रामनवमी को लेकर जिला अस्पताल में इंटरनेशनल क्वारनटाइन वार्ड बनाया गया
अयोध्या।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रृद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।यहां विदेशी श्रृद्धालुओं के आने का क्रम भी जारी है।रामनवमी पर भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।इसे देखते हुए जिला अस्पताल में इंटरनेशनल क्वारनटाइन वार्ड बनाया गया है।
इन वार्डों में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।जिला अस्पताल के नए भवन के पीछे प्राइवेट वार्ड का संचालन किया जा रहा था।वार्डों के चार्ज को लेकर अभी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।अभी उसमें लगने वाले चार्ज को लेकर किसी भी तरह का जीओ नहीं आया है। इस वजह से वहां मौजूद पांच वार्डों को इंटरनेशनल क्वारनटाइन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है।हर वार्ड में एक बेड, बेंच,स्टूल,चिलमची,अलग लेट्रीन बाथरूम व किचन की सुविधा भी दी गई है।
सीएमएस डॉ० अरुण प्रकाश ने बताया कि विदेशों की तुलना में भारत का मौसम काफी अलग होता है।इसे देखते हुए इन वार्डों को आरक्षित किया गया है।
Apr 08 2024, 20:03