मंत्री नंद गोपाल नन्दी का हुआ अयोध्या में आगमन
अयोध्या।प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर मंत्री श्री नन्दी सोशल मीडिया लोकसभा वालंटियर सम्मेलन में शामिल होकर सोशल मीडिया के वॉलिंटियर्स को जीत की टिप्स दिया ।
उन्होने इस अवसर पर वॉलिंटियर्स को भी संबोधित किया । इस अवसर पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि इस बार 400 पार नहीं 500 पार हो जाए तो भी ताज्जुब नहीं । उन्होने कहा कि 22 जनवरी को पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या पर थी, भगवान राम लला का हुआ था प्राण प्रतिष्ठा, सनातन धर्म को मानने वाली पूरी दुनिया के लोग अयोध्या आने की चाह में राह में लगे रहते हैं, मुझे भी आने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य है । उन्होने कहा कि अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार, अयोध्या नगरी ने इस नारे की शुरुआत की और पूरे देश में यह नारा गूंज रहा है, 400 पार जन आंदोलन बन चुका है, अब आम जनता भी यह नारे लगा रही है ।
उन्होने कहा कि 500 पार कर जाए तो भी कोई ताज्जुब नहीं है । उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन ठगबंधन है, ऐसे ठगबंधन को जनता ने नकार दिया है, ऐसे लोग समय व्यतीत करें समय बर्बाद करें और कुछ नहीं है।
Apr 07 2024, 19:56