विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज हत्याकांड मामले में पुलि ने एक और अभियुक्त को दबोचा

कटिहार : जिले के कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज हत्याकांड में एक और अभियुक्त अशोक दास को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए एक और उपलब्धि हासिल की है। 

सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक आत्मसमर्पण किया है। वहीं अन्य लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया है। 

अशोक दास की गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि अशोक दास अपने ससुराल में कांट्रैक्ट किलर और राजा झा को आश्रय दिया था और उसे इस मामले की पहले से ही जानकारी थी। इसलिए उन्हें भी इस हत्याकांड के आरोपी बनाया गया है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में भीषण आगलगी की घटना में दो दर्जन घर जलकर राख, तकरीबन 50 लाख की संपत्ति

कटिहार : जिले भीषण आगलगी की घटना में दो दर्जन घर जलकर राख हो गए। जिसमे लगभग 50 परिवार के 50 लाख की संपत्ति और नगद के जलकर राख हो गया है। 

जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के सीज टोला के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण तो साफ नहीं है, मगर आग लगी के दौरान चार सिलेंडर ब्लास्ट होने से और भयावाह हो गया।  

बाद में दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आज पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

कटिहार से श्याम

लोकसभी चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाला गया कैंडिल मार्च

कटिहार ; लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर बेहतर मतदान प्रतिशत को लेकर कटिहार में स्वीप गतिविधि के तहत लोगों को निर्वाचन के संबध में जागरूक करने, चुनाव के महापर्व में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने, निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के समस्या व भय को दूर करने, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा एवं युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्वीप गतिविधि अन्तर्गत विभिन्न प्रखंडों में जीविका, आइसीडीएस, हेल्थ, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।

    

इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय स्वीप गतिविधि अन्तर्गत लोकसभा आम निर्वाचन के महापर्व में आधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में अपनी भागादारी सुनिश्चित कराने एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा PwD मतदाता को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर से आगंनबाड़ी सेविका के द्वारा आयोजित कैंडल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना सदर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

उक्त कैंडल मार्च समाहरणाल परिसर से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर चौक, हुनमान मंदिर होते हुए जीआरपी चौक पर समापन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि जिले में बेहतर मतदान प्रतिशत को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सभी विभाग भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

कटिहार से श्याम

कटिहार में करंट लगने से दो बच्चे की मौत, दोनों बच्चे पोल्ट्री फार्म में करते थे काम

कटिहार में करंट लगने से दो बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। सालमारी थाना क्षेत्र के रोहिया गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे दिलावर के पोल्ट्री फार्म में काम करते थे।

इसी दौरान करंट लगने से दोनों बच्चे की मौत हुई है हालांकि परिजनों का शिकायत है की पोल्ट्री फार्म मालिक द्वारा करंट लगा कर दो बच्चे को मारा गया है।

 फ़िलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पुरे मामले पर जांच कर रही है।

मंगल बाजार बड़ी मस्जिद की तरफ से अलविदा नमाज के लिए की गई थी खास व्यवस्था, विधायक शकील अहमद भी रहे मौजूद

कटिहार : जिले में अंजुमन इस्लामिया मंगल बाजार बड़ी मस्जिद की तरफ से अलविदा नमाज के लिए खास व्यवस्था किया गया था। 

यहाँ नमाज अदा करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कदवा विधायक शकील अहमद भी मौजूद थे।  

शकील अहमद ने अलविदा नमाज के बारे में अपनी बातें रखते हुए कहा कि रमजान के खास महीने में अलविदा नमाज का खास महत्व है। 

इस मौके पर उन्होंने हिंदुस्तान के हर नागरिक के अमन चैन के लिये दुआ किया।

कटिहार से श्याम

अतिथि शिक्षकों ने सरकार के आदेश की प्रति जला जताया विरोध

कटिहार ; अतिथि शिक्षकों की सेवा को सरकार द्वारा समाप्त किये जाने के बाद से विरोध प्रदर्शन जारी है। सेवा समाप्त किये जाने से आक्रोशित शिक्षक आए दिन विरोध प्रदर्शन कर सरकार से इसपर पुन: विचार की मांग कर रहे है। 

