सपा राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने जताया शोक
अयोध्या।संत कबीर आश्रम ,कबीर कुटी चांदपुर हरबंस पुरुषोत्तम नगर वार्ड 2 नगर निगम अयोध्या जनपद अयोध्या के विख्यात बाल संत जिज्ञासु दास साहब जी की शरीर छूटने से उनके मृत शरीर को समाधि दी गई ।
इस अवसर पर पूज्य संत संत प्रकाश उर्फ सीताराम शास्त्री साहब ऐलनपुर गोंडा की उपस्थित में समाधि दी गई ।इस अवसर पर 6 बार के पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान लोकप्रिय विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद जी, भावी सांसद प्रत्याशी, और सैकड़ो पूज्य संतों गुरुजनों पूर्व प्रधान एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि ओ0पी पासवान जी,प्रधान नागेश्वर नाथ कोरी राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी,तथा स्थानीय चांदपुर हरबंस तथा गुरु दीक्षित शिष्यों तथा हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने निर्वाण प्राप्त संत जिज्ञासु दास साहब की आरती करके नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई देते हुए समाधि दी गई ।
वरिष्ठ पूज्य संत सीताराम शास्त्री जी की अध्यक्षता में सर्वसम्मत से बाल संत रहे बालक साहब के शिष्य बाल संत गिरधारी साहब को महंत तथा संत सरल साहब को उप महंत तथा भक्त प्रेम कुमार को सेवादार की सर्वसम्मत से घोषित किया गया ।
Apr 08 2024, 19:54