आदर्श पब्लिक स्कूल रुदौली में प्ले ग्रुप से इंटर तक सीबीएसई बोर्ड में प्रवेश प्रारंभ
अयोध्या।जनपद अयोध्या धाम रुदौली तहसील के अंतर्गत रुदौली रेलवे स्टेशन के समीप स्थापित आदर्श इंटर कॉलेज जिसने जनपद अयोध्या धाम में खासकर रुदौली , मवई,सोहावल, मिल्कीपुर व आसपास क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन एवं शिक्षा का नया अलख जगाकर बच्चों को योग्य बनाने की उच्चतम पहल कर लोकप्रियता की ओर अग्रसर होकर आम जनमानस में इस विद्यालय ने नई पहचान बनाई है ।
आपको बताते चलें इस विद्यालय ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए आदर्श पब्लिक स्कूल की स्थापना किया जिसका सीबीएसई बोर्ड से मान्यता भी प्राप्त हो गई है । इस विद्यालय के प्रबंधक श्री राम कैलास मौर्य के प्रयास का प्रतिफल रहा कि अब बच्चों को सी बी एस ई बोर्ड की अच्छी शिक्षा रुदौली में प्राप्त हो सकेगी । प्रधानाचार्य पंकज मौर्या ने बताया है कि जनपद अयोध्या धाम के अभिवाहक अपने बच्चों को सी बी एस ई बोर्ड की पढ़ाई हेतु प्रवेश प्रारंभ हो गया है ।
विद्यालय में अनुशासित एवं उच्च शिक्षा प्राप्त अध्यापक के द्वारा
नई शैक्षिक संस्था आदर्श पब्लिक स्कूल रुदौली नवीन सत्र 2024-25 में रुदौली परिक्षेत्र के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए आदर्श परिवार अपनी भूमिका के अनुपालन के लिए कटिबद्ध है।
Apr 08 2024, 20:06