अशफाक उल्ला ख़ां मेमोरियल शहीद संस्थान द्वारा आयोजित हुआ आयोजन
अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डेय के शहादत दिवस को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस अरविंद सेन यादव ने कहा कि सरकारें शहीदों के सपनों का समाज बनाने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि उनके सपनों का देश बनाना है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में जनपद का महत्वपूर्ण योगदान है। पूर्व पुलिस अधिकारी प्रीतम सिंह नत की अध्यक्षता तथा सूर्य कांत पाण्डेय के संचालन में संपन्न शहादत दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि आजादी के की लड़ाई के मूल्यों की हिफाजत हमारा दायित्व है। बसपा नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कि हम स्वतंत्रता संग्रामके मूल्यों के प्रति सजग होकर आने वाली पीढ़ी को उससे अवगत करवाना है।
। श्री पाठक ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित समारोह को कामयाब बनाना है।अयोध्या धाम चेरेटेवुल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने कहा कि इस शहादत का समाज को सबक़ लेना है। जिससे साबित हो कि हमें अपने समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। शहीद मंगल पाण्डेय जी ने तत्कालीन हूकूमत को अपनी ललकार से हिलाया जिसकी प्रेरणा से नब्बे साल बाद देश को आजादी मिली। समारोह में अजय पाण्डेय, अशोक कुमार तिवारी, दिनेश चंद्र,सत्य भान सिंह, अयोध्या प्रसाद तिवारी, अतीक अहमद, प्रेम प्रकाश शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, युगल किशोर तिवारी,एल के मिश्रा,राजू तिवारी, विश्व प्रताप सिंह अंशू, कुंवर कृष्ण मिश्र, विकास सोनकर, घनश्याम, दयाराम, धर्म नाथ सहाय, महावीर पाल पवन तिवारी पीके बबलू पाण्डेय, विकास पाण्डेय,लल्लन कोरी पूर्व प्रमुख, मनीष पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने समारोह में भाग लिया।
Apr 08 2024, 20:00