इसी कड़ी में आज कटिहार में अतिथि शिक्षकों ने सरकार के आदेश की प्रति जलाकर विरोध जताया। 

अतिथि शिक्षकों की माने तो उस समय से वह लोग सरकार को सेवा दे रहे हैं जिस समय सरकार के पास शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का कोई सेटअप नहीं था। 

अब उन लोगों के सहयोग से शिक्षा व्यवस्था का हालात बदला है। ऐसे उन लोगों को सेवा समाप्त किया जा रहा है। 

कटिहार से श्याम

सड़क हादसे में दो युवक की मौत एक गंभीर रुप से घायल, तीनो एक ही बाइक पर थे सवार

कटिहार : जिले में भीषण सड़क हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बुरी तरह घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि सहायक थाना क्षेत्र के चर्च के समीप तीन युवक बाइक पर सवार हो कर वापस अपने घर लौटे रहे थे। इसी दौरान हाई स्पीड बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

प्राणपुर बस्तौल के अमरजीत और मनिहारी बौलिया के गौरव की मौत के बाद परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अमरजीत पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था जबकि गौरव एक निजी विद्यालय में आठवीं का छात्र है। वहीं घायल आशीष का इलाज पटना में चल रहा है। 

परिजनों की माने तो तीनों एक साथ एक लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे। इस हादसे के बाद चीख पुकार मची है।

कटिहार से श्याम

*कटिहार में भीषण आगलगी की घटना डेढ़ दर्जन घर स्वाहा : एक दो वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल*

कटिहार : गर्मी की शुरुआत होते ही आगलगी की घटनाएं बढ़ने लगी है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से प्रतिदिन आगलगी की खबर सामने आने लगी है। जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। एक ऐसी ही घटना कटिहार जिले से सामने आई है। जहां आगलगी की घटना में एक दो वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत हो गई है। जबकि एक बालक और एक महिला घायल है। जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र क सहरिया गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोग आग में आलू पका रहे थे। इस दौरान किसी तरह आग की चिंगारी एक घर से लगभग डेढ़ दर्जन घर तक फैल गया। वहीं आग-आग ने विकराल रुप धारण कर करते हुए इन सभी घरों पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें सारा सामान जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया। वही एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो लोग झुलस। घटना के बाद लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। कटिहार से श्याम
लोकसभा चुनाव: नीतीश और लालू किसी ने पूर्व मंत्री हिमराज सिंह को नही दिया टिकट, थक-हार कटिहार से सीट से निर्दलीय किया नामांकन

कटिहार : कभी नीतीश कुमार से टिकट मांगा तो कभी लालू यादव से। लेकिन किसी ने टिकट नही दिया। थक-हार चुके पूर्व मंत्री हिमराज सिंह ने आज कटिहार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे लोक सभा चुनाव के लिये अपना नामांकन दाखिल किया।

नॉमिनेशन के बाद हिमराज सिंह ने कहा कि सब दल मे दलदल है। सबसे बेहतर निर्दल है और इस फार्मूले पर ही कटिहार लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा है।

नामांकन के बाद पूर्व मंत्री हिमराज ने अपनी जीत का हुंकार भरते हुए कहा कि इससे पहले भी वह कदवा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक बने थे और फिर राबड़ी सरकार में मंत्री बने थे। 

एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कटिहार से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया हैं और उम्मीद है उन्हें सफलता मिलेगी।

कटिहार से श्याम

भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम पर आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ मामला

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।

महबूब आलम पर अंचल अधिकारी के आवेदन पर जिले के सहायक थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। 

बताया जा रहा है आचार संहिता के नियमो का धज्जिया उड़ते हुये विधायक निजी गाड़ी में पार्टी के झंडा और विधायक बलरामपुर विधानसभा के पट्टी लगाकर घूम रहे थे।  

इसी को लेकर भाकपा (माले) विधायक दल के नेता सह बलरामपुर विधायक महबूब आलम के खिलाफ अचंलाधिकारी ने मामला दर्ज कराया है।

कटिहार से श्याम