रामनवमी पर हवाई यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी
अयोध्या।रामनवमी के पर्व पर अयोध्या आने के लिए हवाई जहाज से आना हुआ सस्ता । विमान कंपनियां रियायती दरों पर दे रहीं टिकट लगभग 2000 रुपए की छूट दे रही विमान कंपनियां ।
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई की फ्लाइट में एक टिकट पर लगभग 2000 रुपए की छूट ।
16 अप्रैल को रामनवमी से एक दिन पहले बुकिंग के लिए प्रति टिकट पर लगभग 2000 रुपए की छूट ।
दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट 4770 रुपए लेकिन रामनवमी पर केवल 3769 रुपए ।सभी फ्लाइट पर विमान कंपनियां दे रही रियायती टिकट, अयोध्या से वापसी पर भी रियायती टिकट ।हालांकि जिला प्रशासन और ट्रस्ट भारी भीड़ को देखते हुए अपने-अपने स्थान पर रामनवमी मनाने की कर रहा अपील ।
17 अप्रैल को मनाया जाएगा भगवान राम का जन्मोत्सव ।
कल 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगा रामनवमी मेला।
Apr 08 2024, 20:04