चैत्ररामनवमी मेले में बेहतर व्यवस्था हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश जारी
अयोध्या । श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम नवमी के त्यौहार मनाने हेतु मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभाग-लोक निर्माण, पंचायत, नगर निगम, स्वास्थ्य, सिंचाई, विद्युत, खाद्य एवं रसद, दुग्ध विकास, संस्कृति विभाग, सूचना विभाग, रोडवेज, पर्यटन विभाग, जलनिगम, पुलिस विभाग आदि विभाग के अधिकारियों के अधिकारियों को बेहतर तैयारी हेतु निर्देश दिये जा चुके है। इस क्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के साथ ही आवश्यक विचार विर्मश हुआ है। इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया जाय। राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम रामनवमी का दूरदर्शन के नेशनल एवं डीडी न्यूज चैनल पर प्रसारण किया जायेगा तथा उससे अन्य प्राइवेट अपने निजी चैनल भी प्राप्त करेंगे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा नगर निगम क्षेत्र एवं आसपास में लगभग 100 एलईडी वाल लगाने की इच्छा व्यक्त की गयी है साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सूचना विभाग द्वारा भी लगभग 50 एलईडी वाल आदि लगाने हेतु तैयारियां की जा रही है इसकी स्थापना दिनांक 14 अप्रैल के आसपास हो जायेगी। इस हेतु उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश तथा प्रसार भारती से भी आवश्यक पत्राचार किया जा चुका है तथा एलईडी वाल स्थापना की सूची बनायी जा चुकी है यह सूची पुलिस अधिकारियों जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, उपाधीक्षक यातायात एवं स्थानीय सम्बंधित क्षेत्र के दुकानदारों आदि के सहमति से लगभग 8ग12 की एलईडी लगायी जायेगी। इससे यातायात या श्रद्वालुओं का आवागमन प्रभावित नही होगा यह प्रक्रिया दिनांक 14 अप्रैल से प्रारम्भ की जायेगी जो आगामी रामनवमी के बाद पूर्णिमा तक करने की संभावना है।
इस कार्य की नियमित समीक्षा अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल द्वारा की जा रही है। मेलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागों से बेहतर समन्वय बनाने हेतु नियमित रूप से एक दूसरे के सम्पर्क में रहने हेतु भी निर्देश दिया जा रहा है, जिससे कि बेहतर मेला का आयोजन किया जा सकें। मेला में हनुमानगढ़ी आदि मंदिरों के स्थानों पर बेरीकेटिंग एवं स्टील की रेलिंग लगाने के लिए दुकानदारों एवं श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु निर्धारित दूरी पर गैपिंग भी दिया जा रहा है जिससे कि किसी भी प्रकार की असुविधा न हों। इसकी समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा दिनांक 09 अप्रैल 2024 को पुन: की जायेगी।
Apr 07 2024, 19:58