नाइट गार्ड का संदिग्ध में स्थिति बरामद हुआ शव, पिता ने कहा- बेटे की हुई है हत्या
बेगूसराय : जिले में एक नाइट गार्ड की लाश संदिग्ध स्थिति में बरामद की गई है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केशावे गांव में स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट की है। मृतक नाइट गार्ड सिंघौल थाना क्षेत्र के रतौली नवासी अजय पाठक का पुत्र आदित्य कुमार पाठक (23) है। मृतक के गले और हाथ पर रस्सी से बांधे जाने के निशान पाए गये हैं। प्रोजेक्ट के साइट इचार्ज को भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।
मृतक के पिता अजय पाठक ने बताया कि आदित्य उनका इकलौता पुत्र था। दोनों पिता-बेटे रिफाइनरी विस्तारीकरण में काम कर रही अलग-अलग कंपनी में गार्ड की नौकरी कर जीवन यापन कर रहे थे। अगले साल आदित्य की शादी भी करते। मृतक के पिता ने शव की हालत देखकर हत्या का आरोप लगाया है। दोषी पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पैसिव कंपनी में बीते 4 महीने से नाइट गार्ड का काम करता था। रोज की तरह कल भी शाम में छह बजे घर से गया था, लेकिन सुबह 8:30 बजे तक घर नहीं पहुंचा। हम लोगों ने फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। कंपनी के प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचे तो कहा गया कि एक निजी अस्पताल ले जाया गया है, वहां गए तो किसी ने कुछ नहीं बताया। उसके बाद फिर साइट पर पहुंचे तो दो-तीन लोग मेरे पुत्र की लाश को गाड़ी से उतार कर भाग निकले। प्रोजेक्ट साइट पर काम करने वाला कोई भी स्टाफ नहीं मिला, सभी फरार हो गए। गोदाम मटिहानी के पूर्व विधायक बोगो सिंह का है, जिसे किराए पर पैसिव कंपनी को दिया गया था।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही राजद नेता निशांत कुमार सिंह सहित अन्य लोग भी घटनास्थल पर जुटे। रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे, मामले की छानबीन की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 11 2024, 18:36