भाकियू नेता राकेश टिकैत का हुआ अयोध्या में स्वागत
अयोध्या।अयोध्या पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के नारे 400 पार पर बोले राकेश टिकैत, कहा अगर 400 पार हो रही है तो फिर चुनाव कराने की क्या जरूरत है, इसको रिनिवल कर लो, जनता पर छोड़ दो, भाजपा के राम मंदिर मुद्दे पर बोले टिकैत, कहा मंदिर मुद्दा पहले था अब नहीं है, किसान आंदोलन से भाजपा के नुकसान पर बोले टिकैत ने कहा कि भाजपा को नहीं होगा नुकसान ।
आंदोलन से देश का किसान संगठित हुआ है, हर राज्य में वह अपनी बात कह रहा है, किसान मजदूर नौजवान अपनी बात कह रहा है, जो सरकार उसको दबाने की बात करता है वह अपनी बात कह रहा है।
अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर टिकैत ने कहा कि जेल में पॉलिटिकल आदमी की परीक्षा होती है, जो फाइनल परीक्षा बोर्ड की होती है, वह जेल में होती है, जो आदमी जेल में ना गया हो वो नेतागिरी कैसे करेगा, जेल तो सबको जाना पड़ेगा, मोदी का बगैर नाम किए बोले यह तो ऐसा राजा है या तो भाजपा में शामिल हो जाओ या तो जेल चले जाओ, दो ही रास्ते हैं, किसान बचेगा आंदोलन से, किसी पार्टी में जाकर नहीं बचेगा, किसान को जहां वोट देना हो वह अपना वोट दे, जहां उसकी आस्था है वहां वोट दे, आंदोलन मजबूत रहेगा तो किसान बचेगा।
अपना वोट किसान जरूर दें, नोटा नहीं दबाना है, हम नोटा वाले नही हैं, हम तो वोट देते हैं ठोक कर, जो भी उम्मीदवार आए उसे प्रश्न जरूर पूछो, एमएसपी के बारे में पूछो, रोजगार के बारे में पूछो, बिजली के बारे में पूछो, गांव की समस्या के बारे में पूछो,बिहार जाते समय अयोध्या में रुके थे किसान नेता राकेश टिकैत।
Apr 08 2024, 20:05