छोटी देवकाली मंदिर में भी लगी रेलिंग
अयोध्या।चैत्र शुक्ल नवरात्र और रामनवमी मेला नौ अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी सहित नवरात्रि में छोटी देवकाली मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। छोटी देवकाली मंदिर में भी प्रवेश के लिए रेलिंग लगाई गई हैं। आने वाले भक्त लाइन लगाकर ही दर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
अयोध्या रामपथ स्थित छोटी देवकाली मंदिर प्रमुख शक्तिपीठों में से एक माना गया है। शास्त्रों में इस मंदिर का वर्णन है कि माता सीता जब जनकपुर से भगवान राम के साथ विवाह कर अयोध्या आ रही थी तो उसी समय अपनी कुलदेवी माता गौरी की प्रतिमा को साथ लेकर आई थी। रामकोट क्षेत्र के उत्तर दिशा स्थित सप्तसागर कुंड के किनारे स्थापित किया था।
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि रामनवमी मेला को देखते हुए मंदिरों में दर्शन की व्यवस्था बनाई गई है। राम जन्मभूमि पथ पर दर्शन कराए जाने के लिए रेलिंग लगाई गई हैं। भक्ति पथ पर रेलिंग लगाने के लिए अध्ययन किया जा रहा है। इसके साथ ही अयोध्या के अन्य प्रमुख मंदिरों को चिह्नित कर दर्शन की व्यवस्था कराई जा रही है। छोटी देवकाली मंदिर में भी रेलिंग की व्यवस्था कराई गई है।
Apr 08 2024, 19:59