50 हजार का इनामी नागमणि गिरोह का शूटर है नियाज गिरफ्तार, हत्या सहित 8 मामले हैं दर्ज
बेगूसराय : जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने STF के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ छापेमारी कर चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो गैंग के शूटर 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी मो. नेयाज को गिरफ्तार कर लिया है।
मंझौल DSP नवीन कुमार, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई, एसटीएफ के एसओजी-3 की टीम ने खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी निवासी नेयाज को कुंभी दुर्गा स्थान के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। चेरिया बरियारपुर थाना परिसर में आज आयोजित प्रेसवार्ता में मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि नियम नागमणि महतो उर्फ नागो महतो गैंग का कुख्यात अपराधी है। इसके ऊपर खोदाबंदपुर एवं चेरिया बरियारपुर थाना में हत्या सहित विभिन्न संगीन धाराओं में आठ मामले दर्ज हैं।
इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी। एसटीएफ की टीम भी पीछे पड़ी हुई थी। इसी दौरान नियाज के कुंभी दुर्गा स्थान के समीप देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद एसपी मनीष के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। उसके पास से एक देशी कट्टा एवं दो गोली भी बरामद किए गए हैं। ताया थाना पुलिस, एस टी एफ, एस ओ जी-03 जिला आसूचना इकाई की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के कुंभी दुर्गा स्थान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि इस कुख्यात अपराधी के ऊपर खोदाबंदपुर एवं चेरिया बरियारपुर थाना में कुल 08 मामले अंकित हैं, जिसमें चेरिया बरियारपुर थाना में 02 मामले और खोदावंदपुर थाना में 06 मामले हैं।
DSP ने बताया कि नियाज हत्या, रंगदारी, चोरी, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामलों का आरोपी है। इसके बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। फरवरी में इसने खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में शिवा चिमनी के मालिक जय जयराम महतो और नाज चिमनी के मालिक से नागमणि महतो, उसके गुर्गों ने मार्च में 10-10 लाख रुपये रंगदारी की मांग किया था। दहशत फैलाने के लिए चिमनी पर जाकर कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया था। इसके बाद नागमणि महतो गैंग के हथियार का जखीरा किया तथा 3 लाख के इनामी नागमणि को भी बीते सप्ताह गिरफ्तार किया गया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 11 2024, 18:47