भाजपा लोकसभा प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत
सुल्तानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने चुनावी दौरे के पांचवें दिन सुल्तानपुर व इसौली विधानसभा अंतर्गत दर्जनों गांवों का दौरा किया।
आपको बता दे कि मेनका गांधी को सुल्तानपुर लोकसभा सीट का उम्मीदवार बनाए जाने पर दौरे के पांचवें दिन इसौली विधानसभा के पारा चौराहे पर ग्राम प्रधान अमन सोनी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ सांसद मेनका संजय गांधी का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान मेनका संजय गांधी ने जनता का किया अभिवादन लोकसभा सीट का उम्मीदवार बनाए जाने पर मेनका गांधी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से जिस तात्पर्यता और सक्रियता से मैंने लोगों की सेवा समर्पण भाव से की और क्षेत्र का विकास किया इसकी सूचना भाजपा शेष नेतृत्व को भी है। इस कार्य के प्रतिफल स्वरूप उन्हें पार्टी की ओर से उन्हें यह मौका दिया गया है।उन्होंने कहा कि पुन: एक बार भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर उम्मीद जताते हुए सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया है।निश्चित रूप से मैं उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगी।इस दौरान पारा ग्राम प्रधान अमन सोनी ने मेनका गांधी को भगवान राम की प्रतिमा भेंट किया। इस मौके पर सुभाष शुक्ला, शिव कुमार मौर्य,रामचंद्र शुक्ल,पप्पू तिवारी,छोटू तिवारी,अंजनी विश्वकर्मा,वीरेंद्र, प्रेम शुक्ला,आलोक तिवारी,रामदास,मुकेश अग्रहरि,संतोष,हेमंत,राजेश मौर्य ,विजय सोनी,मीना तिवारी,महेश मौर्या दल बहादुर विश्वकर्मा,विजय सोनी, पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू अमन सोनी समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Apr 09 2024, 08:07