उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किया जा रहा है कड़ाई से अनुपालन
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1825 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 08 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 480 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3946 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 20,79,645 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 13,61,464 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 5022 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 5249 कारतूस, 2066.5 किलोग्राम विस्फोटक व 260 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 1634 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 88 केन्द्रों को सीज किया गया। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 08 अप्रैल को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 02 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 25 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 75,593 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। साथ ही 266 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 241 कारतूस व 4 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 121 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 06 केन्द्रों को सीज किया गया।
अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 4 लाख पर, फिर एक बार जगदम्बिका पाल
लखनऊ। अबकी बार 400 पार... फिर एक बार मोदी सरकार... फिर एक बार जगदम्बिकाल पाल... के उद्घोष के प्रदेश में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने डुमरियागंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और तीन बार सांसद जगदम्बिका पाल के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुवात करते हुए कहा।

मंत्री श्री शर्मा ने आज सिद्धार्थनगर डुमरियागंज और बांसी विधानसभा में जनसभाओं को संबिधित करते हुए कहा कि मा. जगदम्बिका पाल जी का सम्मान देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राक्षमंत्री के साथ ही पूरा शीर्ष नेतृत्व करता है। इतना ही नहीं देश की नौकरशाही में पाल जी की हर एक बात का बड़ा सम्मान है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सिद्धार्थनगर में पिछले वित्तीय वर्ष में नगर विकास विभाग से लगभग 200 करोड़ रूपये के कार्य कराये गए हैं। और यह सब आपके कर्मठ और ऊर्जावन सांसद श्री पाल जी कि वजह से सम्भव हुआ है। उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया में 17 देश ऐसे हैं जिनकी आबादी के बराबर तो भाजपा के कार्यकर्त्ता हैं। इतना ही नहीं भाजपा आपने हर एक कार्यकर्त्ता के साथ ही प्रदेश की जनता के सम्मान, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए हमेशा तत्पर रहती है। देश को विकसित भारत बनाने का कार्य मोदी जी के नेतृत्व में जोरो चल रहा है। और यह निरंतर चलता रहे इसके लिए आप सभी को अपनी लोकसभा सीट से जगदम्बिका पाल जी और 4 लाख से अधिक वोट से जीत दिलाकर लोकसभा भेजना है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करना है। मंत्री शर्मा ने कहा कि जगदम्बिका पाल का प्रदेश ही नहीं, देश में बहुत सम्मान और प्रतिष्ठा है। ऊर्जावान जगदम्बिका पाल जी को हमेशा अपने पास संभाल कर रखियेगा। क्योंकि इनके रहते ही आपके क्षेत्र का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि सांसद जी हर उम्र के लोगों का बड़ा सम्मानित करते हैं और आश्चर्य की बात यह है कि वे सभी को उनके नाम से ही बुलाते हैं। यह आप सभी के प्रति उनके प्रेम से ही संभव है। पाल जी को आपके विकास के लिए किस योजनाओं में कितना पैसा किस गांव में और किस ब्लॉक और किस पंचायत गया है, यह सारा हिसाब उँगलियों पर रहता है। कहीं भी किसी भी सुविधाओं का आभाव दिखता है तो तुरंत उसकी पूर्ती के पूरी ऊर्जा से लग जाते हैं, और जब तक काम करा नहीं लेते, तब तक पीछे नहीं हटते।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि अपने मंत्रीकाल में पिछले दो साल में आपके जिले को लगभग 200 करोड़ नगर विकास विभाग से दिया है। यह आपके सांसद जगदम्बिका पाल जी की वजह से संभव हुआ है। मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आप डुमरियागंज लोकसभा सीट से इतने कर्मठ सांसद को चुनकर लोकसभा भेजते हैं। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा का आज स्थापना दिवस है। आपको यह बताने में बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि भाजपा के जितने कार्यकर्त्ता है उतनी दुनिया में ऐसे 17 देश हैं, उतनी उनकी आबादी है। उन्होंने कहा कि हमें एक जुट होकर एकता के साथ भाजपा के पक्ष में वोट करके मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री और मा. जगदम्बिका पाल जी को सांसद बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर सामान्य आदमी की सेवा की है। पिछली सरकारों में जो लाखों टन अनाज सड़ जाता था गोदामों में उससे देश के 60 करोड़ लोगों में मुफ्त वितरित कर उनके जीवन को सुदृढ़ बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं आयुष्मान कार्ड का लाभ देते हुए 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षित किया गया है। धुएँ से महिलाओं को मुक्ति दिलाने के लिए 10 करोड़ से अधिक गैस सिलेंडर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तहत 7 करोड़ लोगों को आवास दिए गए जिसमें सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 56 लाख के करीब लाभार्थी हैं। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विद्युत व्यवस्था के क्षेत्र में जो काम शुरू किया है वो आज आपके साथ ही आपके बच्चों के भविष्य तक सुधारना का कार्य किया जा रहा है। हमने रोषटर मुक्त करते हुए 24 घंटे बिजली देने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं अपूर्ती को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए जर्ज़र तार, पोल को बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मर को भी उच्चीकृत करने का काम 25 हज़ार करोड़ रूपये से प्रदेश भर में जोरों से चल रहा है। सिद्धार्थनगर की बात करें तो 12 हज़ार से अधिक खम्बे बदले जा चुके हैं, वहीं हज़ारों ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गयी है। और यह सब संभव तभी हो पा रहा है जब आपका चुना हुआ जनप्रतिनिधि सरकार का सहयोग कर रहा है। मंत्री श्री शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी श्री जगदम्बिका पाल जी को जीत अग्रिम बधाई देते हुए मौजूद जनता और कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद किया। मंत्री श्री शर्मा ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि इस बार जगदम्बिका पाल जी को 4 लाख से अधिक वोटों से जिताना है। अबकी बार 4 लाख पार... फिर एक बार जगदम्बिका पाल। अबकी बार 400 पार... फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में जो काम नहीं हुआ है, वो पिछले 10 साल में मोदी जी के नेतृत्व में देश और मा. योगी जी के नेतृत्व में 2017 से प्रदेश में हो रहा है।

