एक बार फिर हुआ दल बदल का खेल,बसपा नेता ने दी प्रतिक्रिया
बसपा के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेश सिंह भाजपा के सुभाष राय के साथ हुए सपा के हमराह,बढ़ी राजनीतिक हलचल घटनाक्रम पर बोले बीएसपी नेता,दी कड़ी प्रतिक्रिया
अंबेडकर नगर: दल बदल के खेल में बाजी सपा के हाथ,भाजपा- बसपा को लगा झटका
लोकसभा चुनाव के पूर्व बढ़ी हुई राजनीतिक सरगर्मियों के बीच एक बार फिर दल बदल के घटनाक्रम ने दस्तक दी है। इस बार भाजपा और बसपा दोनों को ही झटका देते हुए जलालपुर विधानसभा में एक दूसरे के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके, प्रत्याशी रहे दो नेताओं ने, एक साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। अपने अपने समर्थकों के साथ बसपा नेता और विधानसभा प्रत्याशी रहे राजेश सिंह और बीजेपी से विधानसभा चुनाव में ताल ठोक चुके सुभाष राय ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है।लखनऊ में सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव के साथ मीडिया वार्ता के दौरान खींचा गया फोटो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है जहां लोकसभा प्रत्याशी लाल जी वर्मा और सपा की कद्दावर नेताओं के साथ राजेश सिंह और सुभाष राय मौजूद रहे।
दोनों ही नेताओं के अपनी अपनी पार्टी छोड़ने का कयास काफी दिनों से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।कयासों पर विराम लगाते हुए अब दोनो ही नेताओं ने एक साथ सपा का दामन थाम लिया है।
अंबेडकर नगर:नौकरी के नाम पर हड़पे रुपए...अब पुलिस..
नौकरी के नाम पर रुपये हडपने का मामला प्रकाश में आया है ,जहां पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के मढवरपुर गांव का है।जहां के रहने वाले विनोद कुमार गोस्वामी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विपक्षी श्रावस्ती जिले के प्रशांत अवस्थी व बहराइच के आलोक पाठक ने बीते 2023 में मार्केटिंग कंपनी में जॉब के लिए जगह खाली होने की बात बताते हुए दो लाख रुपए लगने की जानकारी दी।पीड़ित का आरोप है कि उसने नेवादा बाजार थाना जैतपुर आये विपक्षी के खाते में अपनी मोबाइल के गूगल पे से एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया तथा एक लाख रुपए नगद कैश दिया। लगभग 6 माह बीत जाने के बावजूद भी ना तो नौकरी मिली और ना पैसा ही वापस कर रहे हैं। रुपया मांगने पर विपक्षी भद्दी भद्दी गाली देते हैं।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रशांत कश्यप व आलोक पाठक के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
अम्बेडकरनगर:किसानों के खेत में भीषण अग्निकांड का तांडव लगातार जारी
अकबरपुर तहसील क्षेत्र में अग्निकांड के चलते 100 बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख ग्रामीण आग बुझाने का कर रहें प्रयास सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी बड़ी संख्या में जुटे किसान
अंबेडकर नगर: अज्ञात कारणों से लगी आग में तबाह हुई तैयार फसल,मचा हड़कंप
अज्ञात कारणों से लगी आग के तांडव में कई किसानों की उम्मीद जलकर खाक हो गई।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बनी आकर्षण का केंद्र
एसडीम समेत प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में निकली मतदाता जागरूकता रैली कई विद्यालयों के छात्र छात्राएं हुए शामिल एनसीसी के बैंड की धुन पर हुई कदमताल,दिलाया गया संकल्प की गई प्रतिशत मतदान की अपील
अंबेडकर नगर:अनियंत्रित ट्रक नें बाइक सवार को रौंदा,दो लोगों की मौत
अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया,जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि बाइक ट्रक में फंसी रही जिसे लेकर ट्रक चालक लगा और पिकअप को भी टक्कर मार दिया जिससे वह खाई में पलट गई। मामला आलापुर थाना क्षेत्र के अछती बाजार का है।जहां रविवार की शाम को रामनगर-बसखारी मुख्य मार्ग पर रामनगर की तरफ से बसखारी की ओर जा रहे हैं ट्रक नें विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया,बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मामले की सूचना पर इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि बाईक का नंबरUP45AS 6977है।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि पूजन का कब है शुभ मुहूर्त,सुनें आचार्य जी को जुबानी
चैत्र नवरात्रि का सनातन धर्म में है विशेष महत्त्व शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के विशेष लाभकारी होने की मान्यता स्ट्रीटबज़ ने आचार्य से पूछे सवाल कैमरे पर बोले आचार्य पंडित रामदौर मिश्र,बताए विधान महत्व और मुहूर्त
अंबेडकर नगर: करंट की चपेट में आए मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम
करंट की चपेट में आए मजदूर की मौत से पारिवारिक जन में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने मौके पर पहुंच कर परिवारी जनों को मदद का भरोसा दिया और मातहत को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि राजेनेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत इटौरा ढोलीपुर निवासी विजय प्रकाश उर्फ फिरतू खेत में काम करने गए थे,इसी दौरान खेत के किनारे लगी बाड़ में उतर रहे करंट की चपेट में आ गए।करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई।तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने परिजनों को अहेतुक सहायता प्राप्त कराए जाने हेतु मातहत को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Apr 10 2024, 15:43