षित ढ़ंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगें तथा गर्भ गृह में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगें तथा अनुशासित रहकर विन्ध्याचल मेला में आने वाले श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियों से विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगें। किसी बालक!पुरुष/महिला के मेले में गुम हो जाने अथवा परिवारीजन से बिछड़ जाने पर उसे खोया पाया केन्द्र/पुलिस सहायता केन्द्र तक पहुँचाकर सहयोग करें। दर्शनार्थियों के साथ अत्यन्त विनम्रता तथा आदर का व्यवहार करें।

मेला क्षेत्र में वाहन पार्किंग हेतु बनाये गये पार्किंग स्थलों द्वारा रेट सूची के अनुसार पार्किंग शुल्क लिये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। किसी भी व्यक्ति के बीमार/बेहोश अथवा अस्वस्थ होने पर चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध करायें जाने हेतु मेला कन्ट्रोल को तत्काल सूचित करें। ड्यूटीरत् पुलिसकर्मी अपने साथ ड्यूटी कार्ड अवश्य रखे तथा निष्ठा एवं कुशलता से ड्यूटी पर सतर्क रहें। अपनी ड्यूटी को जोनल/सेक्टर/ड्यूटी प्रभारी अधिकारी से अच्छी प्रकार समझ लें तथा इयूटी के दौरान उपस्थिति अवश्य दर्ज कराये जाने हेतु बताया गया तत्पश्चात ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2024 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की शपथ दिलाई गयी। मेला को सकुशल सम्पन्न करायें जाने हेतु तथा मेले में आने वाली बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की सादे तथा वर्दी में विभिन्न प्रकार की ड्यूटियां लगायी गयी हैं। चैत्र नवरात्र मेला को निर्बाध एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, पुरूष/महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की विभिन्न प्वाइंटो पर भारी संख्या में ड्यूटी लगायी गयी हैं तथा उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस, फायर मैन, पीएसी(फ्लड कंपनी), एसडीआरएफ, गुण्डा दमन दल, एन्टी चैन स्नैचर स्क्वाड, फायर टेन्डर, क्रेन, एचएचएमडीध्डीएफएमडी, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा तथा पर्याप्त संख्या में होमगाड/पीआरडी व पीएसी बल का डिप्लायमेंट किया गया है। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, नगर मजिस्ट्रेट सहित जनपदीय व वाह्य जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक सहित अन्य विभागों के अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।

ई- स्टाम्प का प्रयोग अनिवार्य

मीरजापुर। मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं समस्त उपनिबन्धक जनपद मीरजापुर को कोषागार मीरजापुर में उपलब्ध स्टाम्पो का जिन दस्तावेजो में रु0 25000 तक के स्टाम्प लग रहे है उनमे अनिवार्य रुप से तथा जिन दस्तावेजो में रु0 25000 से अधिक के स्टाम्प लग रहे है उनमे यथासंभव रु0 25000 मूल्य तक का स्टाम्प कोषागार मीरजापुर मे उपलब्ध गैर- न्यायिक भौतिक स्टाम्पो का प्रयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

एतमादपुर गांव के किसान का करीब चार बीघा गेंहूं खेत मे हाइटेंशन तार से गिरी चिंगारी से जलकर राख

नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के उमारिया गांव के एतमादपुर गांव के किसान का करीब चार बीघा गेंहूं खेत मे हाइटेंशन तार से गिरी चिंगारी से जलकर राख। प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने कहा कि लेखपाल को घटना की सूचना दी गई है, किसान को जल्द राहत दिलाई जाएगी।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के उमारिया गांव के राजस्व गांव एतमादपुर मे सोमवार को हाईटेंसन तार से निकली चिंगारी के चपेट मे आने से गांव के किसान सुरेन्द्र श्रीवास्तव व केशरी नंदन श्रीवास्तव का गेंहू का खेत चपेट मे आने से करीब चार बीघा गेंहू की खडी फसल जलकर राख हो गया। इस घटना की सूचना पाकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

इस घटना के बाबत प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने कहा कि घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दिया गया है तथा पीडित किसानो को हरसंभव मदद कराया जाएगा।

हद है : सांठ-गांठ कर वन विभाग की जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ों को जमीदोज कर बनाई गई सड़क

अनपरा, सोनभद्र। पिपरी वन क्षेत्र अंतर्गत वेलवादाह एवं कुलडोमरी ग्राम पंचायत स्थिति राख बांध से राख ट्रांसपोर्टिंग के लिए वन विभाग, राजस्व एवं खनन विभाग के बिना एनओसी के कुछ कास्तकारो से सांठ-गांठ कर एक निजी कम्पनी के अधिकारी कर्मचारियों ने नियमों को ताक पर रखकर सैकड़ों पेड़ों को पोकलेन मशीन लगाकर जमींदोज कर मिट्टी के नीचे दबाकर सड़क बना दिया गया है। जिसका खुलासा होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