मंत्री श्री शर्मा ने कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही। कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में में नदी में गन्दगी दिखाते हुए अमेरिका की बफालो रिवर की फोटो लगाई और दूसरी थाईलैंड की फोटो लगाकर अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र लिखा है। मतलब उन्हें भारत में ऐसा दिखा ही नहीं, कि वो भारत की फोटो लगा सकें। उन्होंने कहा कि बंसी नगर पालिका में 9 करोड़ रूपये नगर विकास से दिए गए। जिसमें साढ़े 4 करोड़ रूपये आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की मोदी जी की परिकल्पना को साकार करने के लिये मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। जिसके लिए आपको अपनी लोकसभा से जगदम्बिका पाल जी को फिर से संसद बनाने का काम आपको करना है। जनसभा भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान्, विधायक श्याम धनी राही, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जय प्रताप सिंह जी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और हजारों की संख्या में जनता मौजूद रही।
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में हटाये जा रहे पोस्टर, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 71,16,499 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 43,03,917 तथा निजी स्थानों से 28,12,582 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 4,62,004, पोस्टर के 20,17,221, बैनर के 12,34,855 एवं अन्य 5,89,837 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 3,64,274, पोस्टर के 12,84,570, बैनर के 6,98,881एवं अन्य 4,64,857 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 976 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 1794 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 32 एफआईआर दर्ज, 02 एनसीआर सहित कुल 34 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
बसंत कुंज योजना का मुख्य सचिव व मंडलायुक्त लखनऊ ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के निर्माणधीन परियोजनाओं जैसे-प्रेरणा स्थल(बसंत कुंज योजना), गौतम बुद्ध पार्क, फ्रेग्नेश पार्क,लजीज गली, फूड कोर्ट व म्यूजियम हॉल का मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निम्नवत परियोजनाओं में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही निर्धारित समयावधि में समस्त परियोजनाएं पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। फ्रेग्नेश पार्क में हॉर्टिकल्चर कार्य अच्छे से कराते हुए उनके रखरखाव का भी विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही अच्छे तादाद में मैनपावर की तैनाती भी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद मुख्य सचिव द्वारा किए जा रहे परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों की प्रशंसा की। साथ उन्होंने संपूर्ण निर्माणधीन परियोजनाओं के स्थान पर सांकेतिक बोर्ड लगाते हुए समस्त विवरण मेंशन करने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि गौतम बुद्ध पार्क में पेड़ों की कटाई-छटाई कराते हुए व सम्पूर्ण पार्क परीसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
लोकसभा चुनाव को लेकर नशीले पदार्थों पर चला प्रशासन का चाबुक
लखनऊ। लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जनपद में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को सुनीता ओझा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-11, कृष्ण कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-12, लखनऊ द्वारा मयस्टॉफ थाना बंथरा अंतर्गत ग्राम गदौली, एव थाना बिजनौर अंर्तगत ग्राम रतौली में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों एवं तालाबों के किनारे के संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।

दौरान दबिश मौक़े से लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। 200 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किए गए । टीम में स्टाफ मुन्नीलाल, राम अचल, राघवेंद्र, अनिल मौर्या, अखिलेश यादव, जितेंद्र, उमेश,आदि सम्मिलित रहे ‌।
सी विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जनपदवासी दर्ज कराए अपनी शिकायत
लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता दिनांक 16 मार्च से प्रभावी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल चुनाव संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए *सी- विजील* एप विकसित किया गया है।

*सी- विजील* एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। यह ऐप एंड्राइड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर तथा एप्पल यूजर के लिए एप्पल स्टोर दोनो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। ऐप को इंस्टॉल करने पर कैमरा, लोकेशन तथा ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है एवं इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है। इसके बाद आपको फोन नंबर लिखना होगा जिस पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने नाम, पता, राज्य, जिला विधानसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करना होगा। ऐप के होम पेज पर फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि मोबाइल से प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से *सी- विजील* एप डाउनलोड कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दर्ज शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाएगी। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां शिकायत या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो उसे स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और अन्य जानकारी लिखकर उपलब्ध करवा सकते हैं।

