अंबेडकर नगर:लापता बुजुर्ग का मिला शव,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
चार दिनों से घर से लापता हुए बुजुर्ग का संदिग्धावस्था में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली के गांव प्रतापपुर चमुर्खा के मजरे प्रतापपुर के जगराम यादव चार दिन पहले घर से अचानक गायब हो गए थे,जिनका शव संदिग्धावस्था में घर से करीब पांच किलोमीटर दूर गेहूं के खेत से बरामद हुआ।
चूर दिन पहले बुजुर्ग के गायब होने पर परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका था।तीन दिन पहले परिवार वालों ने ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। सबरहा नियामत चक गांव के ग्रामीणों ने खेत में पड़ा शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

अंबेडकर नगर।

लोकसभा चुनाव के पूर्व बढ़ी हुई राजनीतिक सरगर्मियों के बीच एक बार फिर दल बदल के घटनाक्रम ने दस्तक दी है। इस बार भाजपा और बसपा दोनों को ही झटका देते हुए जलालपुर विधानसभा में एक दूसरे के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके, प्रत्याशी रहे दो नेताओं ने, एक साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।
अपने अपने समर्थकों के साथ बसपा नेता और विधानसभा प्रत्याशी रहे राजेश सिंह और बीजेपी से विधानसभा चुनाव में ताल ठोक चुके सुभाष राय ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है।लखनऊ में सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव के साथ मीडिया वार्ता के दौरान खींचा गया फोटो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है जहां लोकसभा प्रत्याशी लाल जी वर्मा और सपा की कद्दावर नेताओं के साथ राजेश सिंह और सुभाष राय मौजूद रहे।
नौकरी के नाम पर रुपये हडपने का मामला प्रकाश में आया है ,जहां पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया,जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि बाइक ट्रक में फंसी रही जिसे लेकर ट्रक चालक लगा और पिकअप को भी टक्कर मार दिया जिससे वह खाई में पलट गई।
मामला आलापुर थाना क्षेत्र के अछती बाजार का है।जहां रविवार की शाम को रामनगर-बसखारी मुख्य मार्ग पर रामनगर की तरफ से बसखारी की ओर जा रहे हैं ट्रक नें विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया,बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मामले की सूचना पर इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि बाईक का नंबरUP45AS 6977है।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Apr 11 2024, 13:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.0k