रविवार को राजस्व विभाग व वन विभाग की सयुक्त जांच में जंगल को नुकसान पहुंचाने वाली जमीन वन विभाग की निकली। बताते चले कि एमईआईएल कम्पनी से बेलवादाह राख बांध से राख ट्रांसपोर्टिंग का पांच साल के लिए यूनाइटेड मेगा मुवर्स कम्पनी को कार्य आवंटित हुआ है। जिसका सब कांटरेक्टर सांई सूर्या प्रोफेशनल सर्विस है जिसने नियमों को ताक पर रखकर बिना वन विभाग की अनुमति के बेलवादाह जहां वन विभाग की लगभग 30 बीघा से अधिक जमीन है उसे काटकर सैकड़ों पेड़ों को जमींदोज कर सड़क बना डाला जिससे भारी मात्रा में वन वनस्पति को नुकसान पहुंचा है। जिसका खुलासा रविवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा किये गए जांच में हुआ है। यूनाइटेड मेगा मुवर्स कम्पनी पूर्व में बने सड़क से ट्रांसपोर्टिंग ना करके कई किलोमीटर बचाने के चक्कर मे यूपी सरकार के जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ाते हुये नियमों को ताक पर रखकर आबादी के बीच से होते हुए कच्ची अस्थाई सड़क बिना सम्बंधित विभागों के अनुमति से बना डाला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

कानूनगो सुरेश पाण्डेय ने बताया कि राख बांध से सटे वन विभाग की लगभग 30 बीघा जमीन है जिसके बाद कस्तकारों की जमीन है। बिना वन विभाग के अनुमति के सड़क नहीं बनाई जा सकती है। पिपरी के रेंजर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आते ही संबंधितों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इस अवसर पर वन विभाग के दरोगा संजीव कुमार, छोटेलाल, कुलडोमरी की लेखपाल वर्षा वर्मा, बेलवादाह की लेखपाल अंजना पटेल, मुर्धवा के लेखपाल विशाल सहित दर्जनों ग्रामीण व कम्पनी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

नकली चाइना फोन को असली बताकर बेचने वाले दो अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र। एसओजी, सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा नकली चाइना मेड फोन को असली बताकर बेचने वाले दो नफर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 अदद मोबाइल फोन, कूटरचित मोबाइल की रसीद, बार कोड, नकली मोहर व एक अदद मोटर साइकिल बरामद कर गिरोह का भण्डाफोड़ किया गया है।

जानकारी के अनुसार चन्द्रभान सिंह पुत्र भुल्लन यादव द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दी गयी कि थी कि 20 फरवरी 2024 को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने बच्चे की तबियत खराब बताते हुए डठए ढछवर कम्पनी का मल्टी मीडिया एण्ड्रायड स्मार्ट फोन 9 हजार रुपये में उनको बेचा गया था। बेचते समय उन लोगों द्वारा मोबाइल का बिल भी दिया गया था। जब इनके द्वारा उक्त मोबाइल फोन में सिम लगाया गया तो फोन आया कि आप द्वारा जो मोबाइल फोन खरीदा गया है वह गड़बड़ है तथा जिसका यह मोबाइल है उसके साथ घटना हो गयी है। जिससे इनको संदेह हुआ कि फर्जी बिल देकर गलत मोबाइल फोन बेचा गया है।

सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलांस, थाना रॉबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा सूचना संजाल तैयार कर प्राप्त आसूचना के आधार पर 7 अप्रैल 2024 को मधुपुर चन्द्रगुप्त मौर्य इण्टर कॉलेज के पास से घटना में संलिप्त दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 52 अदद मोबाइल फोन, कूटरचित मोबाइल की रसीद, बार कोड, नकली मोहर व एक अदद मोटर साइकिल बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया कि उनके पास से बरामद मोबाइल फोन चाइनिज हैं जिसे वे अपने गांव के ही अभिषेक चौहान से तीन से चार हजार रुपये प्रति पीस के हिसाब से खरीदते हैं तथा मीरजापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, चन्दौली, सोनभद्र तथा आस-पास के जिलों में भोले भाले लोगों को अपने बच्चों की बिमारी या पैसे की किल्लत बताकर फर्जी बिल दिखाकर 9 से 10 हजार की कीमत में बेच देते हैं। यही हमारा व्यापार है।