एमसीसी के उल्लंघन होने पर *सी- विजील* ऐप में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके नागरिक अपनी शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकता है। यानी ऐप के माध्यम से मतदाता चुनाव में निगरानी रख सकते हैं। अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम व मोबाइल नंबर दिया जाता है तो शिकायतकर्ता ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी सतत रूप से कर सकता है। गौरतलब है की शिकायत दर्ज होने पर कार्यवाही के लिए जनपद स्तरीय टीम, उड़नदस्ता टीम शिकायत स्थल पर पहुंचकर प्रकरण के निस्तारण की कार्यवाही भी त्वरित गति से करती है। शिकायत को संबंधित अधिकारी द्वारा समय सीमा के अंदर पोर्टल से अग्ग्रसरित एवं निस्तारित किया जाता है। आमतौर पर *सी- विजील* एप पर धनराशि वितरण, गिफ्ट, कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्ट होर्डिंग बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना आदि शिकायत - इस पर दर्ज कराई जा सकती है।
न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य के लिए शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में गोरखपुर में स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया

इस सेमिनार में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा ‘सेफ शंटिंग’ के बारे में उपस्थित परिचालन, समाडि, लोको, इंजीनियरिंग, टीएल तथा एसी विभाग के 68 कर्मचारियों को संरक्षा ज्ञान दिया गया। जिसमें मेज़र अनयूजुएल एवं अवपथन केस, सुरक्षा उपकरणें का प्रदर्शन, कार्य के दौरान चोट लगने पर प्राथमिक उपचार पर मेडिकल प्रस्तुतीकरण, मेज़र इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर व्याख्यान एवं सेफ शंटिंग विषय पर प्रैटिकल डिमान्स्ट्रेशन के बारे में संबंधित अधिकारियों द्वारा संरक्षा ज्ञान दिया गया तथा सेमिनार में उपस्थित कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उसका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परि, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि, मण्डल चिकित्सा अधिकारी/लनमिरेचि/गोरखपुर, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी/गोरखपुर, वरिष्ठ सहायक मण्डल इंजीनियर/पश्चिम/गोरखपुर तथा स्टेशन मास्टर/गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

जयंत चौधरी ने किया एनडीए 400 पार, गन्ना मूल्य रुपया 400 पार का स्वागत
लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने कहा है कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी के शानदार उदघोष एनडीए 400 पार गन्ना मूल्य रुपया 400 पार का स्वागत किया है ।श्री श्रीवास्तव ने  कहा कि जयंत चौधरी किसानों की खुशहाली,  गाँवों की ख़ुशहाली का ईमानदारी से संकल्पित है। पीएम मोदी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सपनों का खुशहाल ग्रामीण भारत बनाएँगे और तीसरी बार देश का पीएम बनाएँगे।श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एनडीए अहंकार की राजनीति में विश्वास नहीं करती, जबकि इंडिया अलायंस अहंकारी नेताओं का जमावड़ा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए जनता के लिए झुन झुना है, इसीलिए समाजवादी पार्टी चंद घंटों पर अपने उम्मीदवार बदल रही है। जयंत चौधरी से समाजवादी पार्टी घबरा गई है, इसीलिए उसके नेता उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। आज की समाजवादी पार्टी लोकनायक जेपी, आचार्य नरेंद्र देव, डॉ लोहिया के विचारों की पार्टी नहीं बसपा से निकाले गये नेताओ की एक जमात है।
अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त, 3905 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त व निरोधात्मक कार्यवाही में 10,52,298 लोग किए गए पाबन्द
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशोें का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशोें के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जाॅच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1843 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 04 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3905 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 18,13,332 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये है, जिसमें से 10,85,298 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 3840 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 4250 कारतूस, 2066.5 किलोग्राम विस्फोटक व 211 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 1159 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 71 केन्द्रों को सीज किया गया। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 04 अप्रैल को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 01 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 03 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 65,690 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये हैं। साथ ही 178 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 192 कारतूस व 06 किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 123 केन्द्रों पर रेड डाली गयी।
भाजपा व रालोद ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठित की चुनाव समन्वय समिति
लखनऊ। भाजपा व राष्ट्रीय लोकदल के राष्द्रीय नेतृत्व नें उप्र में लोक सभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष में चुनाव समन्वय समिति का गठन किया है।

यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मददेनजर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की समन्वय समिति गठित की गयी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी सुभाष यदुवंश, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सीसौदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र के प्रभारी संतोष सिंह, आगरा से विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल शामिल हैं।


इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, राष्ट्रीय महामंत्री मुंशीराम पाल, शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी समन्वय समिति में शामिल हैं।