हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में बनेगी केंद्र में सरकार
सोहावल अयोध्या।इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में बनेगी अगली देश की सरकार उक्त उदगार बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने आज सोहावल स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहीं, फिरोज खान गब्बर ने कहा कि बेरोजगारी इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है, सेना की तैयारी करने वाले नौजवान अग्नि वीर की भर्ती से मायूस हैं।
किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, देश के बड़े-बड़े सरकारी संस्थाओं को सरकार अपने कब्जे में लेकर विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है, आम जनता का देश और प्रदेश की सरकार से विश्वास पूरी तरह उठ चुका है, फिरोज खान गब्बर ने बताया कि फैजाबाद लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद निश्चित रूप से विजय की ओर बढ़ रहे हैं सभी वर्ग में उनकी लोकप्रियता है।
जनता आज भी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनहित में किए गए कल्याणकारी कार्यों को याद कर रही है।समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी आजाद अहमद ने बताया कि15 अप्रैल को सोहावल तहसील रोड पर बीकापुर विधानसभा का सम्मेलन आयोजित कर लोकसभा चुनाव में धार दी जाएगी, पूर्व सम्मेलन में जोन, सेक्टर एवं बूथ प्रभारी सहित अन्य प्रकोष्ठ के संगठन एवं क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में शामिल सम्मिलित होगी, साथ ही साथ गठबंधन दल के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
Apr 09 2024, 22:45